विपक्षी पार्टियों के विरोध का सामना कर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी खामियां को छिपाने के लिए भारत को बदनाम कर रहे हैं. ट्विटर के जरिए इमरान खान ट्वीट कर सार्वजनिक मंच पर भारत पर आरोप लगा रहे हैं. इमरान खान का कहना है कि भारत की मोदी सरकार कोरोना, महंगाई और बेरोजगार जैसे मुद्दों पर असफल है और इसे छिपाने के लिए पाकिस्तान पर हमला कर सकती है.
इमरान खान ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष एक बात स्पष्ट करना देना चाहता हूं कि अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ फर्जी फ्लैग ऑपरेशन करता है तो पाकिस्तान भी चुप नहीं बैठेगा और भारत को हर मोर्चे पर इसका जवाब देगा.
उन्होंने अपने एक और ट्वीट में लिखा है कि भारत की मोदी सरकार आर्थिक मंदी, किसानों के विरोध प्रदर्शन और कोरोना वायरस के कुप्रबंधन से जूझ रही है. इन सभी मोर्चों को छिपाने के लिए भारत पाकिस्तान विरोधी फर्जी अभियान चला रहा है.
I am making absolutely clear to the int community that if India was to be reckless enough to conduct a false flag operation against Pakistan, it would confront a strong national Pakistani resolve & be given a befitting response at all levels of the threat. Make no mistake.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) December 20, 2020
इमरान खान पाकिस्तान के पहले ऐसे नेता नहीं है. इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अबु धाबी में दावा किया था कि उनके पास इस बात के साक्ष्य हैं कि भारत पाकिस्तान पर फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बना रहा है. उन्होंने भारत पर सीजफायर उल्लंघन का झूठा आरोप भी लगाया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि साल 2020 में भारत की ओर से सीमा पर 3000 बार सीजफायर उल्लंघन किया गया जिसके चलते 276 लोगों की मौत हो गई और जिनमें से 92 महिलाएं और 68 बच्चे शामिल थे.
इसके अलावा इमरान ने आरोप लगाया है कि भारत ने सीमा पर संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों की गाड़ी पर फायरिंग की. उन्होंने कहा कि गाड़ी पर संयुक्त राष्ट्र लिखा था और UN का नीला झंडा लगा था इसके बाद भी भारतीय सैनिकों ने गोलियां बरसाईं. इमरान ने कहा कि इससे साफ है कि भारत अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन नहीं करता है और पाकिस्तान भारत के इस रवैये की निंदा करता है.