scorecardresearch
 

मोदी सरकार के 10 साल के कामकाज का हिसाब-किताब... राष्ट्रपति के अभिभाषण की बड़ी बातें पढ़ें

संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. उससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के 10 साल के कामकाज का हिसाब-किताब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीता वर्ष भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा है.

Advertisement
X
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संसद में संबोधन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संसद में संबोधन

संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. उससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के 10 साल के कामकाज का हिसाब-किताब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीता वर्ष भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा है. हमारी सरकार ने रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के अपने कमिटमेंट को लगातार जारी रखा है. 

Advertisement

राष्ट्रपति के अभिभाषण की बड़ी बातें-  

- इस नए संसद भवन में यह मेरा पहला संबोधन है. आजादी के अमृतकाल की शुरुआत में यह भव्य भवन बना है. यहां एक भारत श्रेष्ठ भारत की महक भी है. भारत की सभ्यता और संस्कृति की चेतना भी है. इसमें हमारी लोकतांत्रिक और संसदीय परंपराओं के सम्मान का प्रण भी है.
- यह हमारे संविधान के लागू होने का भी 75वां वर्ष है. इसी कालखंड में आजादी के 75 वर्ष का उत्सव, अमृत महोत्सव भी संपन्न हुआ है. देश ने अपने गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया. 75 साल बाद युवा पीढ़ी ने फिर स्वतंत्रता संग्राम के उस कालखंड को जिया. 

-मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत, देश भर के हर गांव की मिट्टी के साथ अमृत कलश दिल्ली लाए गए. दो लाख से ज्यादा शिला फलकम स्थापित किए गए. तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने पंच प्राण की शपथ ली. 70 हजार से ज्यादा अमृत सरोवर बने.

Advertisement

-दुनिया में गंभीर संकटों के बीच भारत सबसे तेजी से विकसित होती बड़ी अर्थव्यवस्था बना. लगातार 2 क्वार्टर में भारत की विकास दर 7.5 फीसदी से ऊपर रही है. भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर झंडा फहराने वाला पहला देश बना. 

- राम मंदिर के निर्माण की आकांक्षा सदियों से थी. आज यह सच हो चुका है. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने को लेकर शंकाएं थीं. आज वे इतिहास हो चुकी हैं. इसी संसद ने तीन तलाक के खिलाफ कड़ा कानून बनाया. 

-मेरी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को भी लागू किया, जिसका इंतजार चार दशकों से था. ओरओपी लागू होने के बाद अबतक पूर्व सैनिकों को करीब एक लाख करोड़ रुपये मिल चुके हैं. भारतीय सेना में पहली बार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति भी हुई है. 

- हमने भारत को फ्रैजाइल फाइव से निकलकर, टॉप फाइव इकोनॉमीज में शामिल होते देखा है. भारत का निर्यात करीब 450 बिलियन डॉलर से बढ़कर 775 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया है. पहले की तुलना में एफडीआई दोगुना हुआ है. खादी और ग्रामोद्योग के उत्पादों की बिक्री में चार गुना से अधिक की वृद्धि हुई है. 

- बीते दशक में, मेरी सरकार ने सुशासन और पारदर्शिता को हर व्यवस्था का मुख्य आधार बनाया है. इस दौरान देश को इन्सॉल्वेंसी और बैंकरप्टी कोड मिला है. देश को जीएसटी के रूप में एक देश एक टैक्स कानून मिला है. 

Advertisement

- उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में डिफेंस कॉरिडोर का विकास हो रहा है. मेरी सरकार ने डिफेंस सेक्टर में निजी क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित की है. स्पेस सेक्टर को भी हमारी सरकार ने युवा स्टार्टअप्स के लिए खोल दिया है.

- ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में लगातार सुधार हो रहा है. बीते कुछ सालों में 40 हजार से ज्यादा कॉम्प्लीकेंस हटाए या सरल किए गए हैं. कंपनी एक्ट और लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप एक्ट में 63 प्रावधानों को अपराध की सूची से बाहर किया है. 

- मेरी सरकार का एक और बड़ा रिफॉर्म डिजिटल इंडिया का निर्माण है. आज दुनिया के कुल रियल टाइम डिजिटल लेनदेन का 46 फीसदी भारत में होता है. बीते महीने यूपीआई से रिकॉर्ड 1200 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए हैं. इसके तहत 18 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है. 

-डिजिटल के साथ-साथ फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी रिकॉर्ड निवेश हुआ है. बीते 10 साल के दौरान गांवों में पौने चार लाख किलोमीटर नई सड़कें बनी हैं. नेशनल हाईवे की लंबाई, 90 हजार किलोमीटर से बढ़कर एक लाख 46 हजार किलोमीटर हुई है. 

- मेरी सरकार आज खेती को अधिक लाभकारी बनाने पर बल दे रही है. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अबतक दो लाख 80 हजार करोड़ रुपये किसानों को मिल चुके हैं. 10 सालों में किसानों के लिए बैंक से आसान लोन में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है. 

Advertisement

-11 करोड़ शौचालयों के निर्माण और खुले शौच बंद होने से अनेक बीमारियों की रोकथाम हुई है. इससे शहरी क्षेत्र के हर गरीब परिवार को इलाज पर प्रतिवर्ष 60 हजार रुपये तक की बचत हो रही है. पाइप से शुद्ध पेयजल मिलने से भी प्रतिवर्ष लाखों बच्चों की जान बच रही है.  

-मेरी सरकार ने पहली बार जनजातियों में भी सबसे पिछड़ी जनजातियों की सुध ली है. उनके लिए करीब 24 हजार रुपये की पीएम जनमन योजना बनाई है.  

- दिव्यांगजनों के लिए भी मेरी सरकार ने सुगम्य भारत अभियान चलाया है. साथ ही भारतीय सांकेतिक भाषा में पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई हैं. ट्रांसजेंडर को समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाने और उनके अधिकारों के संरक्षण हेतु भी कानून बनाया है.  

-सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही मेरी सरकार समाज के हर वर्ग को उचित अवसर देने में जुटी है. मेडिकल में ग्रेजुएशन और पीजी के लिए ओबीसी के केंद्रीय कोटे के तहत दाखिले में 27 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित किया गया. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया. 

- मेरी सरकार ने ऐसे क्षेत्रों को भी पहली बार विकास से जोड़ा है जो दशकों तक उपेक्षित रहे. हमारी सीमाओं से सटे गांवों को देश का अंतिम गांव माना जाता था. मेरी सरकार ने इन्हें देश का पहला गांव बनाया. इन गांवों के विकास के लिए वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम शुरू किया गया. 
-आतंकवाद हो या विस्तारवाद, हमारी सेनाएं आज 'जैसे को तैसा' की नीति के साथ जवाब दे रही हैं. जम्मू-कश्मीर में आज सुरक्षा का वातावरण है. आज वहां हड़ताल का सन्नाटा नहीं, भीड़ भरे बाजार की चहल-पहल है. नॉर्थ-ईस्ट में अलगाववाद की घटनाओं में भारी कमी आई है. 

Advertisement

-विश्व में आज ऐसे उत्पादों की विशेष मांग है, जो पर्यावरण के अनुकूल हों. इसलिए मेरी सरकार जीरो इफेक्ट, जीरो डिफेक्ट पर बल दे रही है. आज ग्रीन एनर्जी पर हमारा बहुत फोकस है. 10 साल में Non-Fossil Fuel पर आधारित ऊर्जा क्षमता 81 गीगावॉट से बढ़कर 188 गीगावॉट हो चुकी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement