scorecardresearch
 

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के भारत आने पर क्या बोले अमित शाह?

गृहमंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान के विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो के भारत आने के मामले पर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहले भी पाकिस्तान से नेता शामिल आते रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भारत की सीमा के अंदर किसी भी हमले का हम मुंहतोड़ जवाब देंगे.

Advertisement
X
अमित शाह ने कर्नाटक राउंडटेबल में कई मुद्दों पर चर्चा की
अमित शाह ने कर्नाटक राउंडटेबल में कई मुद्दों पर चर्चा की

गृहमंत्री अमित शाह ने आजतक के कर्नाटक राउंडटेबल कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि  SCO समिट के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री का भारत आना क्या नई शुरुआत है? इसके जवाब में गृहमंत्री ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहले भी पाकिस्तान से नेता शामिल आते रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में SCO के डिजास्टर मैनेजमेंट मंत्रियों की मीटिंग थी, जिसकी मैंने ही अध्यक्षता की थी. इसमें भी पाकिस्तान के मंत्री ऑनलाइन जुड़े थे. UN की मीटिंग हो या फिर G20 की मीटिंग हो तो इसमें सभी लोगों का मिलना सामान्य बात है. लेकिन भारत की सीमा के अंदर किसी भी हमले का हम मुंहतोड़ जवाब देंगे.

Advertisement

लंदन स्थित भारत के दूतावास पर हाल ही में हमला हुआ था. इसे लेकर गृहमंत्री ने कहा कि विश्वभर में हमारा दूतावास कहीं पर भी हो, वह भारत की भूमि माना जाता है. हमने NIA को इतना सक्षम बनाया है कि भारत के खिलाफ विदेश में भी कोई षड्यंत्र होता है तो इसकी जांच कर सकती है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने केस रजिस्टर किया था. प्रारंभिक जांच की गई. दूतावास से रिपोर्ट भी आ गई. इसके आधार पर हमने एनआईए को जांच सौंप दी है. भारत के दूतावास पर हमला मोदी सरकार हल्के में नहीं लेगी. देश के कानून के हिसाब से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

भुट्टो कब आ रहे हैं भारत?

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो अगले महीने भारत आने वाले हैं. वह गोवा में 4-5 मई को होने वाली विदेश मंत्रियों की एससीओ समिट में हिस्सा लेंगे. 2014 में तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ के भारत आने के बाद यह किसी पाकिस्तानी नेता की यह पहली भारत यात्रा होगी. 

Advertisement

पीएफआई के मुद्दे क्या बोले अमित शाह?

अमित शाह ने पीएफआई के मुद्दे पर बीजेपी को वोट मिलने से संबंधित सवाल पर कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि विकास को मुद्दा बनाया जाए. उन्होंने पिछले चुनाव और इस चुनाव को लेकर सवाल पर कहा कि बीजेपी इस बार बहुत अच्छी स्थिति में है और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.

शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना

गृह मंत्री अमित शाह ने इससे पहले केंद्र और कर्नाटक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं गिनाईं और सूबे में जीतकर फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा किया. अमित शाह ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार के साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा.

 

 

Advertisement
Advertisement