scorecardresearch
 

जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं पंजाब CM, मैं देवर बनूंगा, मान की शादी पर बोले राघव चड्डा

AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने कहा कि हम सबके लिए एक बहुत बड़ा दिन है. मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने जीवन का नया चैप्टर शुरू कर रहे हैं. एक छोटा-सा फंक्शन हो रहा है. छोटी-सी रस्म अदा की जाएगी.

Advertisement
X
CM भगवंत मान और डॉ. गुरप्रीत कौर की शादी में सिर्फ परिवार वाले शामिल होंगे. (फोटो- इंस्टाग्राम)
CM भगवंत मान और डॉ. गुरप्रीत कौर की शादी में सिर्फ परिवार वाले शामिल होंगे. (फोटो- इंस्टाग्राम)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भगवंत मान की गुरुवार को चंडीगढ़ में शादी
  • डॉ. गुरप्रीत कौर से होगी CM मान की शादी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर तीन महीने के अंदर दूसरी बार खुशियों ने दस्तक दी है. खुद सीएम मान गुरुवार को चंडीगढ़ में शादी करने जा रहे हैं. ये शादी मान के सरकारी बंगले में होगी. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल परिवार समेत शामिल होने आ रहे हैं. मान की शादी को लेकर AAP नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने खुशी जताई है.

Advertisement

राघव चड्डा ने कहा कि हम सबके लिए एक बहुत बड़ा दिन है. मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने जीवन का नया चैप्टर शुरू कर रहे हैं. एक छोटा-सा फंक्शन हो रहा है. छोटी-सी रस्म अदा की जाएगी. इसमें अरविंद केजरीवाल सपरिवार शामिल होंगे. राघव ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री की होने वाली धर्मपत्नी पेशे से डॉक्टर हैं और मैं उनका देवर बनने जा रहा हूं.

गुरप्रीत कौर

आनंद कारज के तहत शादी संपन्न होगी

चड्डा ने ये भी बताया कि मान की शादी सिख परंपराओं के मुताबिक होगी. आनंद कारज के तहत शादी संपन्न होगी. बता दें कि मुख्यमंत्री मान की शादी करीब 12 बजे से पहले सरकारी निवास पर ही होगी. शादी में सिर्फ घर-परिवार और निजी संबंधी ही शामिल होंगे.

गुरप्रीत का निक नेम गोपी

भगवंत मान की होने वाली पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर (32 साल) का निक नेम गोपी है. गुरप्रीत पेहवा कस्बे की रहने वाली हैं. उनके परिवार वाले फिलहाल एक हफ्ते से चंडीगढ़ में हैं. भगवंत मान (48 साल) की ये दूसरी शादी है.

Advertisement

गुरप्रीत कौर

पहली पत्नी रहती हैं अमेरिका में

बता दें कि 6 साल पहले मान की पहली पत्नी इंदरप्रीत से तलाक हुआ था. पहली पत्नी के साथ दोनों बच्चे (बेटा-बेटी) अमेरिका में रहते हैं. तीन महीने पहले मान के सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में दोनों बच्चे आए थे. मां की ख़्वाहिश थी कि मुख्यमंत्री भगवंत मान अपना घर बसाएं. बताते हैं कि मान की मां और बहन ने खुद लड़की को पसंद किया है.

डॉ. गुरप्रीत कौर

Advertisement
Advertisement