Karnataka Hijab controversy: कर्नाटक में हिजाब का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इसे लेकर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने PM मोदी पर निशाना साधा है. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने भी आरोप लगाया कि देश में मुसलमानों के लिए नफरत अब "सामान्य" हो गई है. साथ ही कहा कि कर्नाटक में 'हिजाब' के विरोध के रूप में यह बढ़ती जा रही है.
AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि PM मोदी दो बार संसद में बोल चुके हैं. लेकिन उन्होंने कर्नाटक की स्थिति के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला है. उनकी चुप्पी क्या जाहिर कर रही है. क्या यही है उनका बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान.
@pmo The PM has spoken twice since in Parliament but, amidst his political tirade, could not find a word to speak about the situation in Karnataka. What does his silence tell us? Is this his Beti bachao, beti padhao?
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 8, 2022
वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम अब ऐसे राष्ट्र नहीं हैं, जो अपनी विविधता का जश्न मनाता हो. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ऐसे लोगों को दंडित किया जाए. साथ ही आरोप लगाया कि देश में मुसलमानों के लिए नफरत "सामान्य" हो गई है.
उन्होंने कर्नाटक से आए वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये पुरुष कितने बहादुर हैं कि एक अकेली युवती को निशाना बना रहे हैं. बता दें कि कर्नाटक के एक कॉलेज का वीडियो सामने आया है. जहां मुस्कान नाम की लड़की हिजाब पहने कॉलेज में आती है. तभी भीड़ लड़की की ओर बढ़ती है. लड़की के सामने कुछ लोग 'जय श्री राम' के नारे लगाते हैं, तो लड़की भी 'अल्लाहू अकबर' के नारे लगाकर जवाब देती है.