scorecardresearch
 

आर्मी ने दी ट्रेनिंग, BAT एक्शन के लिए किया तैयार... आतंक पर पाकिस्तान ने बनाया अब ये प्लान

पाकिस्तान ने सीमा पार नए लॉन्च पैड्स बनाने के साथ ही कई पुराने लॉन्च पैड्स को भी फिर से एक्टिवेट कर दिया है. सर्दी के मौसम में भी इन लॉन्च पैड्स पर आतंकियों की सक्रियता बढ़ी है. सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के प्लान को डिकोड करते हुए हुए सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया है.

Advertisement
X
पाकिस्तान ने एक्टिवेट किए लॉन्च पैड्स (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पाकिस्तान ने एक्टिवेट किए लॉन्च पैड्स (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत ने पुलवामा पर हमले का एयर स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब दिया था. सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के कई कैम्प नेस्तनाबूद कर दिए थे और कई लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिया था. पुलवामा हमले की जांच में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना की ओर से हमले के दौरान गुर्गों को निर्देश देने की बात सामने आई थी. पाकिस्तान अब भी नहीं सुधरा और लगातार अपनी सरजमीं पर आतंकियों को पाल-पोस रहा है.

Advertisement

ऐसा हम नहीं, रिपोर्ट्स कह रही हैं. ऐसी रिपोर्ट है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी कैंम्प में आतंकियों की सक्रियता नजर आ रही है. खुफिया इनपुट्स के मुताबिक पीओके में नए आतंकी कैम्प की संख्या दोगुनी हो गई है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने पीओके में 13 और इंटरनेशनल बॉर्डर के करीब सीमा पार चार और लांचिंग पैड्स को एक्टिवेट कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक इनमें से कुछ लॉन्च पैड जम्मू से सटे बॉर्डर के उस उस पार मौजूद हैं. खुफिया एजेंसियों ने हाल ही में एक रिपोर्ट सुरक्षा बलों को सौंपी थी. इस रिपोर्ट में कहा गया कि कश्मीर में तबाही मचाने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने भारी संख्या में आतंकियों को POK के लॉन्च पैड और कई ट्रेनिंग कैम्प में इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक इन आतंकियों को घुसपैठ कराकर आत्मघाती हमले कराए जाने की योजना है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक लॉन्चिंग पैड पर मौजूद आतंकियों में से सबसे ज्यादा आतंकी जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को POK में पाक आर्मी की देखरेख में नयाली और तेजिन कैम्प में ट्रेनिंग दी गई है. इन ट्रेनिंग कैम्प का इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना की ओर से पहले अपने SSG कमांडो को ट्रेनिंग देने के लिए किया जाता था. 

जैश-लश्कर पर ज्यादा भरोसा

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक ISI इस समय जैश और लश्कर के आतंकियों पर सबसे ज्यादा भरोसा कर रही है. सूत्रों के मुताबिक Pok के जूरा लॉन्च पैड पर आतंकियों को BAT एक्शन के लिए पाक आर्मी की स्पेशल सर्विस ग्रुप ने तैयार किया है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की चाल को सुरक्षा एजेंसियों ने डिकोड कर लिया है. पीओके में 13 लॉन्च पैड खतरनाक हैं जिनमें केल, शारदी, दुधनियाल, अथमुगम, जूरा, लीपा, पछिबन चमन, तंडपानी, नयाली, जनकोट, चकोटी, निकैल और फारवर्ड कहुता शामिल हैं. 

सुरक्षाबलों को किया गया अलर्ट

खुफिया सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने जम्मू सेक्टर में टारगेट किलिंग और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए सीमा पार चार और लॉन्च पैड को री-एक्टिवेट कर दिया है. ये लॉन्च पैड है मसरूर, बड़ा भाई, चपराल लूनी और शकरगढ़. सूत्रों के मुताबिक यहां लश्कर और जैश के आतंकियों को इन सर्दियो में भी जुटाया जा रहा है. हाल ही में जिस तरीके से राजौरी और पुंछ में टारगेट किलिंग को आतंकियों ने अंजाम दिया है, वैसे में सुरक्षा बलों को एक बार फिर अलर्ट कर दिया गया है कि आतंकी जम्मू रीजन में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement