कोरोना संकट काल के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जो रिपोर्ट जारी की है, उस पर हंगामा जारी है. पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, उसके बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने सवाल उठाए हैं. RBI की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना संकट का सबसे ज्यादा असर गरीबों पर हुआ है. अब चिदंबरम ने कहा है कि RBI गवर्नर को रिपोर्ट की कई कॉपियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजनी चाहिए.
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अपने ट्वीट में लिखा कि RBI गवर्नर को RBI की सालाना रिपोर्ट की कई हिन्दी-अंग्रेजी कॉपियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट मंत्रियों को भेजनी चाहिए.
I cannot find any other central bank governor who is so royally ignored by the government. I wonder if the FM and the Governor speak to each other.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) August 26, 2020
चिदंबरम ने लिखा कि मैंने ऐसा नहीं देखा कि किसी सरकार के द्वारा केंद्रीय बैंक के गवर्नर को इस तरह इग्नोर किया जा रहा हो. शायद ही वित्त मंत्री और बैंक गवर्नर आपस में बात करते हों. पूर्व वित्त मंत्री ने लिखा कि गवर्नर, मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं. आप एक सोए हुए व्यक्ति को जगा सकते हो लेकिन जो व्यक्ति सोने का नाटक कर रहा हो उसे कैसे जगाएंगे.
दरअसल, RBI ने अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया है कि देश में खपत को गंभीर झटका लगा है. कोरोना संकट के कारण सबसे अधिक नुकसान गरीबों पर हुआ है, ऐसे में अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर आने में काफी वक्त लग सकता है.
पी चिदंबरम से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मसले पर मोदी सरकार को घेरा था. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा था कि जिस खतरे से मैं कई महीनों से आगाह कर रहा था, उसे अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने भी मान लिया है.
गौरतलब है कि कोरोना संकट के कारण देश की GDP को गहरी चोट लगी है, साथ ही करोड़ों नौकरियां भी गई हैं. ऐसे में दुनिया में जो इस वक्त की आर्थिक स्थिति है, उसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि हालात सामान्य होने में काफी वक्त लग सकता है.