scorecardresearch
 

Panchayat Aaj Tak Live: मायावती और प्रियंका गांधी की तुलना करने पर भड़के BSP प्रवक्ता, बोले- उनके आने से राहुल हार गए

किसानों के मामले पर प्रियंका पिछले दिनों काफी सक्रिय दिखीं, वो किसानों से मिलने भी गई थीं. जब बसपा प्रवक्ता एमएच खान से उनसे पूछा गया कि बहन जी किस किसान से मिलने पहुंची तो एमएच खान भड़क गए.

Advertisement
X
बसपा के प्रवक्ता एम एच खान प्रियंका गांधी की तुलना मायावती से करने पर भड़के
बसपा के प्रवक्ता एम एच खान प्रियंका गांधी की तुलना मायावती से करने पर भड़के
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियंका के आने से हार गए राहुल
  • मायावती और प्रियंका गांधी की तुलना से भड़के एमएच खान

अयोध्या में राम की पैड़ी पर रविवार को आयोजित Panchayat Aaj Tak पर बसपा के प्रवक्ता एमएच खान से जब मायावती के बारे में सवाल पूछे गए तो वो काफी भड़क गए,

Advertisement

बसपा के प्रवक्ता एमएच खान से पूछा गया कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी इतने सक्रिय दिख रहे हैं लेकिन बहन जी कहां हैं ये किसी को पता नहीं. बहन जी कहां हैं? इसपर उन्होंने खुद ही सवाल कर दिया कि प्रियंका गांधी कौन हैं? क्या वो राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं?

किसानों के मामले पर प्रियंका पिछले दिनों काफी सक्रिय दिखीं, वो किसानों से मिलने भी गई थीं. जब बसपा प्रवक्ता एमएच खान से उनसे पूछा गया कि बहन जी किस किसान से मिलने पहुंची तो एमएच खान भड़क गए.

उन्होंने कहा कि मायावती का मुकाबला प्रियंका गाधी से नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा- ''किसानों से मिलने तो कांग्रेस की सोनिया गांधी भी नहीं पहुंचीं, जे पी नडडा भी नहीं पहुंचे.आप किससे मुकाबला करेंगे- प्रियंका गांधी से? राहुल गांधी ने कहा कि वो बम फोड़ेंगे और इस तरह बम फोड़ा कि प्रियंका गांधी को पर्वांचल की जिम्मेदारी सौंपी. उनके आते ही राहुल गांधी हार गए, केरल चले गए. जिसके उतारने से सीट कम हो रही है, राहुल गांधी हार रहे हैं उन्हें महत्व दिया जा रहा है.''

Advertisement

बसपा प्रवक्ता एमएच खान ने कहा कि सारी पार्टियां बसपा की नकल कर रही हैं. हमारी पार्टी के सतीश चंद्र मिश्रा ने अयोध्या से ही प्रबुद्ध सम्मेलन किया था और अब हर पार्टी हमारी नकल कर रही है. 

 

Advertisement
Advertisement