scorecardresearch
 

न गुलाम, न अली... पाकिस्तानी सीमा हैदर ने किया 6 पासपोर्ट को लेकर बड़ा खुलासा

UP ATS की दो दिन की पूछताछ के बाद सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन के साथ नोएडा वापस आ गई है. उसने इस दौरान 'आजतक' से बात की. 6 पासपोर्ट की सच्चाई उसने बताई. साथ ही ये भी बताया कि सीधे पाकिस्तान से भारत न आकर क्यों वो नेपाल के रास्ते हिंदुस्तान पहुंची.

Advertisement
X
सीमा हैदर.
सीमा हैदर.

पाकिस्तानी सीमा हैदर मामले में UP ATS की जांच पूरी हो चुकी है. अब सीमा और सचिन ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर पर आ गए हैं. इस दौरान सीमा ने कई बातें खुलकर 'आजतक' के सामने रखीं. पासपोर्ट पर सवाल को लेकर सीमा ने कहा कि 6 में से 4 पासपोर्ट मेरे बच्चों के हैं. दो पासपोर्ट मेरे हैं. इनमें से एक पासपोर्ट खारिज हो चुका है क्योंकि उसमें मेरा नाम सिर्फ सीमा लिखा था. जबकि, दूसरा पासपोर्ट वैलिड है.

Advertisement

सीमा ने बताया, ''एक पासपोर्ट में मेरा सरनेम नहीं था. न उसमें गुलाम लिखा था और न ही अली. सिर्फ सीमा लिखा था. इसलिए वो पासपोर्ट खारिज हो गया था. फिर मैंने दूसरा पासपोर्ट बनवाया. उसमें मेरा पूरा नाम लिखा गया. यानि सीमा गुलाम हैदर. मैंने दोनों ही पासपोर्ट अपने पास रखे थे. इसका मलतब ये नहीं है कि मैं कोई जासूस हूं. मैं इसे छुपाकर भी रख सकती थी. दुख बस इतना होता है कि मेरी बात का कोई यकीन ही नहीं कर रहा.'''

उसने कहा, ''मैं तो बस सचिन के लिए भारत आई थी. सचिन ने ही कहा था कि हिंदुस्तान के लोग बहुत अच्छे हैं. मुझे भी यहां के लोग अच्छे लगे. लेकिन जब मुझे बार-बार शक की नजर से देखा जा रहा है तो बहुत दुख हो रहा है.''

Advertisement

'पाकिस्तान से सीधे भारत आना चाहती थी'

सीमा ने आगे कहा, ''पाकिस्तान में तो हर काम के पैसे लगते हैं. मुझे पासपोर्ट के लिए भी न जाने कितने रुपये खर्च करने पड़ गए. मैं तो सीधे भारत ही आना चाहती थी. लेकिन मेरा वीजा मंजूर नहीं हुआ. जिस कारण मुझे नेपाल के रास्ते भारत आना पड़ा. ऐसा नहीं है कि मैंने भारत के लिए पाकिस्तान से सीधा ट्राई नहीं किया. मैं चाहती थी कि मुझे पाकिस्तान से सीधा भारत के लिए ही वीजा मिले. लेकिन नहीं मिला. फिर मैं मजबूरी में नेपाल के रास्ते भारत आ गई. और यही मेरा एक गुनाह है.''

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का कहना है कि उसे भारत के डिटेंशन सेंटर से लेकर जेल तक में रहना मंजूर है. लेकिन वह किसी भी कीमत पर पाकिस्तानी वापस नहीं जाना चाहती. एटीएस के सवालों के जवाब देकर दो दिन बाद सचिन के घर लौटी सीमा का कहना है कि अगर पाकिस्तान भेजा गया तो उसकी हत्या कर दी जाएगी.   

'शादी का वीडियो नहीं बनाया, इसलिए नहीं है सबूत'

सीमा हैदर ने प्रेमी सचिन से नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में ही विवाह रचाने की बात कबूली. जब पाकिस्तानी महिला से कहा गया कि पुजारी ने पशुपतिनाथ मंदिर में किसी भी तरह के विवाह को लेकर इनकार किया है? तो जवाब में सीमा ने कहा कि उसने सचिन से मंदिर के पिछले हिस्से में शादी रचाई, क्योंकि आगे की तरफ काफी भीड़ थी. सीमा ने यह भी दावा किया माला पहनाने और मांग में सिंदूर भरने का वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया जा सका था? इसलिए उस शादी का सबूत नहीं दे सकते. लेकिन हां शादी नेपाल के होटल नहीं, बल्कि मंदिर में रचाई थी.

Advertisement

अगर आपको पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाए तो क्या करेंगी? जवाब में सीमा हैदर ने बोली, मुझे योगी जी और मोदी जी पर यकीन है. वो ऐसा नहीं होने देंगे. मेरा यहां जीवन है और वहां मौत है. 

सीमा हैदर ने कहा कि अगर दोषी पाई जाती हूं तो मुझे सजा कुबूल है. अगर मैं निर्दोष साबित होती हूं तो कृपया मुझे यहां रहने दिया जाए, क्योंकि पाकिस्तान वापसी मेरे लिए मौत के सिवा कुछ भी नहीं है. मुझ पर बड़े बड़े इल्जाम लग रहे हैं, इसलिए पाकिस्तान में मुझे मार दिया जाएगा.

सीमा को लेकर जांच अब भी जारी

गौरतलब है कि पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर केस की जांच अब UP ATS कर रही है. साथ में उनकी मदद पुलिस हेडक्वार्टर की एक टीम भी कर रही है. यह एक संयुक्त जांच है. बता दें कि सीमा हैदर के बैकग्राउंड और उसकी बताई कहानी को पुलिस वैरिफाई करने में लगी थी. अब सीमा के मोबाइल फोन से लेकर उसके सोशल मीडिया पर सक्रियता को भी जांचा जा रहा है.

UP ATS सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आने के पूरे रूट और नेटवर्क को खंगाल रही रही है. इस पूरे मूवमेंट के दौरान सीमा हैदर के मददगार, उसने किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया पूरा डाटा खंगाला जा रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement