scorecardresearch
 

'माइक का कंट्रोल आसन के पास नहीं होता', म्यूट करने के आरोपों पर बोले स्पीकर बिरला

राहुल गांधी ने बीते शुक्रवार को सदन की कार्यवाही के दौरान स्पीकर से दो मिनट टाइम मांगा. इस पर स्पीकर ने कहा कि आप दो मिनट नहीं, जितना आपकी पार्टी का समय है आप पूरा ले सकते हैं. आप डिटेल में बोलना. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप प्रतिपक्ष के नेता हैं, संसदीय मर्यादाओं का पालन कीजिए.

Advertisement
X
ओम बिरला
ओम बिरला

संसद की कार्यवाही के छठे दिन सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी है. ऐसे में सदन में माइक बंद किए जाने के आरोपों पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सख्त नाराजगी जताई. 

Advertisement

उन्होंने दो टूक कहा कि एक विषय मेरे लिए गंभीर चिंता का विषय है. कई सदस्य सदन से बाहर ये आरोप लगाते हैं कि सदन के स्पीकर, पीठासीन अधिकारी या आसन पर बैठे व्यक्ति माइक बंद कर देते हैं. आपको कई साल हो गए, आपका अनुभव ज्यादा है, आप मुझसे वरिष्ठ हैं, आप पुराने और नए दोनों संसद में रह चुके हैं. आसन की अपनी एक व्यवस्था रहती है, जिसका नाम पुकारा जाता है, वह अपनी बात कहता है. आसन की व्यवस्था के अनुसार माइक का कंट्रोल चलता है.

बिरला ने कहा कि माइक का कंट्रोल या रिमोट कभी भी आसन पर बैठे व्यक्ति के पास नहीं रहता. आसन पर आप भी बैठते हैं, सभी दल के व्यक्ति बैठते हैं और सभी दल के सदस्य इसी तरह से सदन चलाते हैं. चाहे किसी भी दल का सदस्य हो. ये आसन की मर्यादा रही है इसलिए मेरा सभी सदस्यों से आग्रह है कि कोई भी दल आकर इस आसन पर बैठे, आप इस तरह का आक्षेप नहीं लगाएंगे. संविधान की मर्यादा के अनुसार रहेंगे. माननीय के. सुरेश जी भी बैठते हैं. आप बताइए, कंट्रोल है क्या. नहीं है ना, फिर बोलो नहीं है. सुरेश जी ने कहा कि नहीं है कंट्रोल. क्या आप सुरेश जी की बात नहीं मानते हैं?

Advertisement

राहुल गांधी ने लगाया था माइक बंद करने का आरोप

राहुल गांधी ने बीते शुक्रवार को सदन की कार्यवाही के दौरान स्पीकर से दो मिनट टाइम मांगा. इस पर स्पीकर ने कहा कि आप दो मिनट नहीं, जितना आपकी पार्टी का समय है आप पूरा ले सकते हैं. आप डिटेल में बोलना. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप प्रतिपक्ष के नेता हैं, संसदीय मर्यादाओं का पालन कीजिए.

इसके बाद राहुल गांधी ने कुछ कहा, जिस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मैं माइक बंद नहीं करता हूं, यहां कोई बटन नहीं है. वहीं कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि सदन में राहुल गांधी का माइक बंद कर दिया गया.

उन्होंने कहा था कि पेपर लीक से नौजवानों का भविष्य खराब हो रहा है. नीट परीक्षा में भी पेपर लीक हो जाता है और सरकार कुछ करती नहीं है. आज सदन में राहुल गांधी का माइक बंद कर दिया था इन लोगों ने.

Live TV

Advertisement
Advertisement