scorecardresearch
 

पाकिस्तान में बैठे रामेश्वरम कैफ ब्लास्ट के मास्टरमाइंड ने जारी किया नया VIDEO, एजेंसियां अलर्ट पर

पाकिस्तान में बैठे मोस्ट वांटेड आतंकी फरहतुल्ला गोरी ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने भारत में ट्रेन और पेट्रोल पाइपलाइनों को निशाना बनाने के निर्देश दिए हैं. वीडियो में गोरी ने अपने स्लीपर सेल से रेलगाड़ियों को डिरेल करने और हिंदू नेताओं को टारगेट करने की अपील की है. वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं.

Advertisement
X
रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामला
रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामला

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर भारतीय रेलवे और ट्रेन को निशाना बनाने की बड़ी साजिश का खुफिया एजेंसियों ने पर्दाफाश किया है. भारत से फरार होकर पाकिस्तान में छुपे इंडिया के मोस्ट वांटेड आतंकी फरहतुल्ला गोरी का एक नया वीडियो सामने आया है.

Advertisement

वीडियो में वह भारत में फैले अपने स्लीपर सेल को भारत में रेल गाड़ियों को निशाना बनाने और पटरियों को डिरेल करने की हिदायत देता नजर आ रहा है. वीडियो में गोरी ने पेट्रोल पाइपलाइन को निशाना बनाने के तरीकों के अलावा प्रेशर कुकर बम से धमाके करने के तरीके भी बताए हैं. बता दें कि कर्नाटक में हाल ही में प्रेशर कुकर बम धमाके हुए हैं.

blast

यह भी पढ़ें: बलूच लड़ाके पाकिस्तान में मचा रहे आतंक, क्यों इनके निशाने पर पंजाबी मूल के लोग, कब-कब हुए बड़े हमले?

तीन हफ्ते पहले टेलीग्राम पर आया वीडियो

खुफिया एजेंसियों का मानना है कि लगभग 3 हफ्ते पहले टेलीग्राम पर जारी इस वीडियो के जरिए गोरी ने हिंदू नेताओं को टारगेट करने और भारत सरकार की कार्रवाईयों का जवाब देने की अपील की है. उसका कहना है कि सरकार हमारी संपत्तियों को निशाना बनाकर हमें कमजोर कर रही है, लेकिन हम जल्द ही वापसी करेंगे और सरकार को हिला देंगे.

Advertisement

स्लीपर सेल के जरिए मचाता है आतंक

फरहतुल्ला गोरी का दामाद शाहिद फैजल भी पाकिस्तान में बैठा हुआ है और दोनों का दक्षिण भारत में स्लीपर सेल नेटवर्क काफी मजबूत है. बैंगलोर ब्लास्ट की पूरी योजना शाहिद फैजल ने तैयार की थी. 2020 में फरहतुल्ला गोरी को भारत सरकार ने आतंकियों की सूची में डालकर उसकी गतिविधियों पर नजर रखना शुरू किया था, लेकिन वह अपने दक्षिण भारत में बैठे स्लीपर सेल के जरिए आतंकी वारदातों को अंजाम देता आ रहा है.

आईएसआईएस के नाम पर चल रहा स्लीपर सेल

आतंकी संगठन ISIS के बैनर पर और ISI के इशारे पर आतंकी फरहतुल्ला गोरी भारत के कई शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, उत्तर प्रदेश के नौजवानों का ब्रेन वाश करके आतंकी वारदातों को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा है. हालांकि, कामयाबी उसे सिर्फ बैंगलोर के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में मिली.

स्पेशल सेल के अधिकारियों ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आतंकी संगठन ISIS के नाम भारत स्लीपर चला रही है, और नौजवानों को रिक्रूट कर रही है. FATF से बचने का पाकिस्तान ने ये नया तरीका इजाद किया है.

यह भी पढ़ें: बलोच विद्रोहियों के ऑपरेशन Windy Storm ने मचा दी खलबली, 14 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, अबतक 73 की मौत

Advertisement

खुफिया एजेंसियां वीडियो के बाद अलर्ट पर

खुफिया एजेंसियों का मानना है कि आईएसआई फरहतुल्ला गोरी को सोशल मीडिया पर लांच कर भारत में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. दिल्ली पुलिस ने भी हाल ही में पुणे मॉड्यूल के कई आतंकी गिरफ्तार कर फरहतुल्ला गोरी का नाम पहली बार ऑन रिकॉर्ड लिया था. वर्तमान में एजेंसियां इस नए वीडियो के बाद पूरी तरह अलर्ट पर हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement