scorecardresearch
 

एक देश-एक चुनाव को लेकर बनी कमेटी की दूसरी बैठक आज, शेयर किया जाएगा रोडमैप

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक देश-एक चुनाव पर बनी स्पेशल कमेटी की आज दूसरी बैठक होगी. इस बैठक में विधि आयोग रोडमैप शेयर करेगा कि अगर इसको लागू करते हैं तो संविधान में कौन-कौन से बदलाव करने पड़ेंगे.

Advertisement
X
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी की दूसरी बैठक आज होगी (फाइल फोटो)
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी की दूसरी बैठक आज होगी (फाइल फोटो)

देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक देश-एक चुनाव पर बनी स्पेशल कमेटी की आज दूसरी बैठक होगी. यह बैठक नई दिल्ली में होगी. इस महत्वपूर्ण बैठक में देश के 22वें विधि आयोग की रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी.  

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, इसमें विधि आयोग एक राष्ट्र-एक चुनाव का रोडमैप पेश करेगा यानी संसद से किए जाने वाले संविधान संशोधन और इसके बाद पारित होने वाले विधेयकों पर चर्चा होगी. इसके बाद निर्वाचन आयोग की गतिविधि और कार्यवाही के साथ आवश्यक बुनियादी इंतजाम और लॉजिस्टिक्स का नंबर आएगा.  

तीन बार बन चुकी हैं 'एक देश-एक चुनाव' के लिए कमेटियां, जानिए इसे लागू होने की राह में क्या हैं बाधाएं

यह कमेटी विधि आयोग से कुछ महत्वपूर्ण तकनीकी और कानूनी अड़चनों को दूर करने के उपायों पर बातचीत करेगी. इससे पहले 23 सितंबर को कमेटी की बैठक हुई थी. उस बैठक में इस पेचीदा लेकिन अहम विषय और व्यवस्था पर अलग-अलग राजनीतिक दलों के विचार जानने की कोशिश की गई थी.  

कमेटी ने राजनीतिक दलों को दिया था विकल्प  

इस कमेटी ने राजनीतिक दलों को अगले तीन महीनों में अपने विचार लिखित रूप से देने का विकल्प दिया था. विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिस ऋतुराज अवस्थी ने कहा था कि देश में लोकसभा और विधानसभाओं, स्थानीय निकायों और पंचायत तक के चुनाव एक साथ कराने के लिए सरकार को संविधान में कई अहम बदलाव करने होंगे.  

Advertisement

इस कमेटी में और कौन-कौन शामिल? 

सरकार की ओर से बनाई गई 7 सदस्यीय कमेटी के चेयरमैन पूर्व राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं. कमेटी के अन्‍य सदस्‍यों में गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद भी शामिल हैं. इनके अलावा 15वें वित्त आयोग के पूर्व चेयरमैन एनके सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव और संविधान विशेषज्ञ डॉ सुभाष कश्‍यप, सीनियर एडवोकेट हरीश साल्‍वे और पूर्व चीफ विजिलेंस कमिश्‍नर संजय कोठारी हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement