scorecardresearch
 

नवरात्रि के बीच बड़ी राहत... कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, दिल्ली से मुंबई तक घट गए दाम

तेल कंपनियों ने मंगलवार को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की घोषणा की. तत्काल प्रभाव से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कटौती की गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब एक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,762 रुपये प्रति सिलेंडर है.

Advertisement
X
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में तेल कंपनियों ने कटौती की. (File Photo)
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में तेल कंपनियों ने कटौती की. (File Photo)

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की घोषणा की. तत्काल प्रभाव से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कटौती की गई है. इससे फूड और कुकिंग बिजनेस वाले व्यवसायियों को राहत मिलेगी.राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब एक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,762 रुपये प्रति सिलेंडर है.

Advertisement

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती के बाद मुंबई में 19 किलोग्राम वाले एक सिलेंडर की कीमत  1,714.50 रुपये (पहले 1,755.50 रुपये), कोलकाता में 1,872 रुपये (पहले 1,913 रुपये) और चेन्नई में 1,924.50 रुपये (पहले 1,965.50 रुपये) हो गया है. बता दें कि क्रूड ऑयल की ग्लोबल प्राइस और अन्य बाजार कारकों के आधार पर भारत में भी ऑयल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को तेल और गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं.

यह भी पढ़ें: फ्लाईओवर से नीचे गिरा ऑयल टैंकर और लग गई आग, पालघर में भयानक हादसे का फुटेज वायरल

जबकि कमर्शियल एलपीजी की दरों में संशोधन हुआ है, घरों में खाना पकाने के लिए उपयोग होने वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें अपरिवर्तित बनी हुई हैं. पिछले महीने ही, 1 मार्च 2025 को तेल कंपनियों ने प्रमुख शहरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 6 रुपये की बढ़ोतरी की थी. यह बढ़ोतरी फरवरी में 7 रुपये की कटौती के बाद हुई थी, जो बाजार में चल रही अस्थिरता को दर्शाती है. कमर्शियल एलजीपी सिलेंडर की कीमतों में यह ताजा कटौती ईंधन की कीमतों में अस्थिरता के व्यापक पैटर्न का हिस्सा है, जो इंटरनेशनल एनर्जी मार्केट में बदलावों को दर्शाता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: चेहरे के लिए किसी वरदान से कम नहीं है ये सफेद चीज, दाग-धब्बे से लेकर एक्स्ट्रा ऑयल तक की छुट्टी

पिछले कुछ वर्षों में फूड और कुकिंग से जुड़े व्यवसायों को लागतों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी का सामना करना पड़ा है. मार्च 2023 में, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 352 रुपये की तेज उछाल देखी गई, जिससे रेस्टोरेंट और अन्य प्रतिष्ठानों के ऑपरेटिंग कॉस्ट प्रभावित हुए. इन उतार-चढ़ावों के बावजूद, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें कई महीनों से अपरिवर्तित बनी हुई हैं, जिससे आम जतना को थोड़ी राहत मिल रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement