scorecardresearch
 

भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किए गए चीनी और नेपाली नागरिक, अवैध दस्तावेज बरामद

तीनों नेपाली नंबर वाली एक निजी कार से भारत में दाखिल हुए. एसएसबी जवानों द्वारा पूछताछ के दौरान चीनी नागरिक ने फर्जी नेपाली पासपोर्ट दिखाया. जवानों ने शक होने पर तीनों को हिरासत में लिया और उनकी तलाशी ली तो चीनी नागरिक के पास से चीनी पासपोर्ट बरामद हुआ, फिर एसएसबी ने उन्हें खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया.

Advertisement
X
भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किए गए तीन लोग (Screengrab).
भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किए गए तीन लोग (Screengrab).

नेपाल से भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में एक चीनी नागरिक और दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार की रात एसएसबी जवानों ने तीनों को भारत-नेपाल सीमा खोरीबारी से हिरासत में लिया. बाद में उन्होंने उन्हें खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

चीनी नागरिक की पहचान ली जियाओकांग (54 वर्ष) के रूप में हुई है. वह चीन के ज़ियांगज़ी से हैं. दोनों नेपालियों की पहचान संजीव सुवाल (34 वर्ष) और चित्रा गुप्ता अधिकारी (30 वर्ष) के रूप में हुई है, ये दोनों नेपाल के रहने वाले हैं.

नेपाली नंबर कार में थे सवार

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तीनों नेपाली नंबर वाली एक निजी कार से भारत में दाखिल हुए. एसएसबी जवानों द्वारा पूछताछ के दौरान चीनी नागरिक ने फर्जी नेपाली पासपोर्ट दिखाया. जवानों ने शक होने पर तीनों को हिरासत में लिया और उनकी तलाशी ली तो चीनी नागरिक के पास से चीनी पासपोर्ट बरामद हुआ, फिर एसएसबी ने उन्हें खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया.

कई पहचान पत्र बरामद

चीनी नागरिक के पास से एक नेपाली वीजा, कई चीनी पहचान पत्र और दस्तावेज बरामद हुए हैं. दोनों नेपाली नागरिकों में से एक दुभाषिया है और दूसरा ड्राइवर है. पुलिस को पता चला कि चीनी नागरिक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है. शुक्रवार को जब उन्हें सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया तो न्यायाधीश ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी और उन्हें 14 दिनों की जेल हिरासत में भेजने का आदेश दिया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement