scorecardresearch
 

घर में सो रही बुजुर्ग महिला पर आवारा कुत्ते ने किया हमला, ले ली जान

ओडिशा के बालासोर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. घर में सो रही बुजुर्ग महिला पर आवारा कुत्ते ने जानलेवा हमला कर दिया जिसमें उनकी मौत हो गई. महिला की आवाज सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पीट-पीट कर उस कुत्ते की भी जान ले ली. कुत्ते के हमले में महिला की मौत के बाद गांव के लोग काफी डरे हुए हैं.

Advertisement
X
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

ओडिशा के बालासोर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है जिसमें बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. 80 साल की बुजुर्ग महिला बसंती साहू पर एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया जिससे वो बुरी तरह घायल हो गईं और उनकी जान चली गई.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना जयारामपुर गांव के बोगराई ब्लॉक में हुई है. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि जब महिला अपने घर में सो रही थी, तभी कुत्ता अचानक घर में घुस आया और उस पर हमला कर दिया.

आवारा कुत्ते के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत

जानकारी के अनुसार, घटना के समय बसंती साहू घर में अकेली थीं. उनका परिवार गांव के एक कार्यक्रम में शामिल होने गया हुआ था. इसी का फायदा उठाकर कुत्ता घर में घुसा और उन पर बुरी तरह से हमला कर दिया. कुत्ते ने बुजुर्ग महिला को कई बार काटा जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

गुस्साए लोगों ने ले ली कुत्ते की जान

कुत्ते के हमले के बाद महिला की चीखें सुनकर आसपास के पड़ोसी तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़े लेकिन जब तक वो वहां पहुंचे, तब तक महिला की मृत्यु हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने उस कुत्ते को मौके पर ही पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने बताया कि कुत्ते के इस जानलेवा हमले में महिला की मौत के बाद से इलाके के लोगों में काफी डर और रोष है.

Advertisement

बेहद डरे हुए हैं ग्रामीण

इस घटना ने गांव के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है. गांव के लोग इस हादसे के बाद भयभीत हैं और मांग कर रहे हैं कि आवारा कुत्तों को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. ग्रामीणों का कहना है कि आवारा कुत्तों की समस्या गांवों में बढ़ती जा रही है, और प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement