संसद के चालू बजट सत्र के छठे दिन लोकसभा में बजट पर चर्चा हो रही है. वहीं, राज्यसभा में आज प्राइवेट मेंबर्स बिल पर चर्चा हुई. राज्यसभा में चाइल्ड सेक्सुअल अब्यूज से संबंधित प्राइवेट मेंबर बिल पर चर्चा हुई. एक दिन पहले संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन के मुद्दे पर हंगामा किया था. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दोनों सदनों में इस मुद्दे पर बयान दिया था.
लोकसभा की कार्यवाही 10 फरवरी को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
आजाद समाज पार्टी के सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर ने बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि गरीबों को बजट से बहुत आशा थी, लेकिन जब बजट आया तो निराशा थी. उन्होंने एससी-एसटी के बजट में कटौती का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि सरकार ने हालात सुधार दिए हैं. धरातल पर क्या है, यह किसी से छिपा नहीं है. चंद्रशेखर ने पीएम पोषण योजना में बजट कटौती, प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान और अन्य योजनाओं में कटौती का जिक्र करते हुए सरकार को घेरा. उन्होंने मेडिकल की महंगी पढ़ाई का भी मुद्दा उठाया और कहा कि बजट में वकीलों के लिए कुछ नहीं है. चंद्रशेखर ने कहा कि हम यहां इसलिए खड़े हैं क्योंकि बॉर्डर पर हमारी सेना खड़ी है. उनके वेतन को कम से कम टैक्स फ्री किया जाए. सेना और अर्द्धसैनिक बलों को कर मुक्त किया जाना चाहिए. किसान, मजदूर के लिए कुछ नहीं हुआ. मनरेगा में काम नहीं मिल रहा. सफाईकर्मियों के लिए कुछ नहीं है. सफाईकर्मी सीवर में मरते हैं, ये पूरे देश का अपमान है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. बेटियों की रक्षा होनी चाहिए. जब तक बेटियों की रक्षा नहीं होगी, देश मजबूत नहीं होगा.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र सिंह मलिक ने सरकार पर किसानों को कर्ज के जाल में फंसाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आप कहते हो कि हमने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दी. हम कहते हैं कि आप किसान को कर्ज के जाल में फंसा रहे हो. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि किसान को कर्जा मुक्त करो. हरेंद्र मलिक ने सरदार डल्लेवाल का पता करने की अपील करते हुए ये भी मांग की है कि किसान आंदोलन में आंसू गैस के गोले छोड़ने के मामले की जांच कराकर दोषी अधिकारियों को सस्पेंड किया जाए.
राज्यसभा की कार्यवाही 10 फरवरी, सोमवार को 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. लोकसभा की कार्यवाही जारी है. लोकसभा में बजट पर चर्चा चल रही है.
यह भी पढ़ें: 'हाफ ट्रूथ, हाफ अकाउंटेबिलिटी, हाफ फेडरलिज्म...', सीता हरण प्रसंग का जिक्र कर अभिषेक बनर्जी ने सरकार को घेरा
राज्यसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद डॉक्टर फौजिया खान की ओर से लाए गए चाइल्ड सेक्सुअल अब्यूज से संबंधित प्राइवेट मेंबर बिल पर चर्चा जारी है. इस बिल पर बोलते हुए बीजेपी सांसद डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने विरोधी एनसीपी सांसद फौजिया खान की तारीफ की. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से फौजिया जी का बड़ा प्रशंसक हूं. ये जब भी कोई विषय लाती हैं तो संवेदनशील विधेयक ही लाती हैं. यह भी कह सकता हूं कि ये सही आदमी हैं लेकिन गलत जगह पर हैं. इसी बीच विपक्षी बेंच से किसी सदस्य ने कुछ कहा. इस पर बीजेपी सांसद ने कहा कि आप भी अच्छे आदमी हैं, मैंने तो आपको पिछले बजट सेशन में ही खुला आमंत्रण दिया था कि आ जाइए इधर. राधा मोहन दास अग्रवाल की स्पीच के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब विपक्ष की ओर से किसी ने कुछ कहा. इस पर बीजेपी सांसद ने कहा कि आपके सिस्टम पर दो दिन तक बोल सकता हूं, वहां का प्रभारी भी रहा हूं. आप हमारी तारीफ करेंगे, हम आपकी.
सपा सांसद राजीव राय ने वसीम बरेलवी के शेर 'वो झूठ बोल रहा था बड़ी सलीके से...' को कोट करते हुए कहा कि 12 लाख तक टैक्स छूट की घोषणा यहां हुई, बाहर मीडिया ने 45 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचा दिया. सच्चाई ये है कि 7.4 करोड़ लोग केवल इनकम टैक्स भरते हैं. इनमें से 5 करोड़ लोग नील भरते हैं. मुश्किल से ऐसे लोग होंगे जो 8 लाख से 12 लाख के ब्रैकेट में आते होंगे. आपने 20 लाख लोगों को इनकम टैक्स में रिबेट दिया लेकिन हेल्थ इंश्योरेंस, बच्चों की फीस पर मिलने वाले रिबेट छीन लिए. आठवां वेतन जब लागू होगा, सब टैक्स के दायरे में आ जाएंगे. उन्होंने किसानों के कर्ज और किसान आत्महत्या के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने वाले लोग हैं ये. आप किसानों का कर्जा माफ कर दीजिए, हम आपका वंदन-अभिनंदन, स्वागत करेंगे. हम पूर्वांचल से आते हैं जहां दो बीघा, डेढ़ बीघा जोत वाले किसान हैं. वो कर्ज के जाल में फंसते जा रहे हैं. किसानों का कर्ज माफ करें. ये वॉट्सएप यूनिवर्सिटी वाले लोग हैं. 10 लाख प्राइमरी शिक्षकों की पोस्ट खाली है. 30 से 35 परसेंट शिक्षक केंद्रीय विद्यालयों में संविदा पर हैं. देश को आगे बढ़ाने की क्या बात करते हैं. प्रधानमंत्री जी आते हैं, एमबीबीएस की सीटें बढ़ा दिया, ये बढ़ा दिया, वो बढ़ा दिया. हर कॉलेज में पढ़ाई के लिए फैकल्टी की जरूरत होती है. कहीं भी पूरी फैकल्टी नहीं है. हवाई जहाज की बात करते हैं, प्रधानमंत्री आजमगढ़ में हवाई अड़्डे का उद्घाटन किया था. हालत क्या है, आप पता कर लीजिए. आप अवाम पर कुछ ऐसे एहसान करते हैं, आंखें छीन लेते हैं, चश्मे दान करते हैं. ये बजट किसान, नौजवान, शिक्षा, चिकित्सा विरोधी है.
राज्यसभा में प्राइवेट मेंबर्स बिल की कार्यवाही शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल से टीएमसी की राज्यसभा सांसद मौसम बेनजीर नूर ने दो बिल पेश किए हैं.
अभिषेक बनर्जी ने थ्री इडियट्स का जिक्र करते हुए फिल्म के कैरेक्टर वायरस का जिक्र किया और कहा कि इस बजट में रूट्स पर ध्यान नहीं दिया गया है. आप कमाते हैं, टैक्स देते हैं. आप कुछ खरीदते हैं, उसपे टैक्स. उसे बेचते हैं, उस पर टैक्स. और ये सब आप जिस पैसे से करते है, उस पर भी पहले ही टैक्स दे चुके हैं. देश हकीकत देख रहा है. बीजेपी का मतलब है भाषण, जुमला और प्रोपेगैंडा और एनडीए का मतलब है नॉट डिलीवरिंग एनिथिंग.
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बजट की तुलना सीता हरण के प्रसंग से की और कहा कि जिस तरह से माता सीता का हरण हुआ था, उसी तरह जनता को भ्रमित कर वित्तीय स्थिरता से दूर कर दिया गया है. क्रोनी कैपिटलिज्म की तुलना रावण से करते हुए उन्होंने अर्थव्यवस्था को उनके हवाले करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बस सपनों का जिक्र करती है जो हकीकत से कोसो दूर है. अभिषेक बनर्जी ने एनडीए सरकार पर आधा सच बोलने का आरोप लगाया और महाराष्ट्र की लाडकी बहन योजना से लेकर एमएसपी की गारंटी के वादे तक का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले एनडीए सरकार ने एलपीजी सिलेंडर सबके लिए देने का वादा किया था. महंगाई के कारण 1 करोड़ 20 लाख परिवार 2022-23 में एक बार भी सिलेंडर रिफिल नहीं करा सके. अभिषेक बनर्जी ने सरकार पर गरीबों से लेकर अमीरों को देने का आरोप लगाया और कहा कि ये रिवर्स रॉबिनहुड है. कॉर्पोरेट टैक्स में छूट आर्थिक न्याय नहीं है. हाफ फेडरलिज्म है. बिहार में बीजेपी की सहयोगी जेडीयू के 12 सांसद हैं. बीजेपी के भी 12 सांसद हैं. बंगाल में भी 12 सांसद बीजेपी के हैं लेकिन बंगाल को बजट में कुछ नहीं मिला. ये बांग्ला विरोधी बजट है. बंगाल के 7000 करोड़ मनरेगा के बाकी हैं. 8140 करोड़ ग्रामीण इलाकों में आवास के क्लियर नहीं किए. बंगाल सरकार ने बांग्ला बाड़ी प्रोजेक्ट लॉन्च किया और इसका लाभ लोगों को दे रही है. उन्होंने बंगाल के साथ सौतेले व्यवहार का आरोप लगाते हुए सूबे में पिछले 10 साल में हुए विकास के आंकड़े भी गिनाए. उन्होंने हाफ मिनिस्टर की बात की और कहा कि रेलवे मंत्री भी दो और मंत्रालयों का प्रभार संभाल रहे हैं. इस सरकार ने सत्ता में आते ही रेल बजट समाप्त कर दिया. कितने किलोमीटर रूट पर कवच लगाए, सेफ्टी के लिए क्या किया. अभिषेक बनर्जी ने हाफ आंसर की बात की और पांच ट्रिलियन इकोनॉमी से लेकर माइनॉरिटी बजट में कटौती तक, कई बातें गिनाईं और सरकार को घेरा. हाफ अकाउंटिबिलिटी को लेकर अभिषेक ने सरकार पर वार करते हुए महंगाई का जिक्र किया और सेविंग्स में आई गिरावट, 10 में से 3 ग्रेजुएट के आज भी बेरोजगार होने, जॉब सिक्योरिटी के अभाव का भी मुद्दा उठाया. अभिषेक बनर्जी ने हाफ डिलीवरी की भी बात की और कहा कि बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ योजना से लेकर जनधन योजना तक की बात की और इन योजनाओं से संबंधित डेटा का भी उल्लेख सदन में किया. किसानों की आय दोगुनी करने, हर नागरिक को आवास जैसे वादों की टाइमलाइन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तय समय कब का बीत चुका और ये वादे अधूरे हैं. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों से अधिक कंपनियों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है.
बजट पर चर्चा के दौरान यूपी के प्रतापगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर शिवपाल सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री जब विदेश जाते हैं तब कहते हैं कि बुद्ध की धरती से आया हूं. लेकिन देश में उनका नाम तक नहीं लेते. क्योंकि वे जानते हैं कि बुद्ध का नाम लिया तो उनकी ही पार्टी के कई लोग उनसे नाराज हो जाएंगे. क्योंकि वे नहीं चाहते कि बुद्ध को देश में इतना सम्मान मिले. उन्होंने अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन का मुद्दा उठाते हुए नमस्ते ट्रंप जैसे आयोजनों और अबकी बार ट्रंप सरकार जैसे नारों का भी उल्लेख कर पीएम को घेरा. सपा सांसद ने कहा कि पीएम कहते हैं कि जाति की बात करना कुछ लोगों का फैशन हो गया है. वे (पीएम) खुद ये कहते हैं कि मैं पिछड़ी जाति से हूं, मेरी मां दूसरे के घरों में बर्तन मांजती थी.
विपक्षी सांसदों ने बजट पर चर्चा की शुरुआत के समय सदन में वित्त मंत्री के मौजूद नहीं होने को लेकर आपत्ति की. इस पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वित्त मंत्री कल भी यहां थीं, उससे पहले भी थीं लेकिन सदन में गतिरोध के कारण चर्चा शुरू नहीं हो सकी. उन्होंने सदन को ये आश्वस्त किया कि राज्य मंत्री यहां हैं, मैं उनको यह सूचित करूंगा कि अब सदन में चर्चा शुरू हो गई है. चर्चा शुरू होनी चाहिए. दिलीप सैकिया ने हंगामे के बीच धर्मवीर गांधी से बोलने के लिए कहा. धर्मवीर गांधी के नहीं बोलने पर दिलीप सैकिया ने कहा कि आप नहीं बोलना चाहते तो अगले स्पीकर को मौका दूंगा, आपको मौका बाद में मिलेगा फिर. दिलीप सैकिया ने गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम भी ले लिया. विपक्षी सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई. केसी वेणुगोपाल ने वित्त मंत्री के सदन में मौजूद नहीं होने को लेकर आपत्ति जताई. अनुराग ठाकुर ने कहा कि इनके पास तर्कों की कमी है, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी सदन में मौजूद हैं. यूपीए की सरकार में हम भी विपक्ष में थे, तब इनकी सरकार के वित्त राज्यमंत्री भी लगातार भाषण करते रहे हैं. इसके बाद स्पीकर ओम बिरला आसन पर आए और कहा कि आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं और आगे से यह सुनिश्चित करूंगा कि जब भी पहले वक्ता बोलें, वित्त मंत्री सदन में मौजूद रहें.
कनिमोझी ने तमिलनाडु के मछुआरों की श्रीलंका की सेना की ओर से गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया. उन्होंने तमिलनाडु के 95 मछुआरों के श्रीलंका की जेलों में बंद होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने बार-बार भारत सरकार से इसे लेकर आग्रह किया है लेकिन कोई पहल नहीं हुई.
लोकसभा में प्रश्नकाल समाप्त हो गया है. लोकसभा में प्रश्नकाल की समाप्ति के बाद आसन की ओर से दिलीप सैकिया ने कुछ विषयों पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस मिलने की जानकारी दी और बताया कि इनमें से किसी भी नोटिस को मंजूरी नहीं दी गई है. इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी है. लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के बीच जारी है. वहीं, राज्यसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू हो गई है.
एडवोकेट चंद्रशेखर ने आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत महिलाओं के मानदेय को लेकर सवाल पूछा और ये भी पूछा कि क्या इनको बढ़ाने की कोई योजना है. इसके जवाब में अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उसी क्षेत्र के होते हैं और हम छह घंटे काम लेते हैं. मानदेय समय-समय पर बढ़ाते भी हैं. आयुष्मान से जोड़ने के साथ ही उनका जीवन बीमा भी कराया जाता है. अलग-अलग राज्यों में कहीं 10, कहीं 15 हजार रुपये मानदेय दिया जाता है. मानदेय एक समान नहीं है. यह इस प्रश्न से संबंधित नहीं है. हम डिटेल में आपको उपलब्ध कराएंगे कि किस राज्य में कितना मानदेय दिया जा रहा है. संध्या रॉय ने पोषण वाटिका से संबंधित सवाल पूछा. इसके जवाब में अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि 15 हजार से ज्यादा सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र बन चुके हैं जहां पोषण वाटिकाएं भी हैं.
आयुष्मान भारत योजना के तहत उपचार के पैसे के भुगतान को लेकर सवाल पर नड्डा ने कहा कि केंद्र के स्तर से इसमें कहीं कोई दिकक्कत नहीं है. हमारे तीन तरह के फंड हैं. डॉक्टर प्रभा मल्लिकार्जुन ने आयुष्मान के तहत बीपीएल से बाहर के लोगों को भी शामिल करने से संबंधित सवाल पर जेपी नड्डा ने कहा कि इसमें बीपीएल परिवारों को ही शामिल नहीं किया जाता. सोशियो इकोनॉमिक सर्वे के दौरान चिह्नित किए थे 12 करोड़ 36 लोग, इनको इसमें शामिल किया जाता है और प्रोफेशन के हिसाब से ठेला, रेहड़ी वालों को भी इसमें शामिल किया जाता है.
शताब्दी रॉय ने 38 नकली दवाओं का मुद्दा उठाया. शताब्दी के सवाल पर आयुष मंत्री प्रतापराव गणपति जाधव ने कहा कि यह प्रश्न से संबंधित नहीं है लेकिन जो भी दवाएं मानकों के अनुरूप नहीं मिलतीं, ड्रग इंस्पेक्टर उन पर एक्शन लेते हैं.
मधेपुरा से जेडीयू के सांसद दिनेश चंद्र यादव ने लिक्विड खाद के छिड़काव के लिए छोटी जोत में ड्रोन के इस्तेमाल की दुश्वारियां बताईं और नैनो खाद के छिड़काव का मुद्दा उठाया. इस पर जेपी नड्डा ने कहा कि सरकार नैनो खाद के इस्तेमाल के लिए मजबूर नहीं करती, प्रोत्साहित करती है. उन्होंने यूरिया और डीएपी के रेट भी बताए और कहा कि यूरिया की कीमत 266 रुपये है 45 किलो के बैग की. डीएपी की कीमत 1350 रुपये है. इसे कोरोना काल के बाद भी सरकार ने कीमत नहीं बढ़ने दी. धौरहरा से सपा सांसद आनंद भदौरिया ने यूरिया की किल्लत का मुद्दा उठाते हुए कहा कि क्या मंत्रीजी यह आश्वस्त करेंगे कि आगे ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. जेपी नड्डा ने कहा कि सदन को आश्वस्त करता हूं कि किल्लत नहीं होगी और कभी भी किल्लत नहीं रही. कुछ लोग मुनाफा कमाने का प्रयास करते हैं, राज्य सरकारों को एक्शन लेना चाहिए.
बिहार के शिवहर से जेडीयू की सांसद लवली आनंद ने खाद की कालाबाजारी का मुद्दा उठाया. इसके जवाब में जेपी नड्डा ने एक्शन लेने का काम राज्य सरकार का है. जिलाधिकारी एक्शन लेते हैं और हम यह सुनिश्चित करते हैं कि समय पर खाद किसान को मिल जाए.
आरजेडी सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में आय के असमान वितरण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह राजनीति को भी प्रभावित करती है, आर्थिक व्यवस्था को भी प्रभावित करती है. अगर इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता तो इतना ही कहूंगा कि हम ऐसे ज्वालामुखी पर बैठे हैं जो कभी भी फट सकता है.
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एक सवाल के जवाब में लोकसभा में कहा कि आदिवासी इलाकों में स्वास्थ्य विभाग विशेष काम कर रहा है, अच्छा काम कर रहा है. एमएमआर, आईएमआर और अंडर फाइव मोर्टैलिटी में वैश्विक गिरावट की दर से कहीं अधिक दर से गिरावट आई है. आदिवासी इलाकों में खास ध्यान दिया जा रहा है. एलजेपी सांसद शांभवी चौधरी ने सर्वाइकल कैंसर का मुद्दा उठाया. शांभवी चौधरी ने सर्वाइकल कैंसर से 20 लाख महिलाओं की मौत का जिक्र करते हुए सवाल किया यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम में कब तक शामिल किया जाएगा. इस सवाल पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सरकार ने 30 साल से अधिक उम्र की महिलाओं की स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है. यह इस विषय से संबंधित नहीं है,इस पर अलग से बैठकर बातचीत कर सकते हैं. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने जननी सुरक्षा योजना को लेकर सवाल किया.
राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही आसन की ओर से घनश्याम तिवाड़ी ने अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन को लेकर स्थगन प्रस्ताव के नोटिस मिलने की जानकारी देते हुए कहा गया कि इसमें से किसी नोटिस को स्वीकार नहीं किया गया है. इस विषय पर एक दिन पहले ही विदेश मंत्री ने बयान दिया और सदस्यों ने सवाल भी उठाए जिनका मंत्री ने जवाब दिया था.
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही है. वहीं, राज्यसभा में सूचीबद्ध मामले सभा पटल पर रखे जा रहे हैं. दोनों सदनों में कार्यवाही की शांतिपूर्ण शुरुआत हुई है.
संसद में आज भी अमेरिका से भारतीय नागरिकों के डिपोर्टेशन के मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं. कांग्रेस सांसद मनिक्कम टैगोर ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग को लेकर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
संसद के चालू बजट सत्र का आज छठा दिन है. बजट सत्र के छठे दिन लोकसभा में आज से आम बजट पर चर्चा शुरू होगी. वहीं, राज्यसभा में आज प्राइवेट मेंबर्स बिल लिए जाएंगे. लोकसभा में बजट पर चर्चा की शुरुआत गुरुवार को ही होनी थी लेकिन अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण ऐसा नहीं हो सका. लोकसभा की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक, फिर दो बजे और फिर 3.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. 3.30 बजे कार्यवाही शुरू होने पर हंगामे के बीच ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन पर बयान दिया था. इसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई थी.