पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भारत से फरार खालिस्तानी आतंकियों के साथ मिलकर कर नामचीन लोगों की टारगेट किलिंग का प्लान बनाया है. यह खुलासा खुफिया रिपोर्ट में हुआ. सूत्रों के मुताबिक, आतंकी दिल्ली में भी टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम दे सकते हैं.
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों के टारगेट पर पॉलीटिकल लीडर, गुरुद्वारे से जुड़े लोग और तंबाकू-सिगरेट के कारोबारी हो सकते हैं. आईएसआई भारत से वांटेड खालिस्तानी आतंकियों के जरिये युवाओं को रेडिकलाइज करके बड़ी वारदातों को अंजाम दिलवाना चाहती है.
2020 रेफरेंडम के पीछे भी आईएसआई का दिमाग है. पहले से बैन ऑर्गनाइजेशन सिख फ़ॉर जस्टिस से जुड़े कई लोग साजिश में शामिल हैं. वैश्विक आतंकी घोषित किए गए गुरूपंतवंत सिंह पन्नू ने आईएसआई के इशारे पर कुछ दिन पहले यू-ट्यूब पर रेफरेंडम 2020 को लेकर लाइव प्रोग्राम किया था.
इस पूरे प्रोग्राम को सेंट्रल एजेंसी ने मॉनिटर किया था. सूत्रों के मुताबिक, आईएसआई भारत से वांटेड खालिस्तानी आतंकियों के जरिए टारगेट किलिंग को अंजाम देने की फिराक में है. इस जानकारी के बाद खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं. खास तौर पर दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.