scorecardresearch
 

IAS टीना डाबी को शादी के बाद मिली बड़ी जिम्मेदारी, जैसलमेर कलेक्टर बनाई गईं

टीना डाबी ने 20 अप्रैल को आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ दूसरी शादी की है. प्रदीप इस समय राजस्थान पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर हैं. जबकि टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त सचिव वित्त (कर) के पद पर तैनात थीं.

Advertisement
X
शादी के बाद टीना डाबी सोशल मीडिया पर फिर से एक्टिव हो गई हैं.
शादी के बाद टीना डाबी सोशल मीडिया पर फिर से एक्टिव हो गई हैं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीना की 3 महीने पहले ही हुई है शादी
  • पति प्रदीप गवांडे आईएएस अधिकारी हैं

साल 2016 में यूपीएससी टॉपर रहीं टीना डाबी इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ शादी की है. अब सरकार ने आईएएस टीना डाबी को बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हें बॉर्डर इलाके के जिले जैसलमेर का कलेक्टर बनाया गया है. टीना जल्द ही कलेक्टर का कार्यभार संभालेंगी.

Advertisement

बता दें कि टीना डाबी ने 20 अप्रैल को आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ दूसरी शादी की है. प्रदीप का भी तबादला हुआ है. उन्हें खनिज निगम का MD बनाया गया है. अभी प्रदीप राजस्थान के उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त शासन सचिव के पद पर थे. जबकि टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त सचिव वित्त (कर) के पद पर तैनात थीं. टीना ने हाल ही में अपनी शादी का एल्बम शेयर किया है. इसमें वे आईएएस पति प्रदीप के साथ गोवा में घूमते हुए नजर आ रही हैं. 

टीना ने साल 2018 में पहली शादी की थी

इससे पहले टीना ने 7 अप्रैल 2018 में पहली शादी अतहर आमिर के साथ की थी. अतहर 2016 बैच के ही यूपीएससी सेकंड टॉपर थे. साल 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया था. अब खबर है कि अतहर भी दूसरी शादी करने जा रहे हैं.

Advertisement

राजस्थान में 25 से ज्यादा आईएएस अधिकारियों के तबादले

राजस्थान में सोमवार को छह जिला कलेक्टरों समेत 29 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसके अलावा, चार आईएएस अधिकारियों को कुछ अन्य पदों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड की एमडी वीणा प्रधान को विभागीय जांच आयुक्त बनाया गया है. जबकि गृह सचिव कैलाश चंद मीणा को जोधपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है. 

कार्मिक विभाग की सूची के अनुसार, बूंदी, अलवर और जैसलमेर में भी कलेक्टर बदले गए हैं. राज्य सरकार ने एक आरएएस (राजस्थान प्रशासन सेवा) अधिकारी को भी हटा दिया है और उन्हें एपीओ (पोस्टिंग ऑर्डर की प्रतीक्षा) के तहत रखा है. अधिकारी नारायण सिंह चरण सिरोही में जिला परिषद के सीईओ के पद पर तैनात थे. 

 

Advertisement
Advertisement