संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही का दूसरा हफ्ता चल रहा है. लोकसभा में आज रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों से संबंधित प्रस्ताव पारित हो गया. पीएम मोदी के प्रयागराज महाकुंभ को लेकर वक्तव्य के बाद विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित हो गई है. वहीं, मणिपुर का बजट राज्यसभा से पारित हो गया है.
राज्यसभा की कार्यवाही 19 मार्च, 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. राज्यसभा में परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा चल रही थी. यह चर्चा 19 मार्च को भी जारी रहेगी और बाकी वक्ता कल ही अपनी बात रखेंगे. स्वास्थ्य मंत्री 19 मार्च को राज्यसभा में हुई चर्चा का जवाब देंगे.
समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान कहा कि बोलना तो रामगोपाल यादव को चाहिए था. वो इससे जुड़ी कमेटी के चेयरमैन हैं लेकिन मैंने हाईजैक कर लिया. मेरे पति जब बहुत बीमार थे, मुंबई में नहीं. उनको ऑक्सीजन की बहुत जरूरत थी. सिलेंडर खतम हो गया और उनको सांस लेने में बहुत दिक्कत थी. उस स्थिति में आप समझ सकते हैं कि परिवार की क्या हालत होगी.
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज कुमार झा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान क्यूबा के पब्लिक हेल्थ सिस्टम का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि साजन जिसे मोरंग भी कहते हैं, क्यूबा में नहीं होता था लेकिन डॉक्टर्स की टीम ने रिसर्च में पाया कि ये मेल न्यूट्रिशन के लिए ये बहुत फायदेमंद है. डॉक्टर्स की टीम आई और तमिलनाडु केरल से अच्छी क्वालिटी के बीच ले गई. उन्होंने कहा कि आज देश में मेडिकल पॉवर्टी नाम की एक नई व्यवस्था का जन्म हुआ है. लोग उपचार के खर्च से गरीब होते जा रहे हैं. पब्लिक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर अगर टूट गया तो देश का सपना टूटेगा. देश के करोड़ों लोग कुछ नहीं सोच पाएंगे. बिहार के सांसदों के दो ही काम मुख्य रहते हैं, एक रेल टिकट कन्फर्म करा दो और दूसरा एम्स में भर्ती करा दो. स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट में जो चिंताएं थी, उसके विस्तार में नहीं जाऊंगा. डॉक्टर, नर्स सब प्राइवेट सेक्टर की ओर मूव कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि ये किसी के इशारे पर हो रहा है. फार्मा इंडस्ट्री का ग्रिप देखिए, जिनकी दवाएं महंगी हैं, उनपर ज्यादा जोर है. बजटरी एलोकेशन बढ़ाया जाए. आशा और बाकी स्कीम वर्कर्स जो इस देश की योजनाओं को गांव-गली पहुंचाती हैं, उनका मानदेय बढ़ाने के साथ रिटायरमेंट बेनिफिट तय करना होगा. एम्स कई जगह बने हैं, पुरानी सरकार और आपने भी बनाए हैं. दिल्ली के एम्स का एक कल्चर है और उसकी कमी कहीं न कहीं रह रही है. बिहार में सबसे कम पर कैपिटा ग्रांट है 217 रुपये. हम मुफ्त में बदनाम हो गए कि बिहार को दे दिया बिहार को दे दिया. देश में कहीं भी मौत होगी तो उसमें एक बिहारी जरूर मिल जाएगा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 4 से छह बेड जरूर होना चाहिए. बिहार में 38 फीसदी पीएचसी के पास ये सुविधा है. मेडिकल सीट्स रीजन के हिसाब से देखें तो बिहार की सीट्स महाराष्ट्र के मुकाबले 30 परसेंट हैं. मनोज झा ने सहरसा में एक पीजीआई जैसे इंस्टीट्यूट की मांग की.
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन पर वक्तव्य दिया. पीएम मोदी के वक्तव्य के बाद विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. विपक्षी सदस्य वेल में आ गए और नारेबाजी की. हंगामे के कारण स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही एक बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी. एक बजे जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, विपक्षी सदस्यों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष के हंगामे के बीच ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे की अनुदान मांगों पर हुई चर्चा का जवाब दिया. रेल मंत्री के जवाब और अनुदान मांगें पारित होने के बाद आसन की ओर से जलशक्ति मंत्रालय की अनुदान मांगों का प्रस्ताव चर्चा के लिए लिया गया लेकिन विपक्षी सदस्य वेल में हंगामा करते रहे. आसन से संध्या राय ने सदन की कार्यवाही 19 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे की अनुदान मांगों को लेकर लोकसभा में हुई चर्चा का जवाब दिया. रेल मंत्री के जवाब के बाद सदन ने रेलवे की अनुदान मांगों से संबंधित प्रस्ताव को बगैर किसी कटौती के ध्वनिमत से पारित कर दिया. वहीं, मणिपुर का बजट राज्यसभा से पारित हो गया है. मणिपुर के बजट पर राज्यसभा में हुई चर्चा का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया. वित्त मंत्री के जवाब के बाद उच्च सदन में इसे मतदान के लिए लिया गया और ध्वनिमत से पारित कर दिया गया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मणिपुर हम सबका है. यह संवेदनशील मुद्दा है. इंद्र कुमार गुजराल की सरकार के समय सैकड़ों लोग मारे गए लेकिन वे मणिपुर नहीं गए. मणिपुर में हालात सामान्य करने के लिए केंद्र और राज्य ने मिलकर प्रयास किया है. मौत, घायल और संघर्ष की घटनाओं में भारी कमी आई है. लूट के हथियार रिकवर किए गए हैं. रिकवरी बढ़ी है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर जरूरी वस्तुओं को लेकर जा रहे वाहनों का फ्री मूवमेंट शुरू हो गया है. हेलिकॉप्टर सेवा भी चल रही है. राहत कैंप का संचालन करने के लिए 400 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है और अधिक सहायता दी जाएगी. राहत कैंप में रहने वालों को मेंटल और हेल्थ सपोर्ट भी उपलब्ध कराया जा रहा है. जनता के पेंडिंग मामले भी शीघ्रता से निपटाए जा रहे हैं. मेजर और क्रिटिकल परियोजनाएं मॉनिटर की जा रही हैं. आर्थिक गतिविधियां ठप हो गई थीं, इससे इनकार नहीं कर सकते. कानून-व्यवस्था में सुधार के साथ आर्थिक गतिविधियों में भी सुधार हो रहा है. 7000 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं.
वित्त मंत्री ने कहा कि ब्लॉकेज के कारण पेट्रोल 200 रुपये प्रति लीटर और सिलेंडर की कीमत 2000 रुपये तक पहुंच गई थी. गृह मंत्री मणिपुर गए, कैंप किया. इस पर सीपीएम सांसद संतोष कुमार ने टिप्पणी की तो वित्त मंत्री ने कहा कि माननीय सदस्य सीपीएम से हैं. पश्चिम बंगाल ने सबसे खराब हालात सीपीएम की सरकार में देखे. त्रिपुरा सफर करता रहा सीपीएम की सरकार के समय. केरल उबर नहीं पा रहा है सीपीएम के कारण. कम्युनिजम के कारण पश्चिम बंगाल और केरल में उद्योग मृतप्राय हो गए. वित्त मंत्री ने कहा कि गृह मंत्री मणिपुर गए और चार दिन रुक कर अलग-अलग समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की, बात की. गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय 23 दिन रहे वहां. 1990 में जब वहां ब्लॉकेज हुआ था, एक मंत्री नहीं गया था. प्रधानमंत्री वायनाड गए थे. हमने 500 करोड़ का कॉन्टिजेंसी फंड बनाया है. 1993 में जब कूकी-नगा संघर्ष में 700 से अधिक गांव पूरी तरह से जला दिए गए थे, तब न तो प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हाराव और ना ही गृह मंत्री शंकर राव मणिपुर गए थे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मणिपुर के बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए राज्यसभा में कहा कि यह सीमावर्ती राज्य है. इसे कोई भी सरकार हो, संवेदनशीलता के साथ हैंडल करती है. उन्होंने किसी विशेष पैकेज का ऐलान नहीं किए जाने को लेकर कहा कि ये छह महीने के लिए बजट है. वित्त मंत्रालय मणिपुर की हर संभव सहायता करने के लिए संकल्पबद्ध है. वित्त मंत्री के जवाब के दौरान टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने कुछ कहा. इस पर भड़कीं वित्त मंत्री ने कहा कि चिल्लाकर मंत्रियों को बैठाने के लिए टीएमसी ये टेक्निक यूज कर रही है. मैं जवाब दूंगी, आप सवाल उठाते हैं तो सुनिए भी. इसके बाद टीएमसी के सांसद सदन से वॉकआउट कर गए.