scorecardresearch
 

गोवा: बीजेपी MLA ने इंजीनियरों की भर्ती में पैसे लेने का लगाया आरोप, PWD मंत्री ने कहा, दिखाओ सबूत

अतानासियों ने कहा है कि इंजीनियरों की भर्ती के लिए मंत्री की तरफ से 25 से 30 लाख रुपये की मांग की गई है. हालांकि पीडब्ल्यूडी मंत्री ने इससे साफ तौर पर इनकार कर दिया है.

Advertisement
X
गोवा सरकार के मंत्री दीपक पौस्कर
गोवा सरकार के मंत्री दीपक पौस्कर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोवा के PWD मंत्री पर बीजेपी विधायक ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
  • इंजीनियर की एक सीट के लिए 25 से 30 लाख रुपये लेने का आरोप, मंत्री ने किया इनकार

गोवा में बीजेपी विधायक अतानासियो मोनसेरेट ने अपनी ही सरकार के लोक निर्माण विभाग के मंत्री दीपक पौस्कर पर इंजीनियरों की भर्ती में गड़बड़ी करने और घूस लेने का आरोप लगाया है. 

Advertisement

अतानासियों ने कहा है कि इंजीनियरों की भर्ती के लिए मंत्री की तरफ से 25 से 30 लाख रुपये की मांग की गई है. हालांकि पीडब्ल्यूडी मंत्री ने इससे साफ तौर पर इनकार कर दिया है. 

गोवा की राजधानी पंजिम में मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मोनसेरेट ने कहा “मैं सीधा आरोप लगा रहा हूं कि कुछ लोगों के नाम को चयनित करने के लिए पीडब्ल्यूडी और पीसी के मंत्री ने लोगों से पैसा लिया है.

उन्होंने आगे कहा कि "दो सूची थी, मुझे स्पष्ट रूप से याद है कि एक योग्यता सूची आई थी .  मोनसेरेट ने कहा कि "मेरे पास इस बात का सबूत है कि लोगों ने मंत्री को प्रत्येक इंजीनियर पद के लिए 25 से 30 लाख रुपये का भुगतान किया है और मंत्री ने सबसे अधिक बोली लगाने वाले को पोस्ट बेच दिया है. पीसी और मंत्री सीधे इसमें शामिल हैं".

Advertisement

 बीजेपी विधायक ने कहा, 'मैंने मुख्यमंत्री से तुरंत सूची वापस लेने को कहा है. उन बच्चों के साथ न्याय किया जाना चाहिए जिन्होंने कड़ी मेहनत की है और योग्यता के आधार पर परीक्षा पास की है, मुझे लगता है, यह उचित समय है कि मुख्यमंत्री कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से लोगों की भर्ती करें.''

वहीं बीजेपी विधायक द्वारा भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाए जाने के बाद गोवा के पीडब्ल्यूडी मंत्री दीपक पौस्कर ने इंजीनियरों की पोस्टिंग में किसी भी गड़बड़ी के आरोपों से इनकार कर दिया है.  उन्होंने बीजेपी विधायक से सबूत दिखाने की मांग की और कहा सब कुछ प्रक्रिया के अनुसार हुआ है.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement