scorecardresearch
 
Advertisement

Live: 'राणा सांगा जिंदा होते तो तुम...', लोकसभा में विपक्ष पर बरसे अनुराग ठाकुर

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 मार्च 2025, 6:56 PM IST

कर्नाटक मुस्लिम आरक्षण पर संसद में जोरदार हंगामा हुआ. राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस को जमकर घेरा. वहीं, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कर्नाटक के मंत्री ने ऐसी कोई बात नहीं कही है. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे

संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण के तीसरे हफ्ते की शुरुआत आज वित्त विधेयक के साथ होने जा रही है. लोकसभा में आज विचार और पारित किए जाने के लिए वित्त विधेयक पेश हुआ जिस पर चर्चा हो रही है. वहीं, राज्यसभा में आज तेल क्षेत्र (विनियमन और विकास) संशोधन विधेयक 2024 लोकसभा की ओर से प्रस्तावित संशोधनों पर विचार और सहमति से संबंधित प्रस्ताव आना है. राज्यसभा में आज से बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2024 पर भी चर्चा की शुरुआत होनी है.

6:56 PM (1 सप्ताह पहले)

'BDO-CDO राजा, SDM महाराजा और जिलाधिकारी का व्यवहार चक्रवर्ती सम्राट जैसा'

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार के आरा से सीपीआई-एमएल (एल) के सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा बजट का पैसा नीचे लूटा जा रहा है. इस लूट पर रोक लगाया जाए. बीडीओ-सीडीओ राजा बने हुए हैं, एसडीएम महाराजा बने हुए हैं और डीएम का व्यवहार चक्रवर्ती सम्राट की तरह है. उन्होंने बिहार विधानसभा से पारित 65 फीसदी आरक्षण के प्रस्ताव को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग करते हुए कहा कि पूरे देश में जाति जनगणना कराई जाए. बटाईदारों को पहचान पत्र दिलवाया जाए. ऑनलाइन व्यापार को सीमित किया जाए. सहारा के आवेदकों में से 90 फीसदी के आवेदन तकनीकी खामी दिखाकर खारिज किए जा रहे हैं. उन्हें एजेंट्स के माध्यम से पैसा दिलवाया जाए.

6:30 PM (1 सप्ताह पहले)

राणा सांगा विवाद पर क्या बोले अनुराग ठाकुर

Posted by :- Bikesh Tiwari

अनुराग ठाकुर ने कहा कि राणा सांगा की बात कही गई. विपक्ष के नेताओं से कहना चाहता हूं कि हमारे पूर्वज, हमारे नायक, भारत के गौरव, इनको अपमानित करने का बार-बार प्रयास करते हैं. वोटबैंक के लिए स्वाभिमान को कितनी चोट पहुंचाओगे, कितना नीचे गिर जाओगे.

यह भी पढ़ें: 'राणा सांगा अगर आज जिंदा होते तो तुम...', लोकसभा में विपक्ष पर बरसे अनुराग ठाकुर

6:02 PM (1 सप्ताह पहले)

8 बजे तक बढ़ाई गई लोकसभा की कार्यवाही

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही 8 बजे तक के लिए बढ़ा दी गई है. शाम छह बजे आसन से दिलीप सैकिया ने सदन की सहमति से सदन की कार्यवाही का समय 8 बजे तक के लिए बढ़ाने की घोषणा की.

5:29 PM (1 सप्ताह पहले)

राणा सांगा जिंदा होते तो तुम कोने में बैठकर टोपियां सिल रहे होते- अनुराग ठाकुर

Posted by :- Bikesh Tiwari

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि यहां पर एक बात कही गई कि कब्रें क्यों खोद रहे हो. मैं भी कहना चाहूंगा कि दुनिया कहां से कहां चली गई. इनके आदर्श तो शिवाजी महारा, महाराणा प्रताप होने चाहिए थे लेकिन ये मुगलिया सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं. राणा सांगा की बात कही गई. विपक्ष के नेताओं से कहना चाहता हूं कि हमारे पूर्वज, हमारे नायक, इनकी छवि धूमिल करने की बार-बार कोशिश की गई. आज अगर राणा सांगा जिंदा होते तो तुम कोने में बैठकर टोपियां सिल रहे होते. तुष्टिकरण की राजनीति के चलते मुस्लिम तुष्टिकरण में मशगूल कांग्रेस, तुम जिन्ना का मुल्क बनाना चाहते हो. हम जिन्ना का मुल्क कभी नहीं बनने देंगे.

Advertisement
5:16 PM (1 सप्ताह पहले)

11 साल पहले अच्छे नहीं थे अर्थव्यवस्था के हालात- अनुराग ठाकुर

Posted by :- Bikesh Tiwari

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से बीजेपी के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने वित्त विधेयक के समर्थन में बोलते हुए कहा कि 11 साल पहले जब नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, तब हालत कोई अच्छी नहीं थी. अनिश्चितता के दौर से यहां तक लाने का अद्भुत काम किसी ने किया है तो मोदी जी ने किया है. मोदी सरकार काम करती है, वादे पूरे करती है, बदलाव लाती है. रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म केवल नारा नहीं है. इस बिल में हम 140 करोड़ भारतीयों के भविष्य और उनकी आकांक्षाओं के बारे में बात करते हैं. सरकारों का प्रयास रहता है कि कैसे खजाना भरा जाए लेकिन मोदी सरकार ने इस बजट और वित्त विधेयक में इस बात का प्रयास किया है कि कैसे लोगों की जेब में पैसा जाए. विपक्ष के सदस्यों को इतना ही कहूंगा कि दुनिया उम्मीद के साथ भारत की ओर देख रही है. सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था आज भी भारत है और अगले 10 साल तक भारत ही रहने वाला है. इस वित्त विधेयक में हर भारतीय को सफल होने का मौका दिया गया है.

3:55 PM (1 सप्ताह पहले)

'तमिलनाडु लागू नहीं करेगा त्रिभाषा नीति', संसद में बोले डीएमके सांसद

Posted by :- Bikesh Tiwari

तमिलनाडु के चेन्नई उत्तर लोकसभा सीट से डीएमके सांसद डॉक्टर कलानिधि वीरास्वामी ने तीन भाषा नीति का विरोध करते हुए कहा कि जब उत्तर के लोग हिंदी छोड़ दूसरी भाषा नहीं बोलते, आप हमसे कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि हम तीन भाषा नीति को लागू करें. उन्होंने सदन में स्पष्ट कहा कि हमारे मुख्यमंत्री साफ कह चुके हैं कि हम तीन भाषा पॉलिसी लागू नहीं करेंगे. डीएमके सांसद ने जीएसटी को टैक्स टेररिज्म बताया.

3:51 PM (1 सप्ताह पहले)

ईडी के 97 फीसदी केस विपक्षी नेताओं के खिलाफ- महुआ मोइत्रा

Posted by :- Bikesh Tiwari

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि 140 करोड़ की आबादी में से केवल 56 लाख लोग टैक्स देते हैं. ये देश का इंजन हैं, विकास में योगदान देते हैं. उन्होंने आयकर विभाग को अधिक पावर दिए जाने पर भी सवाल उठाए और कहा कि जरूरी वस्तुओं पर अरबपति और विश्वकर्मा, सब बराबर जीएसटी देते हैं. महुआ ने शिक्षा और स्वास्थ्य बजट में गिरावट के आंकड़े गिनाए और कहा कि देश की जनता को वह दीजिए, जिसकी वह हकदार है. मनरेगा के तहत हायर डिमांड के बावजूद आवंटन उतना ही है जितना पिछले साल था. आज 81 करोड़ लोग पांच किलो मुफ्त राशन प्राप्त कर रहे हैं. श्रम कार्ड देखें तो आठ करोड़ लोग और मुफ्त राशन के हकदार हैं जिन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा. उन्होंने चुनाव आयोग और चुनाव के लिए आवंटित बजट का उल्लेख करते हुए कहा कि आयोग वीवीपैट मशीन, पर्ची देने से इनकार क्यों कर देता है. महुआ मोइत्रा ने छह लाख से अधिक अपील पेंडिंग होने का हवाला दिया और कहा धनकुबेरों के देश छोड़ने से संबंधित आंकड़े और ऐसी कंपनियों से बीजेपी को मिले चंदे से संबंधित आंकड़े भी गिनाए. इस पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आपत्ति करते हुए ऑथेंटिकेट करने की मांग की. महुआ मोइत्रा ने कहा कि ईडी के 97 फीसदी केस विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ दर्ज हैं.

3:02 PM (1 सप्ताह पहले)

'चिदंबरम ने साइन किया था आईटीए-वन एग्रीमेंट...', निशिकांत दुबे ने कांग्रेस को घेरा

Posted by :- Bikesh Tiwari

बीजेपी सांसद डॉक्टर निशिकांत दुबे ने कहा कि कांग्रेस भी जब सत्ता में होती थी, हम भी कहते थे कि ये टाटा की सरकार है. ये बिरला की सरकार है. रिलायंस इंडस्ट्री 1966 में आई और 1987 तक रिलायंस इंडस्ट्री एक रुपये टैक्स नहीं देती थी. राजीव गांधी उसे परेशान करने के लिए बेनामी संपत्ति एक्ट लेकर आए. इस पर कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री की छवि धूमिल करने के लिए आरोप लगा रहे हैं. इस पर कानून राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि निशिकांत दुबे ने कोई आरोप नहीं लगाया है, बस फैक्ट बताया है. निशिकांत दुबे ने कहा कि मैंने केवल इतना कहा है कि कानून बनाए हैं तो रूल बनाओगे न. उन्होंने हसन अली और काशीनाथ टपोरिया का उदाहरण देते हुए कहा कि घोड़े का व्यापार करने वाला एक आदमी जिसने 2007 तक कोई टैक्स नहीं दिया, आप उसके यहां रेड करते हो. उन्होंने बोफोर्स से जुड़े विन चड्ढा के केस का भी उदाहरण दिया और कहा कि आपने ही फिर कहा कि हमने क्वात्रोचि समेत सभी आरोपियों को बाहर कर दिया. आप हमें परेशान करना चाहते हो. डॉक्टर दुबे ने कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे पी चिदंबरम ने आईटीए वन एग्रीमेंट साइन करने का उल्लेख करते हुए कहा कि आपने जीरो परसेंट कस्टम ड्यूटी साइन कर लिया. पूरी दुनिया आईटीए टू साइन करने के लिए कह रही है लेकिन हमने कह दिया कि नहीं करेंगे.

2:54 PM (1 सप्ताह पहले)

कर्नाटक मुस्लिम आरक्षण पर राज्यसभा में गतिरोध, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में कर्नाटक के मुस्लिम आरक्षण पर गतिरोध के कारण कार्यवाही नहीं चल सकी. हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित हो गई है. 2.30 बजे उच्च सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद आसन से डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

Advertisement
2:41 PM (1 सप्ताह पहले)

लोकसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा, राज्यसभा की कार्यवाही भी फिर शुरू

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा चल रही है. कांग्रेस की ओर से तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने चर्चा की शुरुआत की. शशि थरूर ने केरल के साथ भेदभाव की बात कही और ये भी कहा कि देश में केवल दो फीसदी लोग ही इनकम टैक्स देते हैं. उन्होंने बेरोजगारी को इसकी वजह बताया है. शशि थरूर के बाद झारखंड के गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने चर्चा आगे बढ़ाई. वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही फिर से हंगामा हो गया. हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तेल क्षेत्र विनिमय विधेयक में संशोधन से जुड़े लोकसभा के प्रस्ताव सदन की सहमति के लिए पेश किया. 

2:20 PM (1 सप्ताह पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 2.30 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इससे पहले आसन से डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने सदन को शिबू सोरेन और हरभजन सिंह की ओर से पूरे सत्र के दौरान सदन से गैरहाजिर रहने की अनुमति मांगने की सूचना दी. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन ने स्वास्थ्य कारणों, हरभजन सिंह ने पहले की प्रतिबद्धताओं के कारण पूरे सत्र के लिए अवकाश मांगा है. सदन की सहमति लेकर आसन ने दोनों सदनों का अवकाश स्वीकृत कर दिया.

2:16 PM (1 सप्ताह पहले)

सत्ता से बाहर रहकर बौखला गई है कांग्रेस- जेपी नड्डा

Posted by :- Bikesh Tiwari

नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि अभी विपक्ष के नेता ने कहा कि हम संविधान की रक्षा करने वाले हैं. इस दौरान विपक्ष के सदस्य माफी मांगो, माफी मांगो के नारे लगाने शुरू कर दिया. इस पर जेपी नड्डा ने ट्रेजरी बेंच के सदस्यों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इनको बोलूं मैं. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की झूठ बोलने की परंपरा रही है. कर्नाटक की सरकार ने ठेकेदारों को चार फीसदी आरक्षण देने का प्रस्ताव पारित किया है. ये आंबेडकर के रखवाले बनते हैं. आंबेडकर और सरदार पटेल ने धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया. इन्होंने तेलंगाना में ओबीसी-एससी एसटी का हक मारकर मुस्लिमों को आरक्षण देने का काम किया है. बैकडोर से इन्होंने मुस्लिमों को ओबीसी में शामिल कर आरक्षण देने का काम किया है. मेरे बयान के बाद डीके शिवकुमार ने बयान दिया है कि कांग्रेस ने संविधान दिया है और इसे बदलने का अधिकार भी कांग्रेस को है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता से बाहर रहकर बौखला गई है.

2:16 PM (1 सप्ताह पहले)

खड़गे बोले- संविधान की रक्षा किसी भी कीमत पर करेंगे

Posted by :- Bikesh Tiwari

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सुबह एक बात यहां निकली- संविधान को बदलने की. चंद सदस्यों, खासकर मंत्री रिजिजू ने ये मुद्दा उठाया. उसका समर्थन नेता सदन ने भी किया. यही कहना है कि ऐसी कोई बात कर्नाटक के मंत्री ने नहीं कहा है. हमारी तरफ से कोई नहीं भी कहेगा. संविधान बदलने की बात जो आती है, वह उधर से आती है. यह कहना चाहता हूं कि आप निष्पक्ष तरीके से सोचिए, क्या भागवत जी ने नहीं बोला. कई सांसद बोले. यहां तक कि संघ और बीजेपी के लोग बोले कि अगर हमको दो तिहाई बहुमत मिला तो हम संविधान बदलकर रहेंगे. संविधान रक्षा की बात हमने की है और उसकी रक्षा हम किसी भी कीमत पर करेंगे. एक जज जिसके घर में पैसे मिले, उस बात को दबाने के लिए ये संविधान की बात ले आ रहे हैं.

2:05 PM (1 सप्ताह पहले)

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. दोनों ही सदनों में कार्यवाही की शांतिपूर्ण शुरुआत हुई है. दोनों ही सदनों में सदस्य आज की कार्यसूची में अपने नाम के आगे अंकित प्रपत्र प्रस्तुत कर रहे हैं. राज्यसभा में मिथिलेश कुमार ने अनुसूचित जाति और जनजाति के कल्याण संबंधी समिति 2024-25 के तीसरे प्रतिवेदन की प्रति सभापटल पर रखा.

Advertisement
1:06 PM (1 सप्ताह पहले)

इंडिया ब्लॉक के छात्र संगठनों के प्रदर्शन में शामिल हुए राहुल गांधी

Posted by :- Bikesh Tiwari

इंडिया ब्लॉक के छात्र संगठनों ने आज संसद मार्च का ऐलान किया था. छात्र संगठनों के प्रदर्शन में शामिल होने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जंतर-मंतर पहुंचे. राहुल गांधी ने इस दौरान छात्र संगठनों के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आरएसएस शिक्षा तंत्र को खा रहा है. उन्होंने छात्रों से केवल दिल्ली में नहीं, हर शहर-यूनिवर्सिटी और गांव-गली-मोहल्लों में विरोध-प्रदर्शन करने का आह्वान किया.

