scorecardresearch
 

लाहौर नहीं जा सकेगा सिख जत्था, कोविड का हवाला देकर पाकिस्तान ने नहीं दी इजाजत

पाकिस्तान ने कोरोना संकट के मद्देनजर धार्मिक समारोहों में विदेशी तीर्थयात्रियों को आने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तान ने भारतीय सिखों के एक दस्ते को महाराणा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि पर लाहौर जाने की मांग को खारिज कर दिया है.

Advertisement
X
21 जून से 30 जून के बीच प्रस्तावित थी सिख दस्ते की यात्रा.
21 जून से 30 जून के बीच प्रस्तावित थी सिख दस्ते की यात्रा.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान में कोरोना संकट का डर
  • विदेशी तीर्थयात्रियों के लिए नो एंट्री
  • हर साल सिख तीर्थयात्री जाते हैं पाक

पाकिस्तान सरकार ने महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित वार्षिक कार्यक्रमों में भाग लेने जा रहे भारतीय सिख समुदाय के एक जत्थे को लाहौर जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तान सरकार ने यह घोषणा बुधवार को की है. सरकार की ओर से इस फैसले के पीछे की वजह कोरोना संकट बताया जा रहा है.

भारतीय जत्था 21 जून से 29 जून तक पाकिस्तान दौरे पर जा रहा था. जत्थे को 30 जून को वाघा-अटारी सीमा से भारत वापस आना था. हर साल सिख तीर्थयात्रियों का एक धार्मिक जत्था शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि मनाने के लिए गुरुद्वारा श्री देहरा साहिब, लाहौर जाता है.

Advertisement

SGPC के मीडिया सहायक सचिव कुलविंदर सिंह रामदास ने बुधवार को कहा कि SGPC के यात्रा विभाग ने पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (PSGPC) के अध्यक्ष सतवंत सिंह के साथ टेलीफोन पर बात की. उन्होंने बताया कि कोविड-19 संकट की वजह से, भारतीय सिखों के जत्थे को शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि मनाने के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी है.

पंजाब: सौहार्द की मिसाल, गांव में 8 मुस्लिम परिवारों के लिए मस्जिद बनाने के लिए आगे आए हिन्दू-सिख
 

पाकिस्तान के लिए प्रस्तावित 2 दौरे रद्द

पाकिस्तानी प्रशासन ने सिख समुदाय के लिए आगामी दो प्रमुख कार्यक्रमों के लिए विदेशी तीर्थयात्रियों के दौरे रद्द कर दिए हैं. पाकिस्तान ने गुरु अर्जनदेव की शहादत और महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर जत्थे 2 प्रस्तावित यात्राओं को रद्द करने का फैसला किया है.

Advertisement

जब पाकिस्तानी प्रशासन से यह सवाल किया गया तो, पाकिस्तान के इवेक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड के अध्यक्ष, अमीर अहमद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कोविड संकट की वजह से, विदेशी जत्थों को धार्मिक आयोजनों में भाग लेने की इजाजत नहीं दी जा रही है.
 

 

Advertisement
Advertisement