scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Budget Session LIVE: 'डॉलर के मुकाबले हमारा रुपया ही नहीं...', वित्त मंत्री ने रघुराम राजन को कोट कर विपक्ष पर किया पलटवार

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 फरवरी 2025, 6:38 PM IST

लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों में बजट सत्र के आठवें दिन भी आम बजट पर चर्चा जारी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देंगी. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

Nirmala Sitaraman Nirmala Sitaraman

संसद के चालू बजट सत्र का आज आठवां दिन है. आज भी दोनों सदनों में आम बजट 2025-26 पर चर्चा जारी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम पांच बजे लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देंगी. राज्यसभा में आज कार्यवाही का समय दो घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है. सदन की कार्यवाही रात आठ बजे तक चलेगी.

6:38 PM (2 सप्ताह पहले)

लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित, राज्यसभा में बजट पर चर्चा जारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब के साथ ही लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित हो गई है. राज्यसभा में बजट पर चर्चा जारी है. राज्यसभा की कार्यवाही का समय रात आठ बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

6:34 PM (2 सप्ताह पहले)

एमएसएमई सेक्टर भारती अर्थव्यवस्था की रीढ़- वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर को इग्नोर करने के आरोप हम पर लगाए गए. कहना चाहती हूं कि यह सेक्टर भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. यह ड्राइविंग इंजन में से एक है. उन्होंने माइक्रो से लेकर स्मॉल इंटरप्राइजेज तक के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि क्रेडिट गारंटी कवर पांच करोड़ से 10 करोड़ तक कर दिया गया है. कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है. केसीसी किसानों को दिया जा रहा है. लोन की सीमा तीन से बढ़ाकर पांच लाख कर दिया गया है. आठ करोड़ किसान इससे लाभान्वित होंगे. वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले 12 तिमाही में ही ग्रोथ रेट 5.4 या इसके आसपास रहा.

6:34 PM (2 सप्ताह पहले)

एमएसएमई सेक्टर भारती अर्थव्यवस्था की रीढ़- वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर को इग्नोर करने के आरोप हम पर लगाए गए. कहना चाहती हूं कि यह सेक्टर भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. यह ड्राइविंग इंजन में से एक है. उन्होंने माइक्रो से लेकर स्मॉल इंटरप्राइजेज तक के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि क्रेडिट गारंटी कवर पांच करोड़ से 10 करोड़ तक कर दिया गया है. कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है. केसीसी किसानों को दिया जा रहा है. लोन की सीमा तीन से बढ़ाकर पांच लाख कर दिया गया है. आठ करोड़ किसान इससे लाभान्वित होंगे. वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले 12 तिमाही में ही ग्रोथ रेट 5.4 या इसके आसपास रहा.

6:32 PM (2 सप्ताह पहले)

वित्त मंत्री ने गिनाए पश्चिम बंगाल के लिए केंद्र के काम 

Posted by :- Bikesh Tiwari

निर्मला सीतारमण ने पश्चिम बंगाल के लिए किए गए काम गिनाते हुए कहा कि कल्याणी में एम्स का उद्घाटन 2024 में किया गया. रेलवे में पश्चिम बंगाल को इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 13 हजार करोड़ से अधिक का आवंटन किया गया. नौ वंदे भारत ट्रेनें पश्चिम बंगाल के लिए चल रही हैं. 100 से ज्यादा स्टेशनों का विकास कराया गया. 38 किलोमीटर नया मेट्रो ट्रैक बिछाया गया. उन्होंने खड़गपुर-मोरेगांव स्पीड कॉरिडोर से लेकर सड़क निर्माण के आंकड़े बताने के साथ ही बागडोगरा एयरपोर्ट पर कराए गए काम बताए. दुर्गापुर, कूचबिहार एयरपोर्ट को उड़ान स्कीम के तहत लिया गया. पीएम आवास, जल जीवन मिशन के तहत दिए कनेक्शन, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण से लेकर जन औषधि केंद्र और मुद्रा अकाउंट तक, वित्त मंत्री ने केंद्र की योजनाओं के तहत कराए गए काम गिनाए. बंगाल विरोधी बजट वाले कमेंट पर वित्त मंत्री ने कहा कि वहां के सांसद ने फाइनेंशियल ब्लॉकेज का आरोप लगाया. पीएम आवास योजना ग्रामीण 2016-17 से चल रही है. केंद्र ने 2016 में 25 हजार करोड़ से ज्यादा अपना शेयर तभी जारी कर दिया गया था. इस योजना के क्रियान्वयन की शिकायतें आईं. मनरेगा में भी ऐसी ही शिकायतें आईं. 25 लाख फर्जी जॉब कार्ड मनरेगा के थे और लोगों का पैसा लूटा गया. सौ करोड़ मिड डे मिल का लूटा गया. आयुष्मान भारत ब्लॉक कर स्वास्थ्य सुविधा देने से इनकार किया गया. कैपिटल फॉर्मेशन में भी गिरावट आई है. बंगाल में ना जॉब है, ना इंडस्ट्री है. 1947 में 24 परसेंट शेयर मैन्यूफैक्चरिंग में बंगाल का था जो अब 3.5 फीसदी रह गया है. बंगाल का पर कैपिटा इनकम 23वें नंबर पर है. टीएमसी ने इंस्टीट्यूशंस को गटर किया और इंस्टीट्यूशनल करप्शन को बढ़ावा दिया. पूछना चाहती हूं कि तृणमूल विरोधी टीएमसी हो गई है क्या.

Advertisement
6:14 PM (2 सप्ताह पहले)

वित्त मंत्री ने गिनाए बीएसएनएल की मजबूती के लिए उठाए गए कदम 

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के समय फिस्कल डेफिसिट 9 फीसदी के पार पहुंच गया था. अब यह 4.4 परसेंट पर आ गया है. सरकार का ऋण कम हुआ है. केंद्र सरकार की लायबिलिटी में 3.4 परसेंट घरेलू हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को दिए गए फंड के आंकड़े भी वित्त मंत्री ने गिनाए और बीएसएनएल से लेकर तमाम कंपनियों के नाम गिनाए. उन्होंने बीएसएनएल को दिए गए पैकेज समेत इसकी मजबूती के लिए उठाए गए कदम गिनाए. अल्पसंख्यकों के बजट में कटौती के सवाल पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोई कटौती नहीं की गई है. फूड फर्टिलाइजर सब्सिडी में इजाफे का दावा करते हुए उन्होंने पिछले बजट और इस बजट के आंकड़े सदन में बताए. सरकार ने ईस्टर्न रीजन में तीन यूरिया प्लांट स्थापित किए हैं. इनमें सात लाख मीट्रिक टन से अधिक वार्षिक उत्पादन की क्षमता है.

6:12 PM (2 सप्ताह पहले)

पंजाब से कर्नाटक-केरल तक, वित्त मंत्री ने गिनाए केंद्र के काम

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री ने कहा कि कल्याण बनर्जी ने बंगाल की बात की थी, हमने धैर्यपूर्वक सुना. अब उम्मीद करूंगी कि कुछ बोल रही हूं तो वे भी सुनेंगे अपनी नेता के बारे में. इस पर ओम बिरला ने कहा कि माननीय सदस्य, आपकी गरिमा बनती है थोड़े दिन बाद फिर बिगाड़ लेते हो आप. थोड़ा प्रेशर कम करो. स्पीकर ने सभा की कार्यवाही वित्त मंत्री के जवाब तक बढ़ाने के लिए सदन की सहमति ली और फिर निर्मला सीतारमण ने जवाब जारी रखा. उन्होंने कहा कि धर्मवीर गांधी जी ने डिबेट की शुरुआत करते हुए कई मुद्दे उठाए. पंजाब के लिए 38 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं स्वीकृत हुईं पिछले तीन साल में. 22 हजार करोड़ रुपया पंजाब की सड़क बनाने के लिए दिया गया. तेलंगाना के वारंगल में टेक्सटाइल पार्क के प्रस्ताव को 2024 में मंजूरी दी गई थी. केरल के लिए अगस्त 2024 में पलक्कड़ में इडस्ट्रियल नोड, भारत माला परियोजना के तहत एनएच कॉरिडोर का निर्माण कराया गया. कर्नाटक में नई रेलवे ट्रैक और सड़कों के निर्माण का आंकड़ा गिनाने के साथ ही निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु में चेन्नई मेट्रो का भी जिक्र किया और कहा कि नई सड़क बनाने के साथ ही टेक्सटाइल पार्क को भी मंजूरी दी गई है. हिमाचल प्रदेश में हाईवे के साथ ही अटल टनल बनाया गया, बाढ़ के बाद राहत के लिए सहायता दिया गया. बजट में झारखंड के लिए पूर्वोदय योजना का ऐलान किया गया था. ये कुछ उदाहरण हैं.

5:58 PM (2 सप्ताह पहले)

राज्यों के खाते में कितना पैसा पड़ा है, गिनाया

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री ने कहा कि पोषण को लेकर चिंता जताई गई. पीएम पोषण स्कीम के तहत भेजे गए पैसे का उपयोग नहीं किया गया. अरे, आपको हमने पैसा दे दिया, आप उपयोग तो करो. स्वास्थ्य मिशन के तहत 2000 करोड़ से अधिक रुपये राज्यों के खाते में पड़े हुए हैं. मानव संसाधन के लिए राज्यों के खाते में सात सौ करोड़ से अधिक पड़े हुए हैं, इनका उपयोग करो. स्वच्छ भारत मिशन अर्बन के तहत 12 हजार करोड़ से अधिक राज्यों के खाते में पड़ा हुआ है. पांच सौ शहर हैं, 12 हजार करोड़ से अधिक राज्यों के खाते में पड़े हुए हैं. जल जीवन मिशन के तहत कम आवंटन पर सवाल उठे. हम अब इस योजना में सैचुरेशन की ओर हैं. इस मिशन के भी हजारों करोड़ रुपये राज्यों के खाते में पड़े हुए हैं. 

5:49 PM (2 सप्ताह पहले)

रघुराम राजन को कोट कर वित्त मंत्री ने विपक्ष पर किया पलटवार

Posted by :- Bikesh Tiwari

निर्मला सीतारमण ने पूर्व आरबीआई गवर्नर को कोट करते हुए कहा कि डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है क्योंकि नए प्रशासन ने टैरिफ की बात कही है. अमेरिका का ट्रेड डेफिसिट कम हो रहा है. उन्होंने हाउसहोल्ड सेविंग्स में गिरावट को लेकर कहा कि फिजिकल असेट्स में हाउसहोल्ड सेविंग्स बढ़ी है. कुल खर्च इस बजट में 50.65 लाख करोड़ रुपये है जो पिछले बजट से अधिक है. कैपिटल एक्सपेंडिचर 11.11 लाख करोड़ था जो अब 11.21 लाख करोड़ है जो पिछले बजट से अधिक था. नेट एडिशनल एक्सपेंडिचर 2.44 लाख करोड़ रुपये अधिक है जो मुख्य रूप से तीन चीजों पर जाएगा. इंट्रेस्ट पेमेंट, सेंट्रल स्पॉन्सर्ड स्कीम पर जाएगा. यूपीए टाइम के आयल बॉन्ड, फर्टिलाइजर बॉन्ड अब तक भरे जा रहे हैं. 44701 करोड़ रुपये इनका मूल बकाया था. 

5:49 PM (2 सप्ताह पहले)

डॉलर के मुकाबले हमारा रुपया ही नहीं, दुनियाभर की करेंसी गिरी- वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम धन-धान्य कृषि योजना के तहत सौ कम उत्पादकता वाले जिलों पर फोकस किया जाएगा. उन्होंने दलहन में आत्मनिर्भरता से लेकर फल और सब्जियों का भी जिक्र किया और कहा कि भारत दाल और भारत चना दाल, भारत आटा, भारत चावल, प्याज की बिक्री के आंकड़े भी सदन में गिनाए. वित्त मंत्री ने रुपये की कीमतों में लगातार गिरावट को लेकर कहा कि इसमें कई फैक्टर काम करते हैं. दुनियाभर के देशों की करेंसी गिरी है, इंडोनेशिया से लेकर जी-10 करेंसी, जापानी येन, ब्रिटिश पाउंड, यूरो तक की कीमतें डॉलर के मुकाबले गिरी हैं. उन्होंने आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को भी कोट किया.

Advertisement
5:48 PM (2 सप्ताह पहले)

युवाओं की बेरोजगारी दर में आई है कमी- वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री ने कहा कि कुछ सदस्यों ने युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी दर की बात की. इसमें 2017-18 के मुकाबले छह फीसदी की कमी आई है. रोजगार मेला के तहत लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. महंगाई को लेकर भी चिंता जताई गई. महंगाई नियंत्रित करना इस सरकार की शीर्ष प्राथमिकता रही है. कई पैरामीटर्स पर इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है और कम कीमतों पर कई चीजें लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है. आरबीआई के मुताबिक सीपीआई इंफ्लेशन का लोवर रेट 4.2 रहने का अनुमान जताया गया है. यूपीए सरकार के समय डबल डिजिट में महंगाई थी. ऐसा नहीं है. यूपीए वन और यूपीए टू सरकार के समय महंगाई घर का बजट बिगाड़ रही थी. फ्यूल इंफ्लेशन यूपीए सरकार में 8 फीसदी से अधिक थी जो एनडीए सरकार में चार फीसदी के आसपास है. एलपीजी सिलेंडर 2014 से पहले 45 फीसदी के करीब परिवारों तक पहुंच नहीं थी. एनडीए सरकार में इनकी संख्या डबल हो गई है. उज्ज्वला योजना के तहत दिल्ली में सरकार 5.3 रुपये में उपलब्ध करा रही है.

5:21 PM (2 सप्ताह पहले)

राज्यों को दिया है पिछले बजट से अधिक पैसा- वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री ने कृषि से लेकर ग्रामीण और शिक्षा-स्वास्थ्य के लिए आवंटन के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि हमने किसी भी जरूरी कैपिटल एक्सपेंडिचर में कोई कमी नहीं की है. 25.01 लाख करोड़ रुपये सभी योजनाओं के लिए राज्यों को दिए जाने हैं. इनमें केंद्र की योजनाओं के साथ ही वित्त आयोग का पैसा भी शामिल है. यह पिछले साल के बजट में आवंटित राशि से अधिक है. उन्होंने पुराने आंकड़ों का जिक्र कर कहा कि इसमें भी लगातार वृद्धि हुई है. पिछले पांच-छह साल से हमने एक प्रक्रिया सेट की है. उन्होंने 2008-09 की आर्थिक मंदी और कोविड काल का जिक्र कर कहा कि हम अर्थव्यवस्था को दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तक लेकर आए हैं. वित्त मंत्री ने राज्यों को 50 साल के लिए इंट्रेस्ट फ्री लोन दिए जाने जैसे कदम गिनाते हुए कहा कि हम उनको सपोर्ट करने के लिए पैसे दे रहे हैं. सिंगल नोडल एजेंसी मॉडल का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके तहत टैक्स पेयर्स का पैसा सीधे डिस्बर्स किया जाता है.  राज्यों के स्तर पर कदम उठाए जाने की जरूरत है.

5:14 PM (2 सप्ताह पहले)

वैश्विक चुनौतियों के बीच आया बजट- निर्मला सीतारमण

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब दे रही हैं. वित्त मंत्री ने वैश्विक अनिश्चितताओं और मिडिल ईस्ट से लेकर यूक्रेन युद्ध का जिक्र किया और कहा कि ऐसे अनिश्चितताओं के वातावरण में ये बजट आया है. उन्होंने कहा कि इस बजट में ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया को विकसित भारत बनाने की चुनौतियों को संबोधित किया गया है. इस बजट का उद्देश्य इंक्लूसिव डेवलपमेंट के साथ ही अन्नदाता, गरीब, नारी और युवा को फोकस किया गया है.

5:05 PM (2 सप्ताह पहले)

बजट पर चर्चा का जवाब देंगी वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में बजट पर हुई चर्चा का जवाब देंगी. वित्त मंत्री को शाम 5 बजे सदन में बजट पर चर्चा का जवाब देना था. लोकसभा में अभी बजट पर चर्चा जारी है. वित्त मंत्री थोड़ी देर में बजट पर चर्चा का जवाब देंगी. फिलहाल, बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल बजट पर बोल रहे हैं. जगदंबिका पाल ने चीन की अर्थव्यवस्था का जिक्र करने के लिए विपक्ष पर निशाना साधा और इंफ्रास्ट्रक्चर तक, हर क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं 

4:31 PM (2 सप्ताह पहले)
Advertisement
2:39 PM (2 सप्ताह पहले)

जीडीपी, ड्रोन और डिजिटल इंडिया पर अखिलेश ने सरकार को घेरा

Posted by :- Bikesh Tiwari

अखिलेश यादव ने कहा कि चांद पर पहुंचने से क्या फायदा जब जमीन की समस्याएं आपको नहीं दिखतीं. वो ड्रोन कहां हैं, डिजिटल इंडिया बोलने वाले डिजिट नहीं दे पा रहे कि कितने लोग मरे और कितने लोग खो गए हैं. एक अखबार में फ्रंट पेज पर एक विज्ञापन था जिसमें एक जानवर जेल के अंदर है. उसी दिन सरकार को जगाने के लिए लिखा कि डिजिटल इंडिया करते करते साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट और लूट कितनी बढ़ गई है. जो विज्ञापन दिया, भारतीय रिजर्व बैंक से सवाल है कि किसको चित्रित कर रहे हैं, क्या ये कोई प्रतीकात्मक चित्रण है. यदि हां तो वह जानवर किसकी जिम्मेदारी है. जनता इसके लिए मानहानि का दावा भी कर सकती है. आरबीआई ऐसा दिखाना चाह रहा है तो आरबीआई का ये रवैया घोर निंदनीय है. आरबीआई ऐसे विज्ञापनों से नहीं, अपने सिस्टम को चुस्त-दुरुस्त करे. डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से लाखो-लाख नहीं लूटा जा रहा. उसके लिए कौन जिम्मेदार है. जो बजट दिया है, उसमें जो निकल के आ रहा है. पीडीए के लिए कुछ भी नहीं है. जोलोग अपनी जीडीपी की कितनी कहानियां बताते थे. क्यों कम होती जा रही है. आज अगर हम 87 रुपये लेकर ही एक डॉलर ले सकते हैं. कभी डॉलर के नीचे रुपये के गिरने की कहानी किसी से जोड़ दी गई थी. ये देश के आर्थिक विकास की स्थिति पर प्रश्नचिह्न लगा रहा है. खाई कितनी है, इनके आंकड़े बता रहे हैं. मुट्ठीभर लोगों के पास पूरे देश की संपदा पहुंच गई. 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन बांटना पड़ रहा है. जिन परिवारों को आप राशन दे रहे हैं, उन परिवारों की पर कैपिटा इनकम क्या है. सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि जो 80 करोड़ लोग राशन पा रहे हैं, उनकी पर कैपिटा इनकम क्या है. एक बहुत प्रिय काम सरकार का है, नाम बदलकर इज्जत घर कर दिया गया. छत्तीसगढ़ में एक बुजुर्ग मां ने बकरी बेचकर शौचालय बनाया और पीएम ने उनका सम्मान किया. सवाल है कि बकरी उसे क्यों बेचनी पड़ गई. आपकी स्कीम जमीन पर नहीं पहुंच रही है. ये सरकार की जिम्मेदारी है. जो शौचालय बनाए हैं, किसी में पानी नहीं पहुंचता. डबल इंजन बहुत सुनते थे, इस बजट में दो इंजन और बढ़ गए हैं. चार इंजन वाला बजट है. लगता है कि एक के बाद एक इंजन खराब हो गया होगा इसलिए चार इंजन लगाने पड़ रहे. ये जनता को धोखा दे रहे. यूपी में डबल इंजन की सरकार डबल ब्लंडर कर रही है. पहला इंजन किसान और कृषि का है. आजतक किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई. कई किसान नेता आंदोलन कर रहे हैं. इस सरकार के पास जो विकसित भारत का सपना दिखा रही है, किसानों की आय दोगुनी करने का रो़डमैप नहीं है. हजारों किसानों की जान चली गई लेकिन एमएसपी की गारंटी नहीं मिल रही है.

2:11 PM (2 सप्ताह पहले)

राज्यसभा में टीएमसी सांसद के बयान पर हंगामा, नड्डा बोले- भाषा असंसदीय, एक्सपंज करें

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले के बयान पर हंगामा हो गया. बजट पर चर्चा के दौरान साकेत गोखले ने आयकर से लेकर हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी तक, सरकार पर सवाल उठाए. राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने साकेत गोखले की भाषा पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कई जगह असंसदीय भाषा का उपयोग किया गया है. इसे एक्सपंज करें. आसन से पी विल्सन ने कहा कि चीटिंग शब्द असंसदीय है. उसे हटा दिया जाएगा.

1:57 PM (2 सप्ताह पहले)

'पता नहीं आप मछली खाते हैं या नहीं...', जब BJP सांसद ने स्पीकर से पूछा सवाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: 'पता नहीं आप मछली खाते हैं या नहीं...', जब BJP सांसद रुडी ने स्पीकर से पूछा सवाल, जानिए ओम बिरला ने क्या दिया जवाब

1:42 PM (2 सप्ताह पहले)

सासाराम के सांसद ने उठाया अपने साथ मारपीट का मुद्दा

Posted by :- Bikesh Tiwari

सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने कहा कि मुझ पर हमला किया गया और प्रशासन मूकदर्शक बना रहा. उन्होंने कहा कि दलित वर्ग से आता हूं, मुझे दलित वर्ग से आने की वजह से मुझे मारा गया और गालियां दी गईं. मेरे दो ड्राइवर्स को गंभीर रूप से मारा गया. प्रशासन ने भी मेरी नहीं सुनी और मेरे भतीजे और मेरे परिवार के लोगों को ही जेल में डाल दिया गया. गलती बस इतनी थी कि पैक्स के चुनाव में जीते जुलूस निकाल रहे थे, उनसे कह दिया कि यहां स्कूल है थोड़ा आवाज कम कर लें.

1:31 PM (2 सप्ताह पहले)

शिवसेना सांसद ने उठाया रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी का मुद्दा

Posted by :- Bikesh Tiwari

नरेश गणपत म्हस्के ठाणे के शिवसेना सांसद ने रणवीर इलाहाबादिया का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए सख्त कानून बनाना चाहिए. 

Advertisement
1:06 PM (2 सप्ताह पहले)

मनीष तिवारी ने उठाया अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन का मुद्दा

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने अमेरिका से डिपोर्टेशन का मुद्दा उठाया. लोकसभा में शून्यकाल के दौरान मनीष तिवारी ने सवाल किया कि ये जो तथाकथित अवैध प्रवासी हैं जो अपराधी नहीं हैं, रोजी-रोटी कमाने के लिए बाहर गए थे. क्या उनको हथकड़ियां और बेड़ियां पहनाकर वापस लाया जाएगा?

12:46 PM (2 सप्ताह पहले)

राज्यसभा में संविधान पर क्यों भिड़ गए सत्ता पक्ष और विपक्ष?

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: राज्यसभा में संविधान पर क्यों भिड़ गए सत्ता पक्ष और विपक्ष? सभापति जगदीप धनखड़ बोले- ये बाबा साहब का अपमान

12:45 PM (2 सप्ताह पहले)

संसद में अब मैथिली समेत इन भाषाओं में भी होगा भाषांतरण

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में सदस्य अब छह अन्य भाषाओं बोडो, डोगरी, मैथिली, मणिपुरी, उर्दू और संस्कृत में भी साइमलटेनिशली भाषाओं के अनुवाद की सुविधा उपलब्ध होगी. स्पीकर ओम बिरला ने यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि हिंदी और अंग्रेजी के साथ अन्य 10 भाषाओं में भी भाषांतरण होगा. भारत की संसद के इस प्रयास की विश्व स्तर पर सराहना हुई है.

