scorecardresearch
 

'जो बाबा साहेब से करे प्यार, वो बीजेपी को करे इनकार', अमित शाह के बयान पर बोले केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "बीजेपी नेता आपकी झुग्गियों में इसलिए आते हैं क्योंकि बाबा साहेब के संविधान के कारण वे मजबूर हैं. बीजेपी दलितों, गरीबों से प्यार नहीं करती, उन्हें सिर्फ आपके वोटों से प्यार है."

Advertisement
X
दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल

संसद में केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के द्वारा आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर संसद से सड़क तक बवाल मचा हुआ है. ऐसे में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले नीतीश और नायडू को संबोधित करते हुए इस मुद्दे पर पत्र लिखा और उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा, "गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कहा, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर. अगर आप भगवान का नाम इतनी बार लेंगे तो आपको स्वर्ग मिलेगा." 

Advertisement

केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये शब्द बाबा साहेब के प्रति अपमानजनक थे. गृह मंत्री शाह के लहजे में बाबा साहेब के प्रति उनकी नफरत झलक रही थी. पीएम मोदी ने संसद में गृह मंत्री के बयानों का समर्थन किया.

इस दौरान केजरीवाल ने एक नारा भी दिया- जो बाबा साहेब से करे प्यार, वो बीजेपी को करे इनकार.

'वोट डालने का अधिकार...'

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "बीजेपी नेता आपकी झुग्गियों में इसलिए आते हैं क्योंकि बाबा साहेब के संविधान के कारण वे मजबूर हैं. बीजेपी दलितों, गरीबों से प्यार नहीं करती, उन्हें सिर्फ आपके वोटों से प्यार है. बाबा साहेब ने आपको वोट डालने का अधिकार दिया है, वरना बीजेपी नेता आपकी झुग्गियों को तोड़ देते."

उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों ने AAP में दो महानुभावों को अपना आदर्श मानते हैं- बाबा साहेब और भगत सिंह. हमने दिल्ली और पंजाब सरकार में आदेश पारित कर दिया है कि हर दफ्तर के अंदर इन दोनो लोगों तस्वीर लगेगी. दिल्ली सरकार के दफ्तर में केजरीवाल की तस्वीर नहीं मिलेगी, बल्कि बाबा साहेब और भगत सिंह तस्वीर मिलेगी. हम उन्हें इतना मानते हैं. 

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि अगर बाबा साहेब ने संविधान नहीं बनाया होता, तो दलितों, पिछड़ों और वंचितों का जीना मुश्किल हो गया होता. जब संविधान बन रहा था और चर्चा हो रही थी, तो ये हुआ कि वोट का अधिकार किसको मिलना चाहिए, तो कई लोगों ने कहा कि गरीबों और अनपढ़ों को ये अधिकार नहीं मिलना चाहिए. इस पर बाबा साहेब ने कहा कि देश के हर नागरिक को वोट का अधिकार मिलेगा.

यह भी पढ़ें: 'अमित शाह बड़े नेता हैं, मस्ती में बोल रहे थे...', आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर बोले संजय राउत

'बाबा साहेब या बीजेपी...'

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "बाबा साहेब का जीवन उठाकर देख लो, जब वे स्कूल जाते थे, इतनी छुआ-छूत थी कि वो अलग बोरी ले जाते थे बैठने के लिए. उनको क्लास के बाहर बैठाया जाता था. अगर बाबा साहेब वोट का अधिकार नहीं देते, तो आज हमारे भारत में यही छुआ-छूत मौजूद होती."

उन्होंने आगे कहा कि मैं अमित शाह जी कहना चाहता हूं कि मुझे नहीं पता आपका भगवान कौन है लेकिन हमारे भगवान बाबा साहेब आंबेडकर हैं. ये सावरकर को मानते हैं, जिसको मर्जी हो उसको अपना भगवान मानो आप, लेकिन हम बाबा साहेब को मानते हैं. 

केजरीवाल ने कहा, "मैं चुप नहीं बैठूंगा. घर-घर जाऊंगा और लोगों को जागरूक करूंगा. अब बाबा साहेब प्यार करने वाला आदमी बीजेपी से प्यार नहीं कर सकता है. या आप बीजेपी से प्यार करते हो या फिर बीजेपी से प्यार करते हो. आपको चुनना पड़ेगा, बाबा साहेब या बीजेपी."

Live TV

Advertisement
Advertisement