scorecardresearch
 

पाकिस्तान: अफेयर के शक में शख्स ने की पत्नी की हत्या, खेत में फेंकी जली लाश

पुलिस के मुताबिक, सबा और रजा आठ महीने पहले कोर्ट मैरिज के जरिए शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद जल्द ही रजा ने अपनी पत्नी सबा पर शक करना शुरू कर दिया कि वो किसी और के साथ रिलेशनशिप में है.

Advertisement
X
अफेयर के शक में पत्नी की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अफेयर के शक में पत्नी की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत में एक नवविवाहिता युवती (19) को उसके पति ने सम्मान के नाम पर कथित तौर पर जिंदा जला दिया. एजेंसी के मुताबिक, यह जानकारी बुधवार को पुलिस के द्वारा दी गई. पीड़िता सबा इकबाल के पति अली रजा ने 28 जुलाई को लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर बहावलनगर में पत्नी की हत्या कर दी. क्योंकि पति अली को संदेह था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, सबा और रजा आठ महीने पहले कोर्ट मैरिज के जरिए शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद जल्द ही रजा ने अपनी पत्नी सबा पर शक करना शुरू कर दिया कि वो किसी और के साथ रिलेशनशिप में है.

खेत में मिली जली लाश

लड़की के पिता मोहम्मद इकबाल कहते हैं, "28 जुलाई को अली रजा ने कॉल पर मुझे बताया कि झगड़ा करने के बाद सबा घर छोड़कर चली गई और तब से वो गायब है." इकबाल ने बताया कि मैं और परिवार के अन्य सदस्य रजा के घर पहुंचे और उसकी तलाश शुरू की. इसके बाद, अगले दिन खेत में सबा की जली हुई लाश मिली.

पति ने कुबूल किया गुनाह

पुलिस ने कहा कि अली रजा ने अपनी गुनाह कुबूल किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. रजा ने सबा को घटना वाले दिन आग के हवाले करने से पहले बुरी तरह से टॉर्चर किया और उसके बाद उसे जिंदा जला दिया. वारदात के बाद उसने सबा की जली हुई बॉडी को खेत में फेंक दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में बेहोश भिखारी की जेब से मिले 5 लाख रुपये! सऊदी जाकर मांगता था भीख

पुलिस के मुताबिक, "रजा ने अपने कुबूलनामे में बताया कि उसने सबा को इसलिए मारा क्योंकि उसे पता चला था कि उसकी पत्नी इलाके के बाहर किसी और के साथ रिलेशनशिप में है. रजा और दो अन्य संदिग्धों के खिलाफ मर्डर के आरोप में केस दर्ज किया गया है."

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का अनुमान है कि पाकिस्तान में ऐसे मामलों में एक साल के अंदर करीब एक हजार महिलाओं की हत्या की जाती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement