AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार लोकसभा में खुद पर हुए हमले के बारे में बताया. उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि जिन लोगों ने यह कट्टरता दिखाई है, और उनपर हमला किया है उनपर यूएपीए (UAPA) क्यों नहीं लगाया जाता?
हमलावरों पर यूएपीए क्यों नहीं लगाया जाता?
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनपर चार राउंड गोलियां चलाई गईं. ये लोग कैसे कट्टर हुए. आखिर ये कौन लोग हैं जो गोली पर भरोसा करते हैं, बैलेट पर नहीं करते. वे अंबेडकर के बनाएं संविधान के खिलाफ हैं.
उन्होंने कहा कि इंटरनल सिक्यूरिटी डिपार्टमेंट में तमाम मजहबों के लोगों का सेल बनाया जाना चाहिए. ये कट्टर हो गए है ंतो इससे सांप्रदायिकता बढ़ेगी. जो गलती एनडीए 1 ने की थी आप भी वही गलती कर रहे हैं. इससे देश की शालीनियत को खतरा होगा और देश को नुकसान होगा, सरकार को नुकसान होगा. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि सोशल मीडिया पर अगर कोई कुछ गलत कहता है तो उसपर यूएपीए लगता है.जिन लोगों ने ये कट्टरता दिखाई है, इनपर यूएपीए क्यों नहीं लगाया जाता.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'भारत की दौलत मोहब्बत है. हरिद्वार, रायपुर, इलाहाबाद में मेरे बारे में बहुत कुछ कहा गया. मैं मौत से नहीं डरता. एक दिन तो सबको जाना है.'
ओबीसी का कहना है कि मैंने 6 फीट नजदीक से गोलियां देखी हैं, अगर मैं संसद में अपनी बात नहीं रखूंगा तो कहां रखूंगा.
नहीं चाहिए जेड स्क्योरिटी !
ओवैसी ने कहा कि मैं मौत से डरने वाला नहीं हूं, मैं इस वतन में पैदा हुआ, मुझे सुरक्षा बिल्कुल नहीं चाहिए. मैं घुटन के साथ जिंदा नहीं रहना चाहता हूं. आजाद जिंदगी व्यतीत करना चाहता हूं. मुझे गोली लगती है, तो मुझे कबूल है. लेकिन मैं घुटन की जिंदगी नहीं जीना चाहता. गरीब बचेंगे, तो मैं बचा लूंगा ओवैसी की जान उस वक्त बचेगी, जब गरीब की जान बचेगी. मुझे ए कैटेगरी का शहरी बनाइए , जेड कैटेगरी की सुरक्षा नहीं चाहिए. आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को लोकसभा में इसपर बयान देंगे.
सरकार की सुरक्षा नहीं चाहिए !
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वह गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर, बुलेट प्रूफ गाड़ी की मांग करेंगे कि दिल्ली में मुझे एक बुलेट प्रूफ गाड़ी दीजिए. उन्होंने यह भी कहा कि वह सावधानी बरतेंगे, साथ ही अपनी सुरक्षा के लिए एक हथियार भी रखना चाहेंगे. हथियार रखने की भी इजाज़त लेंगे. लेकिन सरकार की सुरक्षा नहीं लेंगे.
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी यूपी चुनाव प्रचार के लिए आए थे. गुरुवार को उनके काफिले पर हापुड़ टोल प्लाजा पर हमला हुआ था. हमला करने वाले दो आरोपियों को यूपी पुलिस ने गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें आरोपी नजर आ रहे हैं. दोनों आरोपियों को शुक्रवार कोर्ट में पेश किया गया, जहां दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.