संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण के तीसरे हफ्ते की शुरुआत आज वित्त विधेयक के साथ होने जा रही है. लोकसभा में आज विचार और पारित किए जाने के लिए वित्त विधेयक पेश हुआ जिस पर चर्चा हो रही है. वहीं, राज्यसभा में आज तेल क्षेत्र (विनियमन और विकास) संशोधन विधेयक 2024 लोकसभा की ओर से प्रस्तावित संशोधनों पर विचार और सहमति से संबंधित प्रस्ताव आना है. राज्यसभा में आज से बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2024 पर भी चर्चा की शुरुआत होनी है.
बिहार के आरा से सीपीआई-एमएल (एल) के सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा बजट का पैसा नीचे लूटा जा रहा है. इस लूट पर रोक लगाया जाए. बीडीओ-सीडीओ राजा बने हुए हैं, एसडीएम महाराजा बने हुए हैं और डीएम का व्यवहार चक्रवर्ती सम्राट की तरह है. उन्होंने बिहार विधानसभा से पारित 65 फीसदी आरक्षण के प्रस्ताव को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग करते हुए कहा कि पूरे देश में जाति जनगणना कराई जाए. बटाईदारों को पहचान पत्र दिलवाया जाए. ऑनलाइन व्यापार को सीमित किया जाए. सहारा के आवेदकों में से 90 फीसदी के आवेदन तकनीकी खामी दिखाकर खारिज किए जा रहे हैं. उन्हें एजेंट्स के माध्यम से पैसा दिलवाया जाए.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि राणा सांगा की बात कही गई. विपक्ष के नेताओं से कहना चाहता हूं कि हमारे पूर्वज, हमारे नायक, भारत के गौरव, इनको अपमानित करने का बार-बार प्रयास करते हैं. वोटबैंक के लिए स्वाभिमान को कितनी चोट पहुंचाओगे, कितना नीचे गिर जाओगे.
यह भी पढ़ें: 'राणा सांगा अगर आज जिंदा होते तो तुम...', लोकसभा में विपक्ष पर बरसे अनुराग ठाकुर
लोकसभा की कार्यवाही 8 बजे तक के लिए बढ़ा दी गई है. शाम छह बजे आसन से दिलीप सैकिया ने सदन की सहमति से सदन की कार्यवाही का समय 8 बजे तक के लिए बढ़ाने की घोषणा की.
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि यहां पर एक बात कही गई कि कब्रें क्यों खोद रहे हो. मैं भी कहना चाहूंगा कि दुनिया कहां से कहां चली गई. इनके आदर्श तो शिवाजी महारा, महाराणा प्रताप होने चाहिए थे लेकिन ये मुगलिया सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं. राणा सांगा की बात कही गई. विपक्ष के नेताओं से कहना चाहता हूं कि हमारे पूर्वज, हमारे नायक, इनकी छवि धूमिल करने की बार-बार कोशिश की गई. आज अगर राणा सांगा जिंदा होते तो तुम कोने में बैठकर टोपियां सिल रहे होते. तुष्टिकरण की राजनीति के चलते मुस्लिम तुष्टिकरण में मशगूल कांग्रेस, तुम जिन्ना का मुल्क बनाना चाहते हो. हम जिन्ना का मुल्क कभी नहीं बनने देंगे.
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से बीजेपी के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने वित्त विधेयक के समर्थन में बोलते हुए कहा कि 11 साल पहले जब नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, तब हालत कोई अच्छी नहीं थी. अनिश्चितता के दौर से यहां तक लाने का अद्भुत काम किसी ने किया है तो मोदी जी ने किया है. मोदी सरकार काम करती है, वादे पूरे करती है, बदलाव लाती है. रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म केवल नारा नहीं है. इस बिल में हम 140 करोड़ भारतीयों के भविष्य और उनकी आकांक्षाओं के बारे में बात करते हैं. सरकारों का प्रयास रहता है कि कैसे खजाना भरा जाए लेकिन मोदी सरकार ने इस बजट और वित्त विधेयक में इस बात का प्रयास किया है कि कैसे लोगों की जेब में पैसा जाए. विपक्ष के सदस्यों को इतना ही कहूंगा कि दुनिया उम्मीद के साथ भारत की ओर देख रही है. सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था आज भी भारत है और अगले 10 साल तक भारत ही रहने वाला है. इस वित्त विधेयक में हर भारतीय को सफल होने का मौका दिया गया है.
तमिलनाडु के चेन्नई उत्तर लोकसभा सीट से डीएमके सांसद डॉक्टर कलानिधि वीरास्वामी ने तीन भाषा नीति का विरोध करते हुए कहा कि जब उत्तर के लोग हिंदी छोड़ दूसरी भाषा नहीं बोलते, आप हमसे कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि हम तीन भाषा नीति को लागू करें. उन्होंने सदन में स्पष्ट कहा कि हमारे मुख्यमंत्री साफ कह चुके हैं कि हम तीन भाषा पॉलिसी लागू नहीं करेंगे. डीएमके सांसद ने जीएसटी को टैक्स टेररिज्म बताया.
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि 140 करोड़ की आबादी में से केवल 56 लाख लोग टैक्स देते हैं. ये देश का इंजन हैं, विकास में योगदान देते हैं. उन्होंने आयकर विभाग को अधिक पावर दिए जाने पर भी सवाल उठाए और कहा कि जरूरी वस्तुओं पर अरबपति और विश्वकर्मा, सब बराबर जीएसटी देते हैं. महुआ ने शिक्षा और स्वास्थ्य बजट में गिरावट के आंकड़े गिनाए और कहा कि देश की जनता को वह दीजिए, जिसकी वह हकदार है. मनरेगा के तहत हायर डिमांड के बावजूद आवंटन उतना ही है जितना पिछले साल था. आज 81 करोड़ लोग पांच किलो मुफ्त राशन प्राप्त कर रहे हैं. श्रम कार्ड देखें तो आठ करोड़ लोग और मुफ्त राशन के हकदार हैं जिन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा. उन्होंने चुनाव आयोग और चुनाव के लिए आवंटित बजट का उल्लेख करते हुए कहा कि आयोग वीवीपैट मशीन, पर्ची देने से इनकार क्यों कर देता है. महुआ मोइत्रा ने छह लाख से अधिक अपील पेंडिंग होने का हवाला दिया और कहा धनकुबेरों के देश छोड़ने से संबंधित आंकड़े और ऐसी कंपनियों से बीजेपी को मिले चंदे से संबंधित आंकड़े भी गिनाए. इस पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आपत्ति करते हुए ऑथेंटिकेट करने की मांग की. महुआ मोइत्रा ने कहा कि ईडी के 97 फीसदी केस विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ दर्ज हैं.
बीजेपी सांसद डॉक्टर निशिकांत दुबे ने कहा कि कांग्रेस भी जब सत्ता में होती थी, हम भी कहते थे कि ये टाटा की सरकार है. ये बिरला की सरकार है. रिलायंस इंडस्ट्री 1966 में आई और 1987 तक रिलायंस इंडस्ट्री एक रुपये टैक्स नहीं देती थी. राजीव गांधी उसे परेशान करने के लिए बेनामी संपत्ति एक्ट लेकर आए. इस पर कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री की छवि धूमिल करने के लिए आरोप लगा रहे हैं. इस पर कानून राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि निशिकांत दुबे ने कोई आरोप नहीं लगाया है, बस फैक्ट बताया है. निशिकांत दुबे ने कहा कि मैंने केवल इतना कहा है कि कानून बनाए हैं तो रूल बनाओगे न. उन्होंने हसन अली और काशीनाथ टपोरिया का उदाहरण देते हुए कहा कि घोड़े का व्यापार करने वाला एक आदमी जिसने 2007 तक कोई टैक्स नहीं दिया, आप उसके यहां रेड करते हो. उन्होंने बोफोर्स से जुड़े विन चड्ढा के केस का भी उदाहरण दिया और कहा कि आपने ही फिर कहा कि हमने क्वात्रोचि समेत सभी आरोपियों को बाहर कर दिया. आप हमें परेशान करना चाहते हो. डॉक्टर दुबे ने कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे पी चिदंबरम ने आईटीए वन एग्रीमेंट साइन करने का उल्लेख करते हुए कहा कि आपने जीरो परसेंट कस्टम ड्यूटी साइन कर लिया. पूरी दुनिया आईटीए टू साइन करने के लिए कह रही है लेकिन हमने कह दिया कि नहीं करेंगे.
राज्यसभा में कर्नाटक के मुस्लिम आरक्षण पर गतिरोध के कारण कार्यवाही नहीं चल सकी. हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित हो गई है. 2.30 बजे उच्च सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद आसन से डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
लोकसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा चल रही है. कांग्रेस की ओर से तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने चर्चा की शुरुआत की. शशि थरूर ने केरल के साथ भेदभाव की बात कही और ये भी कहा कि देश में केवल दो फीसदी लोग ही इनकम टैक्स देते हैं. उन्होंने बेरोजगारी को इसकी वजह बताया है. शशि थरूर के बाद झारखंड के गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने चर्चा आगे बढ़ाई. वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही फिर से हंगामा हो गया. हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तेल क्षेत्र विनिमय विधेयक में संशोधन से जुड़े लोकसभा के प्रस्ताव सदन की सहमति के लिए पेश किया.
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इससे पहले आसन से डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने सदन को शिबू सोरेन और हरभजन सिंह की ओर से पूरे सत्र के दौरान सदन से गैरहाजिर रहने की अनुमति मांगने की सूचना दी. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन ने स्वास्थ्य कारणों, हरभजन सिंह ने पहले की प्रतिबद्धताओं के कारण पूरे सत्र के लिए अवकाश मांगा है. सदन की सहमति लेकर आसन ने दोनों सदनों का अवकाश स्वीकृत कर दिया.
नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि अभी विपक्ष के नेता ने कहा कि हम संविधान की रक्षा करने वाले हैं. इस दौरान विपक्ष के सदस्य माफी मांगो, माफी मांगो के नारे लगाने शुरू कर दिया. इस पर जेपी नड्डा ने ट्रेजरी बेंच के सदस्यों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इनको बोलूं मैं. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की झूठ बोलने की परंपरा रही है. कर्नाटक की सरकार ने ठेकेदारों को चार फीसदी आरक्षण देने का प्रस्ताव पारित किया है. ये आंबेडकर के रखवाले बनते हैं. आंबेडकर और सरदार पटेल ने धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया. इन्होंने तेलंगाना में ओबीसी-एससी एसटी का हक मारकर मुस्लिमों को आरक्षण देने का काम किया है. बैकडोर से इन्होंने मुस्लिमों को ओबीसी में शामिल कर आरक्षण देने का काम किया है. मेरे बयान के बाद डीके शिवकुमार ने बयान दिया है कि कांग्रेस ने संविधान दिया है और इसे बदलने का अधिकार भी कांग्रेस को है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता से बाहर रहकर बौखला गई है.
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सुबह एक बात यहां निकली- संविधान को बदलने की. चंद सदस्यों, खासकर मंत्री रिजिजू ने ये मुद्दा उठाया. उसका समर्थन नेता सदन ने भी किया. यही कहना है कि ऐसी कोई बात कर्नाटक के मंत्री ने नहीं कहा है. हमारी तरफ से कोई नहीं भी कहेगा. संविधान बदलने की बात जो आती है, वह उधर से आती है. यह कहना चाहता हूं कि आप निष्पक्ष तरीके से सोचिए, क्या भागवत जी ने नहीं बोला. कई सांसद बोले. यहां तक कि संघ और बीजेपी के लोग बोले कि अगर हमको दो तिहाई बहुमत मिला तो हम संविधान बदलकर रहेंगे. संविधान रक्षा की बात हमने की है और उसकी रक्षा हम किसी भी कीमत पर करेंगे. एक जज जिसके घर में पैसे मिले, उस बात को दबाने के लिए ये संविधान की बात ले आ रहे हैं.
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. दोनों ही सदनों में कार्यवाही की शांतिपूर्ण शुरुआत हुई है. दोनों ही सदनों में सदस्य आज की कार्यसूची में अपने नाम के आगे अंकित प्रपत्र प्रस्तुत कर रहे हैं. राज्यसभा में मिथिलेश कुमार ने अनुसूचित जाति और जनजाति के कल्याण संबंधी समिति 2024-25 के तीसरे प्रतिवेदन की प्रति सभापटल पर रखा.
इंडिया ब्लॉक के छात्र संगठनों ने आज संसद मार्च का ऐलान किया था. छात्र संगठनों के प्रदर्शन में शामिल होने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जंतर-मंतर पहुंचे. राहुल गांधी ने इस दौरान छात्र संगठनों के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आरएसएस शिक्षा तंत्र को खा रहा है. उन्होंने छात्रों से केवल दिल्ली में नहीं, हर शहर-यूनिवर्सिटी और गांव-गली-मोहल्लों में विरोध-प्रदर्शन करने का आह्वान किया.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे के कारण स्पीकर ओम बिरला ने 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी. 12 बजे कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सदन में कर्नाटक के मुस्लिम आरक्षण और डिप्टी सीएम की ओर से संविधान बदलने के बयान का मुद्दा उठा दिया. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू होते ही संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कर्नाटक के मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में धर्म के नाम पर कोई रिजर्वेशन नहीं हो सकता है. कांग्रेस पार्टी का वरिष्ठ नेता संवैधानिक पद पर बैठकर जब यह कहता है कि मुस्लिम आरक्षण देने के लिए संविधान बदला जाएगा, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आप वहां संविधान बदलने की बात करते हो और यहां बाबा साहब की फोटो लेकर के नाटक करते हो. हमारी मांग है कि संवैधानिक पद पर बैठे उस व्यक्ति को तुरंत बर्खास्त करें. संविधान की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी होनी चाहिए.
कर्नाटक के मुस्लिम आरक्षण पर संसद में भारी हंगामा हुआ. संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही ट्रेजरी बेंच के सदस्यों ने कर्नाटक के मुस्लिम आरक्षण को लेकर विपक्ष पर हल्ला बोल दिया. हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसका जवाब देते हुए कहा कि बाबा साहब ने देश का संविधान बनाया. उसे कोई बदल नहीं सकता. इसकी रक्षा के लिए हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली है. किसने कह दिया कि हम संविधान बदलने जा रहे हैं. इस पर किरेन रिजिजू ने कहा कि मुस्लिम लीग की पॉलिसी को जिसे बाबा साहब ने रिजेक्ट कर दिया था, उसे लागू कर कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब की इज्जत को मिट्टी में मिलाने का काम किया है. किरेन रिजिजू ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम का सदन में दिया वक्तव्य भी सुनाया और कांग्रेस अध्यक्ष को कार्रवाई करने की चुनौती दी.
राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो संविधान की रक्षक बनती है. बाबा साहब ने स्पष्ट कहा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता. लेकिन कांग्रेस की सरकार ने साउथ में मुस्लिम धर्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट में चार फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया है. जेपी नड्डा ने इसे ऑथेंटिकेट किया और कहा कि कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने वहां के सदन में कहा है कि जरूरत पड़ी तो हम संविधान को बदलेंगे और ये लोग संविधान के बड़े रक्षक बनते हैं. वहां संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम किया गया है. विपक्ष के नेता को इसका जवाब देना चाहिए.
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया. मुस्लिम आरक्षण पर राज्यसभा में ट्रेजरी बेंच के सदस्यों ने हंगामा किया. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुस्लिम आरक्षण के लिए बाबा साहब के बनाए संविधान को क्यों बदलना चाहती है, कांग्रेस के अध्यक्ष जो इस सदन में विपक्ष के नेता भी हैं, उनको जवाब देना चाहिए.