 

11:28 AM (2 सप्ताह पहले)

सरकार सुनिश्चित करेगी इलेस्ट्रेशन के साथ पब्लिश हो संविधान- नड्डा

Posted by :- Bikesh Tiwari

जेपी नड्डा ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जो भी पब्लिशर्स संविधान की प्रति पब्लिश कर रहे हैं, वह इन कृतियों के साथ, संविधान की मूल भावना के साथ पब्लिश करें. उन्होंने कहा कि राधा मोहन जी ने डॉक्टर आंबेडकर का एक बार भी नाम नहीं लिया और विपक्ष के नेता कह रहे हैं कि उनको बदनाम करने की कोशिश है. इसको एक्सपंज किया जाए. इस पर सभापति ने कहा कि इसको देखूंगा. टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा कि मेरे सामने कम्प्यूटर में संविधान के 404 पेज हैं लेकिन ये भी इलीगल हैं क्योंकि इसमें भी एक भी इलेस्ट्रेशन नहीं है संसद में. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि डॉक्टर आंबेडकर ने स्पष्ट व्यवस्था बनाई है कि संविधान में कोई भी बदलाव होगा तो राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से होगा.

11:21 AM (2 सप्ताह पहले)

बीजेपी सांसद ने उठाया संविधान की प्रतियों से इलेस्ट्रेशन हटाए जाने का मुद्दा

Posted by :- Bikesh Tiwari

बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान की प्रतियों से इलेस्ट्रेशन हटाए जाने का मुद्दा उठाया. सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत के संविधान की जो मूल प्रति है, जिस पर संविधान निर्माताओं ने हस्ताक्षर किए हैं, उसका अभिन्न अंग हैं कलाकृतियां. संविधान में जो संशोधन हुए हैं, वही संविधान है और उनके साथ ही संविधान प्रचारित-प्रसारित होना चाहिए. आजकल जो लोग संविधान की प्रतियां लेकर चल रहे हैं, उनमें वो 22 कृतियां नहीं दिखाई देती हैं. संविधान निर्माताओं की हस्ताक्षरित प्रति ही असली है और जो संशोधन किए गए हैं संविधान में, इसके अलावा अगर कोई बदलाव कर संविधान प्रचारित-प्रसारित किया जाए तो उस पर सरकार एक्शन ले. सभापति के इतना कहने के बाद विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये अनावश्यक कंट्रोवर्सी में लाना चाहते हैं बाबा साहब के संविधान को. कंट्रोवर्सी करना आंबेडकर को बदनाम करने की कोशिश है. सभापति ने कहा कि डॉक्टर आंबेडकर का भारी अपमान होगा यदि वह प्रति प्रसारित न की जाए जिस पर दस्तखत हुए हैं. नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि जो विषय राधा मोहन दास अग्रवाल ने उठाए हैं, वे बहुत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने संविधान की मूल प्रति भी दिखाई. इस दौरान कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कुछ कहा. जेपी नड्डा ने कहा कि जयराम जी आपको इतना गुस्सा क्यों आ रहा है. इस पर चुटकी लेते हुए सभापति ने कहा कि यह तो देश के स्वास्थ्य मंत्री बताएंगे.

Advertisement
11:04 AM (2 सप्ताह पहले)

लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू, राज्यसभा में जीसी चंद्रशेखर को दी गई जन्मदिन की बधाई

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में प्रश्नकाल की शुरुआत हो गई है. वहीं राज्यसभा में जीसी चंद्रशेखर को जन्मदिन की बधाई दी गई.

11:02 AM (2 सप्ताह पहले)

बढ़ाया गया राज्यसभा की कार्यवाही का समय

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद के चालू बजट सत्र का आज आठवां दिन है. दोनों सदनों में आज भी बजट पर चर्चा जारी रहेगी. बजट पर चर्चा के लिए आज राज्यसभा की कार्यवाही का समय पहले ही दो घंटे बढ़ाया जा चुका है. राज्यसभा में आज भोजनावकाश भी नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement