हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पाकिस्तान का एक गुब्बारा मिलने से सनसनी फैल गई है. यह गुब्बारा शिमला के कुमारसेन इलाके में मिला है. पाकिस्तानी गुब्बारे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
इस गुब्बारे पर पाकिस्तान का झंडा बना हुआ है. गुब्बारा रविवार शाम को कुमारसेन उपमंडल के एक गांव प्रेम नगर के एक बगीचे में मिला. स्थानीय लोगों ने इस संदिग्ध जहाजनुमा गुब्बारे की सूचना तुरंत पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
शुरुआती जांच में यह गुब्बारा पाकिस्तान का ही लग रहा है क्योंकि इस पर पाकिस्तान का झंडा बना हुआ है लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से इसकी जांच कर रही है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि यह गुब्बारा कहां से और कैसे आया?
शिमला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश शर्मा का कहना है कि कुमारसेन की ग्राम पंचायत मलेंडी के प्रेमनगर गांव में एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने की सूचना मिली थी. प्रेमनगर गांव के स्थानीय निवासी रवि मेहता ने पुलिस को बताया कि उसके सेब के बगीचे में एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिला. मेहता ने बताया कि घर पर बच्चे इस गुब्बारे से खेल रहे थे, जब बच्चों से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह गुब्बारा सेब के पेड़ पर लटका हुआ था. इसके बाद बच्चों ने पेड़ से गुब्बारे को निकाला और उसके साथ खेलने लगे. पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में ले लेकर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों से पाकिस्तान के गुब्बारे मिलने के मामले सामने आते रहे हैं. पंजाब और जम्मू कश्मीर जैसे पाकिस्तान की सीमा से सटे राज्यों में ऐसे मामले अधिक सामने आते हैं. पिछले महीने शिमला जिले के रामपुर इलाके में पाकिस्तानी नोट मिला था, जो ननखड़ी के टिक्करी गांव में फटे हुए गुब्बारे के साथ बंधा हुआ था. पिछले महीने ही जिला मंडी में 7 रंग-बिरंगे गुब्बारों के गुच्छे के साथ एक पाकिस्तानी नोट मिला था.