12:13 PM (1 सप्ताह पहले)

लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे के कारण स्पीकर ओम बिरला ने 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी. 12 बजे कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सदन में कर्नाटक के मुस्लिम आरक्षण और डिप्टी सीएम की ओर से संविधान बदलने के बयान का मुद्दा उठा दिया. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

 

12:05 PM (1 सप्ताह पहले)

लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू होते ही रिजिजू ने उठाया मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू होते ही संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कर्नाटक के मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में धर्म के नाम पर कोई रिजर्वेशन नहीं हो सकता है. कांग्रेस पार्टी का वरिष्ठ नेता संवैधानिक पद पर बैठकर जब यह कहता है कि मुस्लिम आरक्षण देने के लिए संविधान बदला जाएगा, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आप वहां संविधान बदलने की बात करते हो और यहां बाबा साहब की फोटो लेकर के नाटक करते हो. हमारी मांग है कि संवैधानिक पद पर बैठे उस व्यक्ति को तुरंत बर्खास्त करें. संविधान की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी होनी चाहिए.

11:20 AM (1 सप्ताह पहले)

लोकसभा 12, राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

कर्नाटक के मुस्लिम आरक्षण पर संसद में भारी हंगामा हुआ. संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही ट्रेजरी बेंच के सदस्यों ने कर्नाटक के मुस्लिम आरक्षण को लेकर विपक्ष पर हल्ला बोल दिया. हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.

11:14 AM (1 सप्ताह पहले)

कांग्रेस ने बाबा साहब की इज्जत को मिट्टी में मिलाया- रिजिजू

Posted by :- Bikesh Tiwari

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसका जवाब देते हुए कहा कि बाबा साहब ने देश का संविधान बनाया. उसे कोई बदल नहीं सकता. इसकी रक्षा के लिए हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली है. किसने कह दिया कि हम संविधान बदलने जा रहे हैं. इस पर किरेन रिजिजू ने कहा कि मुस्लिम लीग की पॉलिसी को जिसे बाबा साहब ने रिजेक्ट कर दिया था, उसे लागू कर कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब की इज्जत को मिट्टी में मिलाने का काम किया है. किरेन रिजिजू ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम का सदन में दिया वक्तव्य भी सुनाया और कांग्रेस अध्यक्ष को कार्रवाई करने की चुनौती दी. 

Advertisement
11:14 AM (1 सप्ताह पहले)

कांग्रेस ने बाबा साहब के संविधान की धज्जियां उडा़ईं- नड्डा

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो संविधान की रक्षक बनती है. बाबा साहब ने स्पष्ट कहा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता. लेकिन कांग्रेस की सरकार ने साउथ में मुस्लिम धर्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट में चार फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया है. जेपी नड्डा ने इसे ऑथेंटिकेट किया और कहा कि कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने वहां के सदन में कहा है कि जरूरत पड़ी तो हम संविधान को बदलेंगे और ये लोग संविधान के बड़े रक्षक बनते हैं. वहां संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम किया गया है. विपक्ष के नेता को इसका जवाब देना चाहिए.

 

11:05 AM (1 सप्ताह पहले)

कांग्रेस क्यों बदलना चाहती है संविधान- किरेन रिजिजू

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया. मुस्लिम आरक्षण पर राज्यसभा में ट्रेजरी बेंच के सदस्यों ने हंगामा किया. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुस्लिम आरक्षण के लिए बाबा साहब के बनाए संविधान को क्यों बदलना चाहती है, कांग्रेस के अध्यक्ष जो इस सदन में विपक्ष के नेता भी हैं, उनको जवाब देना चाहिए.

Advertisement
Advertisement