सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने शुक्रवार को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत में प्रवेश कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन कोमार गिराया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. मानव रहित इस ड्रोन को राज्य के अमृतसर सेक्टर में सीमा चौकी रियर कक्कड़ के पास देर रात करीब ढाई बजे मार गिराया गया.
ड्रोन को आज सुबह सीमा पर लगी बाड़ और भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की जीरो लाइन के बीच बरामद किया गया है. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि क्वाडकॉप्टर के साथ संदिग्ध हेरोइन से भरा तीन किलोग्राम वजनी पैकेट बरामद किया गया है.
बार- बार हो रही ड्रोन की घुसपैठ
बता दें कि पाकिस्तान घुसपैठ की अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बीते 22 जनवरी को भी पाकिस्तान से भारत की सीमा में दाखिल हुए ड्रोन पर पंजाब पुलिस ने फायरिंग कर मार गिराया था और हेरोइन बरामद की था. बता दें कि ृडसुबह करीब 4 बजे पंजाब पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने पाकिस्तान की सीमा से सटे लोपोके इलाके में ड्रोन की आवाज सुनी. जिसके बाद पंजाब पुलिस के जवानों ने अपनी आधिकारिक AK-47 से 12 राउंड फायर ड्रोन पर किए.
इस पूरे मामले में वहीं नजदीक से ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जोकि खेतों में छिपे हुए थे. ये दोनों लोग घटना के बाद वहां से भागने की कोशिश कर रहे थे. जब पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन किया गया तो 6 पंख वाला एक ड्रोन और उसके साथ 5 किलोग्राम हेरोइन पाकिस्तान की सीमा से सटे कक्कड़ गांव के खेतों से बरामद की गई.