पटना में मंगलवार को विपक्ष की वो महाबैठक हुई, जिसका इंतजार तमाम दलों को पिछले कई दिनों से था. इस बैठक के बाद तय हुआ कि इसका अगला चरण 10 या 12 जुलाई को शिमला में होगा. तमाम विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में यह तय हुआ कि शिमला में होने वाली अगली बैठक में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाएगा.
इस बैठक के बाद सभी दलों ने एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हुए. यहां तक कि सीताराम येचुरी ने भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन नीतीश ने उन्हें रोक लिया था.
'साथ लड़ेंगे लोकसभा चुनाव'
इस बैठक के बाद जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा, 'सभी दलों ने आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ने का फैसला किया है. इस मुद्दे को लेकर अगली बैठक जुलाई में होगी.'
इस अवसर पर आगे के एजेंडे पर प्रकाश डालते हुए एआईसीसी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'हम एक साथ चुनाव लड़ने के लिए सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं. अगली बैठक शिमला में होगी.' इस अवसर पर अपने विचार-विमर्श के दौरान राहुल गांधी ने विपक्ष की एकजुटता की कोशिश में लचीलेपन के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, 'हमारे बीच मतभेद हैं लेकिन हमने साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है क्योंकि यह विचारों और आदर्शों की लड़ाई है.'
राहुल को दी शादी की सलाह
इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बिहार की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत को रेखांकित किया और कहा, 'पटना से शुरू होने वाला कोई भी आंदोलन एक सार्वजनिक आंदोलन में बदल जाता है.' इसके बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वह अब फिट हैं और अब सुनिश्चित करें कि पीएम मोदी भी फिट हो जाएं. उन्होंने कहा, 'मैं लंबे समय बाद अपने पुराने दोस्तों से मिला और अब हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.' अपने संबोधन के दौरान मजाकिया अंदाज में उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी कि उन्हें सैलून जाना चाहिए और अपनी शादी के लिए तैयार होना चाहिए. यहां तक कि सोनिया जी भी चाहती हैं कि वह जल्द ही शादी कर लें.
लालू ने पीएम मोदी पर बोला हमला
अमेरिका यात्रा के लिए पीएम मोदी पर हमला करते हुए लालू ने कहा, 'गोधरा दंगों के बाद अमेरिका ने अपने देश में मोदी पर प्रतिबंध लगा दिया था. कर्नाटक में बीजेपी हनुमान के नाम पर चुनाव में उतरी लेकिन हनुमान जी ने बीजेपी को हरा दिया.'