scorecardresearch
 

'POK से एक सेब ही ले आओ, आपकी हिम्मत नहीं...' संसद में अधीर रंजन चौधरी ने सरकार को घेरा

संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी बात रखने के दौरान सदन में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार को चीन-पाकिस्तान के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की. उन्होंने भारत के पड़ोसी मुल्कों के चीन के साथ बढ़ते संबंधों पर भी प्रतिक्रिया दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके आरोपों का जवाब भी दिया.

Advertisement
X
अधीर रंजन चौधरी
अधीर रंजन चौधरी

संसद का बजट सत्र चल रहा है. तमाम सांसद एक-एक करके राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर अपनी बात रख रहे हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी अपनी बात रखी और भारत के पड़ोसी मुल्कों और चीन-पाकिस्तान को लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने भूटान और चीन के साथ बढ़ रहे संबंधों पर सवाल उठाया.

Advertisement

पीओके के मुद्दे पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वहां से एक सेब ही ले आइए, आपकी हिम्मत नहीं है. उन्होंने दुश्मन के तौर पर एक तरफ चीन और एक तरफ पाकिस्तान की बात की, जो कथित रूप से भारत के खिलाफ साजिशें रचते हैं. अधीर रंजन चौधरी ने लद्दाख और मालदीव का मुद्दा भी संसद में उठाया और कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में सुरक्षा चिंताओं का कोई जिक्र नहीं किया गया. लद्दाख में दिन प्रति दिन हालात बिगड़ रहे हैं. मालदीव्स में क्या हो रहा है?"

ये भी पढ़ें: INDIA गुट की बंग-जंग... ममता बनर्जी सख्‍त और राहुल गांधी सॉफ्ट क्‍यों बने हुए हैं?

बालाकोट एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस सांसद ने उठाए सवाल

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बालाकोट एयरस्ट्राइक पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जब आपने स्ट्राइक किया तो सारे देश को लगा कि हमारा देश बदला ले रहा है लेकिन उसके बाद कुछ भी पता नहीं चला है. इसके इतर हमारा ही एक मिग-21 विमान को वहां क्रैश होते देखा, हेलिकॉप्टर तबाह होते देखा. बालाकोट में असलीयत क्या हुई कुछ पता नहीं चला. उन्होंने इंटरनेशनल एजेंसी के हवाले से कहा कि सभी कहते हैं कि बालाकोट में कोई स्ट्राइक नहीं हुआ. उन्होंने कुछ एजेंसियों के नाम भी दिए.

Advertisement

अल्पसंख्यकों में डर पैदा किया!

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ''स्वामी विवेकानन्द ने दुनिया के लोगों से गर्व से कहा था- मुझे ऐसे धर्म से होने पर गर्व है जिसने दुनिया को सार्वभौमिक स्वीकृति और सहिष्णुता की शिक्षा दी है. मुझे उस देश से होने पर गर्व है जिसने सभी सताए हुए धार्मिक व्यक्तियों और शरणार्थियों को आश्रय दिया है. यही वह देश है जो हमें विरासत में मिला है. अब, स्थिति खराब हो गई है यह इतनी तेजी से बदल रहा है कि इसने हमारे देश की अल्पसंख्यक आबादी के बीच आशंकाएं, भय पैदा कर दिया है."

ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर निकले राहुल गांधी की असली परीक्षा बंगाल प्रवेश के साथ शुरू होगी

अधीर रंजन चौधरी के जवाब में क्या बोले रक्षा मंत्री?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अधीर रंजन चौधरी के आरोपों का जवाब दिया. रक्षा मंत्री ने चौधरी के बयान पर असहमति जताई और कहा, 'चीन के संबंध में अधीरंजन चौधरी ने जो कहा है मैं उस संबंध में पूरी तरीके से असहमत हूं.'  राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अब भारत कोई कमजोर भारत नहीं रहा है. भारत की तरफ अगर कोई आंख उठा कर देखेगा. उसका मुकम्मल जवाब दिया जाएगा. अनावश्यक अपने देश को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए."

Live TV

Advertisement
Advertisement