scorecardresearch
 

संसद सुरक्षा चूक मामला: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 6 आरोपियों के खिलाफ दायर की 1000 पन्नों की चार्जशीट

मामले में गिरफ्तार किए गए छह लोगों- मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल धनराज शिंदे, नीलम रानोलिया, ललित झा और महेश कुमावत- के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के वकील ने कोर्ट को बताया कि आईपीसी और यूएपीए के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत अभियोजन की मंजूरी को सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जोड़ा जाएगा.

Advertisement
X
संसद सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दायर की चार्जशीट (फाइल फोटो)
संसद सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दायर की चार्जशीट (फाइल फोटो)

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में अपनी पहली चार्जशीट दाखिल की. 2001 के संसद हमले की बरसी पर सुरक्षा में चूक के मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में लगभग 1000 पन्नों की चार्जशीट दायर की गई है.

Advertisement

15 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

मामले में गिरफ्तार किए गए छह लोगों- मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल धनराज शिंदे, नीलम रानोलिया, ललित झा और महेश कुमावत- के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के वकील ने कोर्ट को बताया कि आईपीसी और यूएपीए के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत अभियोजन की मंजूरी को सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जोड़ा जाएगा.

सप्लीमेंट्री चार्जशीट दो हफ्ते में दायर की जाएगी. अदालत ने मामले को विचार करने के लिए 15 जुलाई के लिए सूचीबद्ध किया है. सभी 6 आरोपियों को उनकी न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद आज कोर्ट में पेश किया गया था. आरोपियों की न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ा दी गई है.

UAPA के तहत चलेगा मुकदमा

संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुवार को आरोपियों पर UAPA के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी थी. राजभवन के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस ने यूएपीए की धारा 16 और 18 के तहत उपराज्यपाल से उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का अनुरोध किया था, जिन्होंने रिकॉर्ड पर पर्याप्त सामग्री पाए जाने पर अभियोजन की मंजूरी दे दी. 

Advertisement

लोकसभा कक्ष में कूद गए थे दो लोग

दरअसल, पिछले साल 13 दिसंबर को 23 साल पहले 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी पर एक बड़ी सुरक्षा चूक हुई थी. आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन डी शून्यकाल के दौरान संसद की गैलरी से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे. 

उन्होंने रंगीन स्मोक कैन छोड़कर नारे लगाए थे. इस मामले में आरोपितों सागर शर्मा, नीलम आजाद, महेश कुमावत, ललित झा, डी. मनोरंजन और अमोल शिंदे को दिल्ली पुलिस ने गिफ्तार किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement