scorecardresearch
 

ऑडियो बंद, वेल में नारेबाजी, गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन... संसद में आज क्या-क्या हुआ?

संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण में पांचवे दिन भी दोनों सदन नहीं चल सके. लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे के कारण सोमवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. कार्यवाही स्थगित होने से पहले आज संसद में क्या-क्या हुआ? 

Advertisement
X
वेल में आकर नारेबाजी करते सांसद
वेल में आकर नारेबाजी करते सांसद

संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण के पांचवे दिन भी दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चल सकी. राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर हंगामा जारी रहा. काफी देर तक हंगामा जारी रहा तो स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही 20 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. वहीं, राज्यसभा भी हंगामे के कारण 20 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Advertisement

इससे पहले, राज्यसभा की कार्यवाही कुछ मिनट तक चली. राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल समेत कई मंत्रियों ने अपने नाम के आगे मेंशन पत्र सदन पटल पर रखे. इसके बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्षी दलों के कई सांसदों की ओर से अडानी मुद्दे पर जांच के लिए जेपीसी गठित करने में सरकार के विफल रहने, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और अन्य मसलों पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत चर्चा के लिए नोटिस मिलने की जानकारी दी.

सभापति जगदीप धनखड़ ने नियमों का हवाला देते हुए इनमें से किसी भी नोटिस के लिए अनुमति नहीं देने की बात कही. इसके बाद उच्च सदन में हंगामा शुरू हो गया. राज्यसभा के सभापति ने सदस्यों से सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की लेकिन नारेबाजी और हंगामा जारी रहा. राज्यसभा के सभापति ने इसके बाद हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 20 मार्च 2023, सोमवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

Advertisement

लोकसभा में थी चर्चा की उम्मीद

लोकसभा की कार्यवाही आज चलने की उम्मीद थी. राहुल गांधी ने एक दिन पहले स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर लोकसभा में बोलने के लिए वक्त भी मांगा था. आज लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए राहुल गांधी के साथ ही विपक्षी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी संसद पहुंची थीं.

हालांकि, लोकसभा की कार्यवाही आज भी नहीं चल सकी. लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे जैसे ही शुरू हुई, हंगामा शुरू हो गया. हुआ ये कि आसन पर पहुंचते ही स्पीकर ओम बिरला ने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की. उन्होंने कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी को अपना प्रश्न पूछने के लिए कहा. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए, सत्तापक्ष की ओर से नारेबाजी शुरू हो गई.

देर तक बंद रहा कार्यवाही का ऑडियो

सत्तापक्ष के सांसद राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगाने लगे. इसके बाद विपक्ष के सांसद भी नारेबाजी करने लगे. विपक्षी सांसद वेल में आकर अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. सदन में जोरदार हंगामा हुआ. लोकसभा की कार्यवाही इसी तरह करीब 15 मिनट तक चलती रही. विपक्षी सांसद वेल में नारेबाजी करते रहे. इस दौरान लोकसभा की कार्यवाही का ऑडियो नहीं आ रहा था.

Advertisement

काफी देर बाद तक जब स्पीकर के अनुरोध के बावजूद विपक्षी सांसद वेल से नहीं लौटे और दोनों तरफ से हंगामा जारी रहा, तब स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही सोमवार, 20 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करने का ऐलान कर दिया. संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन से बाहर आए विपक्षी सांसदों ने संसद भवन परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया.

विपक्ष के प्रदर्शन में शामिल हुए राहुल-सोनिया

संसद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद अडानी मुद्दे की जेपीसी जांच की मांग को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए. गौरतलब है कि चालू बजट सत्र के दूसरे चरण में पांच की दिन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है.

 

Advertisement
Advertisement