scorecardresearch
 

केरल में एक ही दिन में कोरोना के 50,812 नए केस सामने आए, एक लाख सैंपल की हुई थी जांच, 8 की मौत

केरल में शनिवार को कोरोना के 50,812 नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 1,10,970 सैंपल की जांच की गई थी. 

Advertisement
X
एक दिन में कोरोना के 50 हज़ार से भी ज़्यादा मामले सामने आए
एक दिन में कोरोना के 50 हज़ार से भी ज़्यादा मामले सामने आए
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 402 स्वास्थ्यकर्मी भी कोविड पॉज़िटिव पाए गए
  • राज्य में कुल मौतों की संख्या 53,191 पहुंची

केरल में शनिवार को कोरोना के 50,812 नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 1,10,970 सैंपल की जांच की गई थी. एर्नाकुलम जिले में हर दिन सामने आने वाले मामलों की संख्या 11,103 पहुंच गई है.

Advertisement

केरल में कोरोना ने स्वास्थकर्मियों को भी अपना निशाना बनाया है. शनिवार को 402 स्वास्थ्यकर्मी भी कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं.

तिरुवनंतपुरम जिले से सबसे ज़्यादा 6647 मामले सामने आए हैं. कोझीकोड  से 4490, कोट्टायम से 4123, त्रिशूर से 3822, कोल्लम से 3747, मलप्पुरम से 2996, पलक्कड़ से 2748, कन्नूर से 2252, अलाप्पुझा से 2213, पठानमथिट्टा से 2176, इडुक्की से 1936, वायनाड से 1593 और कासरगोड से 966 मामले सामने आए हैं. 

केरल में कोविड के 3,36,202 मामलों में से, इस समय केवल 3.4 प्रतिशत मरीज़ ही अस्पताल में भर्ती हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से 8 मौतें हुई हैं. इसके अलावा, 86 मौत के मामले और जोड़े गए हैं, जो दस्तावेजों की कमी के कारण देर से रिपोर्बट किए गए थे. इसके साथ ही, 311 मौत के मामले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जोड़े गए हैं. अब राज्य में कुल मौतों की संख्या 53,191 पहुंच गई है.

Advertisement

पिछले सप्ताह की तुलना में, रिपोर्ट किए जा रहे मामलों की संख्या में लगभग 1,19,062 की वृद्धि देखी गई है. मामलों में वृद्धि की दर अभी 57 प्रतिशत है.

रविवार को सख्ती बढ़ाई जाएगी

केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते, रविवार को सख्ती बढ़ा दी जाएगी. राज्य में यह प्रतिबंध लॉकडाउन की तर्ज पर रहेंगे. राज्य सरकार ने पहले ही दो रविवार, लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाने की घोषणा की थी.

रविवार की पाबंदियों में, केवल दूध, अखबार, मछली, मांस, फल और सब्जियां और अन्य ज़रूरी सामान बेचने वाली दुकानों को ही खुले रहने की अनुमति है. मेडिकल स्टोर भी खुल रहेंगे. पूर्व निर्धारित परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं होगा. 

केवल आपातकालीन यात्रा की अनुमति है. तत्काल परिवहन की आवश्यकता वाले लोगों की सहायता के लिए लंबी दूरी की यात्रा वाली बसें उपलब्ध होंगी.

 

Advertisement
Advertisement