scorecardresearch
 

नगरोटा साजिश पर भारत सख्त, पाकिस्तान उच्चायोग के इंचार्ज को तलब किया

दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को विदेश मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर के नगरोटा की घटना के मुद्दे पर तलब किया है. जम्मू के नगरोटा में गुरुवार को हुए एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के पाकिस्तान कनेक्शन के सबूत मिले थे.

Advertisement
X
नगरोटा में मारे गए थे पाकिस्तानी आतंकी (फोटो-PTI)
नगरोटा में मारे गए थे पाकिस्तानी आतंकी (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नगरोटा की साजिश पर भारत का कड़ा रुख
  • दिल्ली में पाक उच्चायोग के इंचार्ज को किया तलब
  • भारत को मिले हैं पाक के खिलाफ ठोस सबूत

दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को विदेश मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर के नगरोटा की घटना के मुद्दे पर तलब किया है. जम्मू के नगरोटा में गुरुवार को हुए एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के पाकिस्तान कनेक्शन के सबूत मिले हैं. 

Advertisement

नगरोटा एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादियों के पास से बरामद चीजों से पाकिस्तान कनेक्शन का पता चला है. बताया जा रहा है कि आतंकी पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से लगातार संपर्क में थे. 

एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के पास से पाकिस्तान की एक कंपनी का डिजिटल मोबाइल रेडियो (डीएमआर) बरामद किया गया था. बताया जा रहा है कि आतंकियों की पाकिस्तान में बैठे आकाओं से क्या बात हो रही थी, बरामद मोबाइल के मैसेज में पता चला है. डीएमआर पर आतंकियों को मैसेज किया गया कि कहां पहुंचना है. क्या माहौल है. कोई मुश्किल तो नहीं है. इस मामले में जांच करने वाली एजेंसी को शक है कि ये मैसेज पाकिस्तान के शकरदढ़ से भेजा गया था.  

देखें: आजतक LIVE TV

खुफिया सूत्रों का कहना है कि डिजिटल मोबाइल रेडियो पाकिस्तानी कंपनी माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स का है. डिजिटल मोबाइल रेडियो पर मैसेज से पता चलता है कि घुसपैठ करने वाले आतंकी सीमा पार अपने आकाओं के कॉन्टैक में थे. साथ ही आतंकवादियों के जूते भी पाकिस्तान कनेक्शन की गवाही देते हैं. आतंकियों ने जो जूते पहने थे वो कराची में बने थे. एक वायरलेस सेट और एक जीपीएस डिवाइस भी बरामद किया गया था.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement