केरल (Kerala) के अनक्कल्लू क्षेत्र में मंगलवार की रात अचानक धमाके जैसी आवाजें सुनाई दीं और भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. इसके बाद 280 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है.
एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि धमाके जैसी आवाजों को सुनने के बाद वहां के स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. एहतियात के तौर पर इन्हें एक स्कूल में अस्थायी रूप से शिफ्ट किया गया है.
पुलिस का कहना है कि गांव के 85 परिवारों के 287 लोगों को देर रात सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. धमाके जैसी पहली आवाज रात 9:15 बजे सुनाई दी, उसके बाद 10:15 और 10:45 बजे दो और धमाके जैसी आवाजें सुनाई दीं. ये आवाजें एक-दो किलोमीटर के दायरे में सुनी गईं, जिससे ग्रामीणों में डर और घबराहट फैल गई.
यह भी पढ़ें: जहां कभी नहीं आया भूकंप वहां कैसे हिली धरती? ईरान ने बना लिए वो 3 परमाणु बम तो मचेगी तबाही!
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस, राजस्व अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से इन परिवारों को रात में पास के एक स्कूल में शिफ्ट किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण बुधवार की सुबह धीरे-धीरे अपने घरों की ओर लौटने लगे.
अब तक धमाके जैसी इन आवाजों और भूकंप के झटकों का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्रशासनिक अधिकारियों ने इस पर जांच का आदेश दिया है और लोगों से सतर्क रहने को कहा है. इस घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है.