कोरोना संकट के बीच भारतीय वायुसेना विदेशों से अबतक 14 ऑक्सीजन टैंकर भारत ला चुकी है. भारतीय वायुसेना की इस मदद के बाद अब इंडियन नेवी भी मदद के लिए तैयार है.
नेवी भी विदेश से ऑक्सीजन कंटेनर और कोविड संबंधी अन्य राहत सामाग्री भारत लाने के लिए तैयार है. देश के अस्पतालों में कंटेनर की कमी के चलते ऑक्सीजन सप्लाई की किल्लत के बीच भारतीय वायुसेना ने विदेशी मुल्कों से 14 कंटेनर एयरलिफ्ट किया है. इनमें चार-चार टैंकर सिंगापुर, बैंकॉक और 6 केंटनर दुबई से लाए गए हैं.
भारतीय नौसेना की जहाजों को विदेशों से ऑक्सीजन टैंकर लाने के लिए स्टैंड बाय मोड पर रखा गया है. गल्फ और साउथ ईस्ट एशियन देशों के करीब भारी क्षमता वाली जहाजों को ऐसे अभियान के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है. नेवी सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी.
इंडियन नेवी से कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन सप्लाई के लिए तैयार रहे. संकट की इस घड़ी में ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए. नौसेना लक्षद्वीप के द्वीपों के लिए कोविड राहत सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है. लक्षद्वीप भारत के लिए खास रणनीतिक महत्व रखता है. इन जहाजों में ज्यादा कंटेनर को ले जाने की क्षमता है. इससे भारतीय वायुसेना के प्रयासों को और बल मिलेगा.
26 अप्रैल को सी17 एयरक्राफ्ट ने 6 खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर दुबई से बंगाल के पानागढ़ पहुंचाया था. 27 अप्रैल की सुबह को अन्य सी17 एयरक्राफ्ट ने बैंकॉक से 4 खाली कंटेनर पानागढ़ पहुंचाया था. 27 अप्रैल को ही एक अन्य सी17 एयरक्राफ्ट ने और कंटेनर के लाने के लिए दुबई के लिए उड़ान भरी.
भारत में 26 अप्रैल को भारतीय वायुसेना ने एक ऑक्सीजन कंटेनर बड़ौदा से रांची पहुंचाया था, दो कंटेनर पुणे से जामनगर, दो भोपाल से जामनगर, तीन जयपुर से जामनगर, तीन कंटेनर इंदौर और भोपाल से जाम नगर और एक हिंडन से पानगढ़ पहुंचाया था.