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव लोकसभा में रेलवे की अनुदान मांगों पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे हैं. अश्विनी वैष्णव ने रेलवे के आय-व्यय का ब्यौरा सदन में रखा और कहा कि रेलवे अब स्वस्थ स्थिति की ओर बढ़ रहा है और आने वाले समय में यह और भी बेहतर होगा. रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भावनात्मक लगाव है. रेल मंत्री के जवाब के दौरान लोकसभा में विपक्ष के सदस्य वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं. विपक्ष के हंगामे के बीच सदन में अश्विनी वैष्णव का जवाब जारी है. वहीं, राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मणिपुर के बजट पर हुई चर्चा का जवाब दे रही हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य के बाद विपक्ष के सदस्य वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों से अपनी सीट पर जाने की अपील करते हुए कहा कि अगर आप अपनी सीट पर बैठेंगे तो एक बजे तक बोलने का मौका दूंगा. एक बजे मंत्री जी (अश्विनी वैष्णव) जवाब देंगे. विपक्ष के सदस्य वेल में हंगामा करते रहे. इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही एक बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य के बाद लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्षी सदस्यों को नसीहत देते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन नियमों से चलता है. स्पीकर ने लोकसभा में नियम 377 के तहत सदन की कार्यवाही शुरू करा दी है. हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही जारी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन पर वक्तव्य दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां गंगा को धरती पर लाने के लिए भागीरथ प्रयास का जिक्र करते हुए कहा कि महाकुंभ के आयोजन में भी भागीरथ प्रयास लगा है. उन्होंने प्रयागराज के निवासियों और इस आयोजन में योगदान देने वाले सभी कर्मयोगियों का धन्यवाद किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि महाकुंभ के रूप में पूरे विश्व ने भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए. उन्होंने कहा कि महाकुंभ का महाप्रयास सफल हुआ. महाकुंभ में राष्ट्रीय चेतना के दर्शन हुए और महाकुंभ के उत्साह-उमंग को महसूस किया. देश की सामूहिक चेतना का नतीजा महाकुंभ के दौरान देखने को मिला. युवा पीढ़ी भी पूरे भाव से महाकुंभ से जुड़ी. महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों को जवाब मिला है. देश के कोने-कोने में आध्यात्मिक चेतना उभरी है. पीएम मोदी ने मॉरिशस यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां के गंगा तालाब में त्रिवेणी का पवित्र जल डाला. पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ से एकता का अमृत निकला है. अनेकता में एकता हमारी बहुत बड़ी ताकत है. इसी विशेषता को हम निरंतर समृद्ध करते रहें, ये हमारा दायित्व है.
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का मुद्दा उठाया और कहा कि इसका नुकसान छोटे निवेशकों को उठाना पड़ रहा है. उन्होंने मंदी की चिंता, उम्मीद से कम कमाई और रुपये की कमजोरी को इसका प्रमुख कारण बताया और कहा कि इसकी वजह से विदेशी निवेशक शेयर बाजार से पैसे निकाल रहे हैं. सरकार की आर्थिक नीति देश को तबाही और बर्बादी की ओर ले जा रही है. सरकार को इसमें दखल देना चाहिए.
प्रियंका गांधी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान केरल के किसानों का मुद्दा उठाया. उन्होंने वायनाड की प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों को हुए नुकसान का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार केरल के किसानों के प्रति भी हमदर्दी दिखाए. इसके जवाब में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान, किसान है. उन्होंने ये जानकारी दी कि एनडीआरएफ के तहत आपदा की स्थिति में सहायता उपलब्ध कराई जाती है. केरल को भी 138 करोड़ रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है. जहां भी प्राकृतिक आपदा से किसानों पर संकट आएगा, उनके साथ भारत सरकार खड़ी रहेगी. किसान चाहे किसी राज्य के हों, किसी गांव के हों, उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा.
राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने मनरेगा के तहत रोजगार गारंटी का मुद्दा उठाया. उन्होंने बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार की ओर से इस योजना को सुनियोजित तरीके से दरकिनार किए जाने का आरोप लगाया और कहा कि इस साल जो बजट आवंटन किया गया है, वह 10 साल में सबसे कम है. उन्होंने न्यूनतम मजदूरी 400 रुपये प्रतिदिन करने, कार्यदिवस की संख्या सौ से बढ़ाकर 150 करने की मांग की.
लोकसभा में प्रश्नकाल और राज्यसभा में शून्यकाल की कार्यवाही चल रही है. लोकसभा में किसान एवं कृषि कल्याण मंत्रालय से जुड़े सवाल सदस्य पूछ रहे हैं जिनके जवाब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान दे रहे हैं. वहीं, राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने हज हाउस के कोचिंग सेंटर को फिर से चालू करने की मांग की और कहा कि हाजियों के पैसे से चलने वाले इस कोचिंग सेंटर को चालू किया जाए.
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नियम 267 के तहत चर्चा की मांग को लेकर कई नोटिस मिलने की जानकारी दी. उन्होंने संजय सिंह की ओर से वोटर आईडी कार्ड से जुड़े मुद्दे पर नोटिस मिलने की जानकारी दी और कहा कि समिक भट्टाचार्य की ओर से भी नोटिस मिला है. उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि सभी सदस्य इससे अवगत हैं. टीएमसी संसदीय दल के नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने वोटर आईडी कार्ड के मुद्दे पर शॉर्ट डिस्कशन की मांग करते हुए कहा कि यहां कोई भी व्यक्ति नहीं चाहता कि हाउस डिस्टर्ब हो. सभापति ने कहा कि सदन के नेताओं के साथ चर्चा कर जल्दी आऊंगा. सभापति ने इसके बाद शून्यकाल की कार्यवाही शुरू करा दी.
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है. वहीं, राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने सेंट्रल एडवाइजरी कमेटी के लिए एक सदस्य के निर्वाचन का प्रस्ताव रखा.