पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पहली पत्नी रह चुकीं जेमिमा गोल्डस्मिथ इन दिनों क्या कर रही है? जवाब है- जेमिमा अपनी ही लिखी कहानी पर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म प्रोड्यूस करने में व्यस्त हैं. ‘वाट्स लव गॉट टू डू विद इट’ शीर्षक वाली इस फिल्म की इन दिनों लंदन में शूटिंग चल रही है. इस फिल्म में शबाना आजमी भी एक अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. मिस्टर इंडिया' फेम निर्देशक शेखर कपूर फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.
जेमिमा के एक रीट्वीट से शबाना आजमी के उनके प्रोजेक्ट में होने की पुष्टि हुई.
Shabana Azmi and Sajal Ali ⭐️⭐️⭐️⭐️ https://t.co/VtRhojGI9b
— Jemima Goldsmith (@Jemima_Khan) January 15, 2021
पाकिस्तान की अभिनेत्री सजल अहद मीर (सजल अली) फिल्म में लीड किरदार में होंगी. सजल बॉलीवुड फिल्म मॉम में नजर आईं थीं जो श्रीदेवी की आखिरी फिल्म थी. सजल के फिल्म का हिस्सा होने की जानकारी बीबीसी पत्रकार हारुन रशीद ने अपने ट्वीट में दी.
— Haroon Rashid (@iHaroonRashid) January 15, 2021
सजल के एजेंट हामिद हुसैन ने फिल्म की कास्ट में एम्मा थॉम्पसन, लिली जेम्स, शजाद लतीफ के होने की भी पुष्टि की है. इस फिल्म के साथ ही फिल्म निर्देशन में शेखर कपूर का निर्देशन में कम बैक हो रहा है. मिस्टर इंडिया, बैंडिट क्वीन जैसी चर्चित फिल्मों के निर्देशक शेखर कपूर के डायरेक्शन की आखिरी फिल्म ‘एलिजाबेथ : द गोल्डन एज’ 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी लंदन और दक्षिण एशिया के बीच घूमती है. जिसमें प्यार और शादी को लेकर अलग अलग तहजीबों के टकराव देखने को मिलेंगे.
देखें: आजतक LIVE TV
दिलचस्प है कि फिल्म की राइटर-प्रोड्यूसर जेमिमा गोल्डस्मिथ असल जिंदगी में इमरान खान से शादी के बाद खुद अलग परिवेश, अलग तहजीब, अलग रीति रिवाजों के अनुभव से गुजर चुकी हैं. 1995 में उनका विवाह पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान (अब प्रधानमंत्री) इमरान खान के साथ हुआ था, और उनके दो बेटे सुलेमान और कासिम है. 9 साल साथ रहने के बाद ये शादी टूट गई और दोनों में 2004 में तलाक हो गया. शादी के बाद कुछ शुरुआती साल जेमिमा ने पाकिस्तान में ही गुजारे.