सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के पास ट्विटर पर हाईवे से जुड़ी एक शिकायत आई, जिसपर नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने तुरंत एक्शन भी लिया है. यह शिकायत किसी और ने नहीं बीजेपी की महासचिव पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) ने की थी. पंकजा मुंडे ने घटिया तरह से बनाए गए हाईवे की तस्वीर ट्वीट की, जिसमें बीच में ही बड़ी दरार आई हुई थी, इसपर नितिन गडकरी ने कॉन्ट्रैक्टर के खिलाफ एक्शन का आदेश दिया.
पंकजा मुंडे ने जिस हाईवे का फोटो ट्वीट किया वह पैठण पंढरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Pandharpur National Highway) का है. पंकजा ने अपनी शिकायत में लिखा, 'पैठण पंढरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग जो कि 725 किलोमीटर लंबा है उसका निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही उसमें दरार आ गई है. मुझे पूरी उम्मीद है कि इस तरह का घटिया काम हमारे मंत्री नितिन गडकरी को कतई मंजूर नहीं होगा.'
पैठण पंढरपुर राष्ट्रीय महामार्ग 752 ला काम पूर्ण होण्याच्या आधीच भेगा पडल्या आहेत...माननीय केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी जी यांना पत्र लिहीनच त्यांनाही हे अजिबात चालणार नाही नाही... तात्काळ दखल घेतली जाईल... pic.twitter.com/2Txjdc6hXa
— Pankaja Gopinath Munde (@Pankajamunde) September 19, 2021
सामाजिक कार्यकर्ता ने भी नितिन गडकरी से की थी शिकायत
पैठण-पंढरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग जिसे संत एकनाथ महाराज की पालकी राजमार्ग भी कहा जाता है, वह बीड के पाटोदा तालुका से गुजर रहा है. पंकजा मुंडे के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता गणेश धवले ने भी इसक हाईवे की दरारों की शिकायत की थी.
आजतक ने पड़ताल की तो पता चला कि सामाजिक कार्यकर्ता गणेश धवले इसको लेकर आंदोलन भी कर रहे थे. बताया गया कि घूमरा परगांव और अनपटवाड़ी के बीच सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. गणेश धवले ने भी नितिन गडकरी को इसकी शिकायत की थी. उन्होंने भरोसा दिया था कि सड़क बनाने वाले तिरुपति कंस्ट्रक्शन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. अब आखिरकार ऐसा हो गया है.
रिपोर्ट - रोहिदास हटगले