संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण में आज राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा होगी जिसका जवाब अमित शाह दे सकते हैं. वहीं, लोकसभा में जलशक्ति मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा जारी रहेगी. लोकसभा में आज कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की अनुदान मांगों पर भी चर्चा होनी है.
लोकसभा की कार्यवाही टी-शर्ट पर गतिरोध की भेंट चढ़ गई. दो बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आसन पर कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने कृषि को लेकर चर्चा का हवाला दिया और विपक्ष के रवैये पर सवाल उठाए. विपक्षी सदस्यों ने इस पर आसन से सवाल किया कि इसमें क्या गलत है. आसन से कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने कहा कि क्या गलत है ये सुबह स्पीकर ने आपको बताया था और जब मैंने फ्लोर संभाला तब मैंने भी वही बात दोहराई थी. आसन की ओर से सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी गई. वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही आसन पर आए डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू होते ही स्थगित हो गई है. राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे शुरू होते ही 12.15 बजे तक के लिए स्थगित हो गई थी. 12.15 बजे कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, आसन पर डिप्टी चेयरमैन हरिवंश आए. हरिवंश ने आसन पर आते ही सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
लोकसभा और राज्यसभा, दोनों ही सदनों की कार्यवाही 12 बजे शुरू हुई. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही आसन पर आए कृष्ण कुमार तन्नेटी ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि आप इस तरह से नहीं आ सकते. नियम पढ़िए. तन्नेटी ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करने का ऐलान कर दिया. वहीं, राज्यसभा में आसन पर आए डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने 15 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा कर दी.
लोकसभा के बाद अब राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित हो गई है. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने लिस्टेड बिजनेस लेने के बाद कहा कि हमने अपने चैंबर में सभी फ्लोर लीडर्स की 11.30 बजे बैठक बुलाई है. इसमें हाल में जो देखने को मिला है, उस पर बात होगी. सभापति ने इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन गरिमा और मर्यादा से चलता है. पिछले कुछ दिनों से सदस्य मर्यादा का पालन नहीं कर रहे हैं. सदन ऐसे नहीं चलेगा. आप टी-शर्ट पहनकर आएंगे, नारे लगाएंगे तो सदन नहीं चलेगा. आप टी-शर्ट खोलकर आएंगे तो सदन चलेगा, जाइए बाहर. कोई कितना भी बड़ा नेता हो, ऐसे नहीं चलेगा. स्पीकर ने सदस्यों को सदन में आचरण से संबंधित नियम पढ़ने की नसीहत देते हुए कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
राज्यसभा में आज भी गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा जारी रहेगी. राज्यसभा में आज गृह मंत्री अमित शाह चर्चा का जवाब दे सकते हैं. वहीं लोकसभा में जलशक्ति मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा जारी रहेगी. लोकसभा में आज से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू होनी है.