पाकिस्तान के मंत्री द्वारा पुलवामा आतंकी हमले पर सच कबूलने पर भारत में लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. राजनीतिक दलों ने पाकिस्तान पर हमला तेज कर दिया है. पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए जवान नसीर अहमद की पत्नी शाजिया कौसर ने अब पाकिस्तान पर करारा हमला किया है.
शाजिया कौसर का कहना है कि भारत सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए, इसी के साथ पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करना चाहिए.
देखें: आजतक LIVE TV
आपको बता दें कि फरवरी 2019 में पाकिस्तान के आतंकी संगठन ने पुलवामा में CRPF के काफिले पर हमला किया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. भारत ने पहले ही इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन PAK इसे नकारता रहा है.
अब पाकिस्तान की संसद में इमरान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने अपने बयान में कहा कि पुलवामा पाकिस्तान की सरकार की एक बड़ी कामयाबी थी. फवाद ने संसद में कबूला कि इमरान सरकार के लिए पुलवामा आतंकी हमला बड़ी कामयाबी रही है.
हालांकि, जब इसपर बवाल हुआ तो पाकिस्तान के मंत्री अपने बयान से पलट गए और बाद में उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जो पाकिस्तान ने अपने जहाज भारत में भेजे थे, वो उसे ही अपनी कामयाबी मान रहे थे.
गौरतलब है कि पाकिस्तान की असेंबली में ही एक सांसद ने कहा था कि पुलवामा की घटना के बाद जब विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने पकड़ा था, तब पाकिस्तानी सेना के प्रमुख के पैर कांप रहे थे. क्योंकि अगर रात को नौ बजे तक अभिनंदन को ना छोड़ा गया तो भारत हमला कर देगा.
भारत में इस बयान पर सियासी जंग तेज हो गई थी. भारतीय जनता पार्टी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा, तो वहीं कांग्रेस द्वारा पुलवामा हमले को लेकर किए गए सवालों पर भी निशाना साधा.