scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Budget Session Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

aajtak.in | नई दिल्ली | 31 जनवरी 2025, 1:40 PM IST

राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ ही संसद के बजट सत्र की शुरु्आत हो गई है. राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में किसानों को उनकी फसल का उचित दाम दिलाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और प्रयागराज महाकुंभ में हादसे पर भी दुख जताया. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण

संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. राष्ट्रपति ने सत्र की शुरुआत में अपने अभिभाषण के दौरान सरकार के तीसरे कार्यकाल में तीन गुनी रफ्तार से काम होने की बात कही और ये भी कहा कि रोजगार, महिलाओं और युवाओं पर फोकस है. राष्ट्रपति के अभिभाषण में किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता भी जिक्र था. बजट सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. इसे मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन की अगुवाई वाली टीम ने तैयार किया है.

1:28 PM (एक महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई है. सभापति जगदीप धनखड़ ने लोकसभा में बजट प्रस्तुत होने के एक घंटे बाद तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा कर दी है.

 

1:16 PM (एक महीने पहले)

आर्थिक सर्वेक्षण राज्यसभा में पेश

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 राज्यसभा में भी पेश कर दिया है. इससे पहले सभापति जगदीप धनखड़ ने आंध्र प्रदेश के राज्यसभा सांसद वी विजयसाई रेड्डी का सदन की सदस्यता से इस्तीफा मिलने की जानकारी दी और कहा कि इसे स्वीकार कर लिया गया है. 

 

1:12 PM (एक महीने पहले)

आर्थिक सर्वेक्षण लोकसभा में पेश

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2025 लोकसभा में पेश कर दिया है. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने सदन को पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, सदन के चार पूर्व सदस्यों और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जे कॉर्टर जूनियर के निधन की सूचना दी और शोक प्रस्ताव पारित किया गया. इसके बाद वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आर्थिक सर्वेक्षण पेश करने के बाद सदन की कार्यवाही 1 फरवरी की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

12:58 PM (एक महीने पहले)

संसद के दोनों सदनों ने पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर जताया शोक

Posted by :- Bikesh Tiwari

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, लोकसभा के चार पूर्व सदस्यों और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जेम्स कार्टर जूनियर के निधन पर लोकसभा में शोक व्यक्त किया गया. लोकसभा में पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा सदस्य तानवड़े और टीएमसी सांसद साकेत गोखले को जन्मदिन की बधाई दी. इसके बाद उच्च सदन में पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह और ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त किया गया.

 

Advertisement
12:55 PM (एक महीने पहले)

राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रति संसद में पेश

Posted by :- Bikesh Tiwari

राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा और राज्यसभा में सेक्रेटरी जनरल ने राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रति हिंदी और अंग्रेजी में सभा पटल पर रखा.

12:25 PM (एक महीने पहले)

अभिभाषण के बाद राष्ट्रपति भवन रवाना हुईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद भवन से राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो गई हैं. राष्ट्रपति का सांसदों ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया.

12:01 PM (एक महीने पहले)

हमारी एक ही पहचान-भारतीय, एक ही संकल्प- विकसित भारत का निर्माण- राष्ट्रपति

Posted by :- Bikesh Tiwari

राष्ट्रपति ने कहा कि आज भारत दुनिया के बड़े से बड़े मंच पर भी अपनी बात मजबूती से रखता है. इसी माह भुवनेश्वर में अप्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया गया. भारत ने विश्व बंधु की छवि आगे बढ़ाते हुए आपदा के समय कई देशों की ओर तुरंत मदद का हाथ बढ़ाया है. हमारी सरकार आगे आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को देखते हुए भी निर्णय ले रही है. हम देश को ग्रीन एनर्जी की ओर ले जा रहे हैं. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 75 हजार करोड़ रुपये की लागत से रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए जा रहे हैं जिससे रोजगार का भी सृजन होगा. हम परमाणु ऊर्जा का विस्तार करने पर भी काम कर रहे हैं. नई स्क्रैपिंग पॉलिसी लाए हैं जिससे पुराने वाहनों का निपटारा हो और रोजगार के अवसर भी सृजित हों. एक पेड़ मां के नाम अभियान में देशवासियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की है. दुनिया ने भी इसे सराहा है. हमारी एक ही पहचान है- भारतीय, एक ही लक्ष्य है- विकसित भारत. आने वाले वर्षों में हम भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लें. हमें इन प्रेरणाओं को आगे रखते हुए एकता के संकल्प से विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करना है. हम साथ मिलकर बढ़ेंगे तो हमारी भावी पीढ़ियां 2047 में निश्चित रूप से विकसित भारत देखेंगी.

11:55 AM (एक महीने पहले)

तीसरे कार्यकाल में तीन गुना तेजी से हो रहा काम- राष्ट्रपति

Posted by :- Bikesh Tiwari

राष्ट्रपति ने कहा कि तीसरे कार्यकाल में तीन गुना रफ्तार से विकास हो रहा है. उन्होंने काशी-तमिल और तमिल-मलयाली संगमम का भी उल्लेख किया और बांग्ला, असमिया, उड़िया को क्लासिकल भाषा का दर्जा दिए जाने पर भी प्रसन्नता व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन से लेकर वर्ल्ड हेरिटेज संगठन की बैठक का आयोजन भी भारत में हुआ. सरकार ने संविधान के लागू होने से पहले बने कानूनों की विस्तृत समीक्षा की है और कई कानूनों में संशोधन किया है, निरस्त किया है. गुलामी के कानूनों को हटाकर दंड संहिता को हटाकर न्याय संहिता लागू की गई है. मेरी सरकार जनता के जीवन को सुगम बनाने पर काम कर रही है. 3500 प्रावधानों को अपराधमुक्त किया है. आकांक्षी जिला कार्यक्रम के जरिये शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी पहलों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. 500 ब्लॉक में भी आकांक्षा के लिए समग्र विकास हो रहा है. कर्मयोगी बनाने का अवसर कर्मचारियों को मिल रहा है. इस प्लेटफॉर्म पर 1700 पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं और दो करोड़ से अधिक प्रशिक्षण पूर्ण किए गए हैं. देश सरदार वल्लभभाई पटेल की जंयती मना रही है और उनकी प्रेरणा से आगे बढ़ रही है. हम मेक इन इंडिया से मेक फॉर दी वर्ल्ड की ओर बढ़े हैं. इससे देश में रोजगार के अवसर भी बन रहे हैं. देश में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और डिफेंस कॉरिडोर को बढ़ावा देने के साथ ही हम सीमाओं की सुरक्षा पर जोर दे रहे हैं.

11:44 AM (एक महीने पहले)

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद विकास का नया वातावरण बना है- राष्ट्रपति

Posted by :- Bikesh Tiwari

राष्ट्रपति ने कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देते हुए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार ने मिशन मौसम शुरू किया है जिसका लाभ किसानों को भी मिलेगा. मेरी सरकार ने बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलते हुए दो रिवर लिंकिंग परियोजनाओं पर काम शुरू किया है. आठ लाख सहकारी संस्थाएं और उनके हितधारक 90 फीसदी भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. रोजगार के अनेक अवसर सृजित हुए हैं और 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. आज देश के विकास में सबका साथ है इसीलिए हम आज सामर्थ्य का सही उपयोग कर पा रहे हैं. आज दलित-वंचित और आदिवासी समाज को लाभ मिल रहा है जिसकी आजादी के बाद उपेक्षा होती रही. देशभर में 770 से अधिक एकलव्य मॉडल स्कूल से शिक्षा दी जा रही है, आदिवासी बाहुल्य इलाकों में 30 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं, सिकिल सेल से जुड़े मामले पर भी ध्यान दिया जा रहा है. विरासत को सहेजने के लिए इस वर्ष भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती का ये वर्ष जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. किसी क्षेत्र में ये भावना नहीं होनी चाहिए कि वे पीछे छूट गए हैं. नॉर्थ ईस्ट की जनता के दिल से मेरी सरकार ने दूरियों का भाव समाप्त किया. 10 से अधिक शांति समझौतों के जरिये अनेक गुटों को शांति के मार्ग से जोड़ने का काम किया है. पूर्वोत्तर के विकास के साथ सरकार ने पूर्वी राज्यों के विकास की कार्ययोजना पर काम शुरू कर दिया है. अंडमान और लक्षद्वीप में विकास की कई योजनाएं शुरू कर महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में विकास का एक नया वातावरण बना है.

Advertisement
11:37 AM (एक महीने पहले)

किसानों को फसलों का उचित दाम दिलाने के लिए सरकार समर्पित- राष्ट्रपति

Posted by :- Bikesh Tiwari

राष्ट्रपति ने 1700 विमानों का ऑर्डर एविएशन कंपनियों की ओर से दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में एयरपोर्ट्स की संख्या दोगुनी हो गई है. मेरी सरकार ने सौ औद्योगिक पार्क बनाने का भी निर्णय लिया है. शहरी यातायात को सुगम बनाने का कार्य भी लगातार जारी है. कुछ हफ्ते पहले ही दिल्ली में रिठाला, नरेला, कोंडली कॉरिडोर का काम शुरू हुआ है जो दिल्ली का सबसे बड़ा मेट्रो कॉरिडोर होगा. दिल्ली में मेट्रो नेटवर्क बढ़कर दोगुना से भी अधिक हो गया है. भारत में मेट्रो नेटवर्क एक हजार किलोमीटर से भी अधिक हो गया है और भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क बन गया है. इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश चल रहा है.देश में 15 रोप-वे प्रोजेक्ट्स पर भी काम हो रहा है. मेरी सरकार बहुआयामी और समरस विकास की नीतियों पर काम करती आई है. समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे, ये सरकार की प्राथमिकता है. स्वास्थ्य पर होने वाला खर्च परिवार में कम हो रहा है. एक लाख 75 हजार आयुष्मान आरोग्य मंदिर बने हैं. कैंसर दवाओं को कस्टम ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है. सर्वाइकल कैंसर के लिए नौ करोड़ महिलाओं की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. दिमागी बुखार से लड़ने में देश को काफी सफलता मिली है. टीबी के मरीजों की संख्या भी घटी है. टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें. भारत में मातृत्व और शिशु मृत्यु दर में भी व्यापक सुधार हुआ है. टेली मेडिसीन के माध्यम से भी नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ मिला है. अगले 5 साल में मेडिकल कॉलेजों में 75 हजार सीटें बढ़ाने पर भी काम कर रही है. रोजगार के अनेक नए अवसर उपलब्ध हो रहा है. किसानों को फसलों का उचित दाम दिलाने के लिए समर्पित भाव से मेरी सरकार काम कर रही है. उन्होंने अनाज उत्पादन के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि भारत आज विश्व का सबसे बड़ा दूध, दाल और मसालों का उत्पादक है. मोटे अनाज की खरीद पर तीन गुना अधिक राशि खर्च की गई है.

11:30 AM (एक महीने पहले)

देश में बढ़ी उच्च शिक्षण संस्थानों की संख्या- राष्ट्रपति

Posted by :- Bikesh Tiwari

राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में 13 भारतीय भाषाओं में प्रतियोगी परीक्षाएं कराए जाने का जिक्र किया और कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों की संख्या भी देश में बढ़ी है. मातृभाषा में शिक्षा दी जा रही है. तकनीकी के क्षेत्र में भारत आज दुनिया को राह दिखा रहा है. हमने स्पेस डॉकिंग के क्षेत्र में भी सफलता प्राप्त की है. सरकार ने टैक्स व्यवस्था को आसान बनाया है. छोटे उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है. यूपीआई जैसी तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. रेहड़ी पटरी वालों को लोन का लाभ मिला है. चिनाब ब्रिज का निर्माण हुआ है और उधमपुर श्रीनगर रेल परियोजना पूरी हो गई है जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज है.

11:24 AM (एक महीने पहले)

भारत निर्मित गगनयान में अंतरिक्ष जाएंगे अंतरिक्षयात्री भी- राष्ट्रपति

Posted by :- Bikesh Tiwari

राष्ट्रपति ने नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस के लोकार्पण से लेकर इसरो के सैटेलाइट सफलतापूर्वक स्थापित करने का जिक्र करते हुए कहा कि वह दिन भी दूर नहीं जब भारत में निर्मित गगनयान में अंतरिक्षयात्री भी अंतरिक्ष में जाएंगे. ओलंपिक से पैरालंपिक और विश्व शतरंज चैम्पियनशिप में भारत ने अपना परचम लहराया है. किसान, जवान, विज्ञान के साथ ही अनुसंधान का भी बहुत महत्व है. 50 हजार करोड़ रुपये से अनुसंधान केंद्र स्थापित किया गया है. इंडिया एआई मिशन शुरू किया गया है. मेरी सरकार बॉयो ई पॉलिसी लाई है जो बॉयो इकोनॉमी का आधार होगा. मेरी सरकार ने अर्थव्यवस्था को पॉलिसी पैरालाइसिस जैसी स्थिति से उबारने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति के साथ काम किया है. ईज ऑफ डूइंग की भावना को बढ़ावा देने के लिए कई काम किए हैं. मेक इन इंडिया के कारण ग्लोबल प्रोडक्ट्स पर भी मेड इन इंडिया के लेवल दिखने लगे हैं. मेरी सरकार छोटे उद्यमियों को अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानकर स्वरोजगार के अवसर दे रही है.

11:18 AM (एक महीने पहले)

महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास जारी- राष्ट्रपति

Posted by :- Bikesh Tiwari

राष्ट्रपति ने त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर मुफ्त राशन तक का जिक्र किया और कहा कि गरीबों को सम्मान के साथ जीने का अवसर मिला. मध्यम वर्ग के सपनों को भी उड़ान मिली है. भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. सरकार का मंत्र है- सबका साथ, सबका विका. विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है. सरकार का लक्ष्य विकसित भारत बनाना है. देश में 25 करोड़ आबादी को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया है. 75 साल से अधिक उम्र के लोगों, जिन्हें केवल पेंशन मिलती है, आयकर दाखिल करने के संबंध में उनको खुद निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है. आठवें वेतन आयोग के गठन का फैसला लिया गया है. घर के लोन पर सब्सिडी दी जा रही है. महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास जारी है. हमारी सरकार वीमेन लेड डेवलपमेंट पर विश्वास करती है. बड़ी संख्या में भारत की बेटियां लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं, कॉर्पोरेट का नेतृत्व भी कर रही हैं, ओलंपिक में मेडल लाकर देश को भी गौरवान्वित कर रही हैं. पिछले एक दशक में देश के हर प्रयास का दायित्व युवाओं को आगे बढ़कर उठाना पड़ा है. लाखों युवा राष्ट्रनिर्माण के कार्य से जुड़ रहे हैं. राष्ट्रपति ने स्टार्टअप इंडिया से डिजिटल इंडिया तक, योजनाओं का जिक्र कर रोजगार के अवसर भी गिनाए और कहा कि एक करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप की व्यवस्था से युवाओं को काम करने का अनुभव प्राप्त होगा.

11:10 AM (एक महीने पहले)

राष्ट्रपति ने प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे पर दुख जताया

Posted by :- Bikesh Tiwari

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण की शुरुआत में संविधान को अंगीकार किए जाने के 75 साल पूरे होने का जिक्र करते हुए संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को नमन किया. उन्होंने मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज महाकुंभ में हुई घटना पर भी दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. राष्ट्रपति ने कहा कि सभी को आवास उपलब्ध कराने के साथ ही शिक्षा और रोजगार पर जोर है. अब तक 2 करोड़ 25 लाख स्वामित्व कार्ड वितरित किए गए हैं.  

Advertisement
11:00 AM (एक महीने पहले)

संसद भवन पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Posted by :- Bikesh Tiwari

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद ्भवन पहुंच गई हैं. राष्ट्रपति का संसद भवन पहुंचने पर स्वागत किया गया. राष्ट्रपति अब संसद भवन के अंदर पहुंच चुकी हैं जहां वह दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. 

10:43 AM (एक महीने पहले)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद भवन के लिए रवाना, 11 बजे से अभिभाषण

Posted by :- Bikesh Tiwari

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन से संसद भवन के लिए रवाना हो गई हैं. घुड़सवार दस्ते के साथ राष्ट्रपति बग्घी पर सवार होकर संसद भवन के लिए रवाना हुई हैं. राष्ट्रपति का अभिभाषण 11 बजे से शुरू होगा. 

10:38 AM (एक महीने पहले)

2014 के बाद पहला सत्र जिससे पहले विदेश से कोई चिंगारी नहीं आई है- पीएम मोदी

Posted by :- Bikesh Tiwari

पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में संसद के हर सत्र से पहले आने वाली विदेशी रिपोर्ट को लेकर कहा कि 2014 के बाद ये पहला सत्र है जब कोई विदेशी चिंगारी नहीं आई है, विदेश से आग लगाने की कोई कोशिश नहीं हुई है. 10 साल से देख रहा हूं कि लोग शरारत करने के लिए तैयार बैठे होते थे और उसको यहां हवा देने वालों की कमी नहीं है. हर सत्र से पहले लोग शरारत के लिए तैयार रहते थे. पीएम मोदी का इशारा संसद के हर सत्र से पहले आने वाली विदेशी संस्थाओं की रिपोर्ट्स और उन रिपोर्ट्स को लेकर विपक्ष के हंगामे की ओर था.

10:30 AM (एक महीने पहले)

नारी शक्ति के गौरव को स्थापित करना है- पीएम मोदी

Posted by :- Bikesh Tiwari

पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता ने मुझे तीसरी बार ये महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है और तीसरे कार्यकाल का ये पहला पूर्ण बजट है. उन्होंने मिशन मोड में काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि नारी शक्ति के गौरव को स्थापित करना है. पीएम मोदी ने कहा कि ये सत्र विकसित भारत को नई ऊर्जा देगा. विश्व के लोकतांत्रिक जगत के लिए भारत का सामर्थ्य विशेष स्थान बनाता है. विश्वास से कह सकता हूं कि 2047 में जब आजादी के 100 साल होंगे विकसित भारत का संकल्प देश ने जो लिया है, ये बजट एक नया विश्वास पैदा करेगा. देश जब आजादी के 100 साल मनाएगा, तब विकसित होकर रहेगा. पीएम मोदी ने कहा कि अपने सामुहिक प्रयास से इस संकल्प से पूर्ण करेगा. मिशन मोड में देश को सर्वांगीण विकास की दिशा में आगे बढ़ते जा रहे हैं. इनोवेशन, इनक्लूजन और इन्वेस्टमेंट, ये लगातार हमारे आर्थिक गतिविधि के रोडमैप का आधार रहा है. इस सत्र में कई ऐतिहासिक बिलों पर चर्चा होगी. इस सत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. देश को मजबूत करने वाले कानून बनेंगे.

10:25 AM (एक महीने पहले)

पीएम ने की मां लक्ष्मी की स्तुति

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट सत्र की कार्यवाही में शामिल होने के लिए  संसद भवन पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए धन की देवी मां लक्ष्मी का स्मरण किया और समृद्धि की देवी की स्तुति की और कहा कि ये सदियों पुरानी परंपरा है. उन्होंने कहा कि मां लक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि समृद्धि और विवेक, समृद्धि और कल्याण भी देती हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब और मध्यमवर्ग पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहे. गणतंत्र के 75 वर्ष पूरे हुए हैं और ये हर देशवासी के लिए सर्वाधिक गौरवपूर्ण है.

Advertisement
10:19 AM (एक महीने पहले)

आठवां बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवां बजट पेश करेंगी. पिछले ढाई-तीन दशकों में ऐसा पहली बार होगा जब कोई वित्त मंत्री लगातार आठवीं बार बजट पेश कर रहा होगा. निर्मला से पहले वित्त मंत्री के पद पर अरुण जेटली पांच साल वित्त मंत्री रहे लेकिन वह भी एक बार अस्वस्थ होने के कारण बजट पेश नहीं कर पाए थे.

9:26 AM (एक महीने पहले)

Budget Expectations: टैक्स, टैरिफ और मिडिल क्लास की टेंशन

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: Budget Expectations: टैक्स, टैरिफ और मिडिल क्लास की टेंशन... बजट में ये 7 बिग ऐलान चाहते हैं लोग

9:10 AM (एक महीने पहले)

13 फरवरी तक चलेगा बजट सत्र का पहला चरण

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद के बजट सत्र का आज से शुरू हो रहा पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा. पांच फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत मतदान की वजह से संसद की कार्यवाही नहीं चलेगी. बजट सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होगा.

8:43 AM (एक महीने पहले)

'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर जेपीसी की शाम को बैठक

Posted by :- Bikesh Tiwari

'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर जेपीसी की बैठक भी आज होनी है. इस मुद्दे को लेकर गठित जेपीसी के प्रमुख पीपी चौधरी ने आज शाम 3 बजे दूसरी बैठक बुलाई है.

8:41 AM (एक महीने पहले)

जेपी नड्डा ने बुलाई एनडीए सांसदों की बैठक

Posted by :- Bikesh Tiwari

बजट सत्र के पहले दिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सांसदों की बैठक बुलाई है. जेपी नड्डा ने एनडीए सांसदों की बैठक दोपहर डेढ़ बजे से बुलाई है.

Advertisement
8:32 AM (एक महीने पहले)

दोपहर एक बजे आएगा आर्थिक सर्वेक्षण

Posted by :- Bikesh Tiwari

बजट सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. उपलब्ध शेड्यूल के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोपहर में आर्थिक सर्वेक्षण सदन पटल पर रख सकती है. वित्त मंत्री दोपहर एक बजे के करीब आर्थिक सर्वेक्षण संसद में पेश करेंगी.

8:29 AM (एक महीने पहले)

11 बजे से राष्ट्रपति का अभिभाषण

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. इस सत्र की शुरुआत आज राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाष।ण 11 बजे से होगा. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से बात कर सकते हैं. पीएम मोदी के 10.30 बजे संसद पहुंचने का कार्यक्रम है. 

Advertisement
Advertisement