scorecardresearch
 

ऑक्सीजन की किल्लत के बीच IAF का ऑपरेशन, टैंकर्स को सिंगापुर से एयरलिफ्ट कर ला रहा C-17 विमान

एक तरफ सेना ने देश के अंदर एक से दूसरी जगह ऑक्सीजन पहुंचाने के काम में मोर्चा संभाल लिया है तो वहीं दूसरी तरफ विदेशों से ऑक्सीजन टैंकर लाने का काम भी शुरू हो गया है.

Advertisement
X
सिंगापुर से चार टैंकर एयरलिफ्ट कर ला रही भारतीय वायु सेना
सिंगापुर से चार टैंकर एयरलिफ्ट कर ला रही भारतीय वायु सेना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिंगापुर से पन्नागढ़ एयर बेस लाए जाएंगे 4 टैंकर
  • खाली टैंकर लेकर पुणे से जामनगर पहुंचा विमान

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने कोहराम पैदा कर दिया है. ऑक्सीजन के लिए मची हायतौबा के बीच अब सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. भारतीय वायु सेना के मालवाहक विमान सी-17 विमान ने हिंडन एयर बेस से पुणे एयर बेस के लिए सुबह 8 बजे उड़ान भरी और वहां से ऑक्सीजन के दो खाली कंटेनर ट्रक लोड कर गुजरात के जामनगर एयर बेस पहुंचे.

Advertisement

हिंडन एयर बेस से आज यानी 24 अप्रैल को सुबह 8 बजे उड़ान भरने वाले सी-17 जेट सुबह 10 बजे पुणे पहुंची. पुणे में सी-17 जेट पर ऑक्सीजन के दो खाली टैंकर लोड किए गए. इसके बाद यह जेट दोपहर 1.30 बजे गुजरात के जामनगर पहुंचा. एक तरफ सेना ने देश के अंदर एक से दूसरी जगह ऑक्सीजन पहुंचाने के काम में मोर्चा संभाल लिया है तो वहीं दूसरी तरफ विदेशों से ऑक्सीजन टैंकर लाने का काम भी शुरू हो गया है.

भारतीय वायु सेना ने विदेश से ऑक्सीजन टैंकर लाने का ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है. वायु सेना सिंगापुर से चार ऑक्सीजन टैंकर एयर लिफ्ट कर ला रही है. जानकारी के मुताबिक, हिंडन एयर बेस से ही रात 2 बजे वायु सेना के सी-17 विमान ने सिंगापुर के लिए उड़ान भरी है. ये विमान सुबह 7.45 बजे सिंगापुर पहुंचे.

Advertisement

सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे से 4 खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनरों को लोड करने के बाद, यह सिंगापुर से भारत के लिए रवाना हो गया. कंटेनर पनागर एयरबेस पर उतारे जाएंगे. 

वायु सेना के मुताबिक सिंगापुर से टैंकर लेकर आ रहा सी-17 विमान पन्नागढ़ के अर्जन सिंह एयर बेस पर लैंड करेगा. भारतीय वायु सेना का एक विमान टैंकर लाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात भी रवाना किया जाएगा. इसके अलावा जर्मनी से भी 23 मोबाइल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स एयरलिफ्ट किए जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement