पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत की यात्रा पर आएंगे. वे गोवा में होने वाली विदेश मंत्रियों की SCO समिट में हिस्सा लेंगे. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बताया कि SCO समिट में शामिल होने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी करेंगे. बिलावल भुट्टो ने पिछले साल दिसंबर में पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी.
बिलावल भुट्टो की ये भारत यात्रा ऐसे वक्त पर होने जा रही है, जब दोनों देशों के बीच रिश्ते अपने सबसे बुरे दौर में चल रहे हैं. कई सालों से भारत और पाकिस्तान के नेताओं ने एक दूसरे देश की यात्रा भी नहीं की. इससे पहले 2014 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल हुए थे. इसके बाद 2015 में पीएम मोदी नवाज शरीफ की नातिन मेहरुन्निसा की शादी में पाकिस्तान पहुंचे थे. इस दिन नवाज शरीफ का जन्मदिन भी था. पीएम ने अचानक पाकिस्तान पहुंचकर उन्हें बधाई दी थी.
पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर पाकिस्तान की दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो ने उनका स्वागत किया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'नरेंद्र मोदी पाकिस्तान में आपका स्वागत. विवादित मुद्दों को सुलझाने का एक मात्र जरिया है लगातार एक-दूसरे से जुड़े रहना.
पुलवामा हमले के बाद बिगड़े रिश्ते
वैसे तो भारत और पाकिस्तान के बीच कभी रिश्ते अच्छे नहीं रहे. हालांकि, बीच बीच में इसे सुधारने की कोशिश जरूर होती रही. लेकिन फरवरी 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद से दोनों देशों के रिश्ते और बिगड़ गए.
भारत ने पुलवामा हमले के जवाब में बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी. इसके बाद पाकिस्तान के विमानों ने भी भारत में घुसने की कोशिश की थी. इस दौरान भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तानी F-16 विमान को भी मार गिराया था. हालांकि, इस दौरान भारतीय एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन का विमान पाकिस्तानी सीमा में क्रैश हो गया था. हालांकि, बाद में उन्हें भारत भेज दिया गया था. इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार समेत सभी तरह के रिश्ते खत्म हो गए.
बिलावल भुट्टों ने की थी पीएम पर विवादित टिप्पणी
बिलावल जरदारी भुट्टो ने दिसंबर में न्यू यॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी. भारत के विदेश मंत्री की ओर से 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाली टिप्पणी पर पाकिस्तान के मंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला बोलते हुए कहा था, 'मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन 'गुजरात का कसाई' अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है. मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले अमेरिका ने उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया था.''
दरअसल, बिलावल ने ये विवादित टिप्पणी भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की फटकार के जवाब में दी थी. दरअसल, एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर मुद्दे को उठाने के लिए पाकिस्तान को फटकार लगाई थी. पाकिस्तान को नसीहत देते हुए जयशंकर ने कहा था कि जिस देश ने अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादी को पनाह दी हो और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला किया हो, उसे उपदेश नहीं देना चाहिए.