scorecardresearch
 

चिदंबरम का तंज- क्या मैसेंजर ऑफ गॉड बनकर जवाब देंगी वित्त मंत्री?

चिदंबरम ने निर्मला सीतारमण पर पलटवार करते हुए कहा है कि महामारी से पहले वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के दौरान अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन की व्याख्या कैसे करेंगे?

Advertisement
X
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (फाइल फोटो)
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूछा- कैसे करेंगे अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन की व्याख्या
  • जीएसटी मुआवजे पर सरकार के विकल्प अस्वीकार्य
  • मुआवजे पर सरकार के विकल्प कानून का उल्लंघन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस की महामारी को 'एक्ट ऑफ गॉड' बताया था. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने उनपर पलटवार किया है. चिदंबरम ने निर्मला सीतारमण पर पलटवार करते हुए कहा है कि महामारी से पहले वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के दौरान अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन की व्याख्या कैसे करेंगे?

Advertisement

पी चिदंबरम ने कहा कि क्या वित्त मंत्री 'मैसेंजर ऑफ गॉड' के तौर पर जवाब देंगी? पूर्व वित्त मंत्री इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने जीएसटी मुआवजे को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला. चिदंबरम ने कहा कि जीएसटी मुआवजे के अंतर को कम करने के लिए मोदी सरकार की ओर से दिए गए दो विकल्प स्वीकार किए जाने योग्य नहीं हैं.

निर्मला सीतारमण ने कोविड को कहा 'एक्ट ऑफ गॉड', भड़क गए सुब्रमण्यम स्वामी

चिदंबरम ने कहा कि पहले विकल्प के तौर पर राज्यों से अपने भविष्य के कंपेन्सेशन सेस को गिरवी रखकर उधार लेने के लिए कहा गया है. इससे राज्यों का वित्तीय बोझ बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि दूसरा विकल्प रिजर्व बैंक से उधार लेने का है. इससे भी पूरा वित्तीय बोझ राज्य सरकारों पर ही पड़ेगा. पूर्व वित्त मंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार किसी भी वित्तीय जिम्मेदारी से खुद को दूर रख रही है.

Advertisement

निर्मला के ‘एक्ट ऑफ गॉड’ पर राहुल का वार- नोटबंदी-GST-लॉकडाउन से बर्बाद हुई अर्थव्यवस्था

पूर्व वित्त मंत्री ने इसे कानून का सीधा उल्लंघन और विश्वासघात बताया. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी से होने वाली आय में 2.35 लाख करोड़ रुपये की कमी आने का अनुमान व्यक्त करते हुए कहा था कि अर्थव्यवस्था कोरोना महामारी से प्रभावित हुई है. यह एक्ट ऑफ गॉड है.

 

Advertisement
Advertisement