scorecardresearch
 

EVM की साख पर फिर उठे सवाल, बैलेट पेपर से चुनाव की मांग पर अड़ा विपक्ष

एक बार फिर ईवीएम की निष्पक्षता पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत तक INDIA ब्लॉक के कई नेता ईवीएम की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे हैं.

Advertisement
X
INDIA Bloc
INDIA Bloc

महाराष्ट्र चुनाव के बाद एक बार फिर विपक्षी पार्टियों ने EVM पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत तक INDIA ब्लॉक के कई नेता ईवीएम की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि, विपक्ष के सवालों पर बीजेपी नेताओं का भी बयान आया है. भाजपा नेताओं का कहना है कि जब लोकसभा चुनाव में अच्छी खासी सीटों पर जीत हुई थी, तब ईवीएम की याद नहीं आई थी.

Advertisement

> कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,'हमको EVM से चुनाव नहीं चाहिए. हमें बैलेट पेपर से चुनाव चाहिए. हमने जैसे 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाली थी. वैसे ही बैलेट पेपर से चुनाव के लिए एक देशव्यापी अभियान चलाएंगे. राहुल गांधी के नेतृत्व में बैलेट पेपर यात्रा निकालेंगे. ईवीएम को मोदी और शाह के घर पर भेज दो. हमें तो बस बैलेट पेपर दे दो. उस समय पता चलेगा बीजेपी को कि उनकी हालत क्या है.

> शिवसेना UBT सांसद संजय राउत ने कहा,'ईवीएम पर जनता भी सवाल उठा रही है. हम तो चाहते हैं कि बैलेट पेपर से चुनाव हो. ईवीएम एक फ्रॉड है. अगर ईवीएम नहीं होगी तो BJP को देश में 25 सीटें भी नहीं मिलेंगी. हम बैलेट पेपर के चुनाव को ही मान्य मानेंगे.

> जनता दल यूनाइटेड से सांसद संजय झा ने कहा,'पहले बैलेट में लूट होती थी. ईवीएम सही है. जब जीत जाते हैं तो कुछ बोलते नहीं हैं, लेकिन विपक्ष वाले हार जाते हैं तो बस बौखला जाते हैं. बैलेट से कभी चुनाव नहीं होना चाहिए.'

Advertisement

> कांग्रेस के पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा,'ईवीएम पर जनता शक करती है. रोज ये मुद्दा गंभीर होता जा रहा है. चुनाव आयोग की प्रतिष्ठता में शक पैदा हुआ है. अमेरिका में भी चुनाव हुए, वहां बैलेट पेपर के जरिए मतदान हुआ.'

> एनसीपी (शरद पवार) से विधायक रोहित पवार ने कहा,'हमारे उम्मीदवारों ने कहा कि हम लोगों के बीच गए थे. आंकड़ों में हम आगे भी थे. कुछ ऐसे गांव हैं, जहां हम पीछे हो ही नहीं सकते. हम चाहते हैं कि EC हमारे कहे मुताबिक कोई भी मशीन सामने लाए. हम चार दिन उसकी जांच करेंगे. हमें अपना संदेह दूर करना है.'

> शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा,'ईवीएम पर प्रश्न तो उठता है. ये व्यापक चर्चा का विषय है. शंका को मिटाना चाहिए. यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है.'

> एनसीपी (शरद पवार) के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा,'ईवीएम के खिलाफ लड़ना पड़ेगा. मैं जीत गया फिर भी कह रहा हूं कि EVM के खिलाफ लड़ना होगा. वरना देश रूस के रास्ते पर जा रहा है. हम देश को रूस नहीं बनने देंगे. सभी उम्मीदवारों ने EVM के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है.'

> उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा,'विपक्ष को देखना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम को लेकर क्या कहा है. उन्हें संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाना बंद करना चाहिए.

Advertisement

> महाराष्ट्र BJP चीफ चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा,'महाराष्ट्र में 5 महीने पहले लोकसभा चुनाव के दौरान महाविकास अघाड़ी के 31 सांसद चुने गए थे, क्या उस समय ईवीएम ठीक से काम कर रही थी. नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में उनका उम्मीदवार जीत गया है, क्या वहां ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं थी? ईवीएम को दोष देने के बजाय उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए.'

Live TV

Advertisement
Advertisement