संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा आज भी जारी रहेगा. आज से संसद अपने पुराने वक्त के हिसाब से चलना शुरू हो जाएगी. यानी लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही अपने वक्त पर सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक काम करेंगी.
बता दें कि कोरोना काल में संसद को कुछ वक्त बंद रखा गया था, वहीं जब खुली तो राज्यसभा और लोकसभा की अलग-अलग टाइमिंग की गई. कार्यवाही के वक्त सांसद दोनों सदनों में बैठते थे, लेकिन अब पुरानी स्थिति लागू कर दी गई है. दोनों सदन एक साथ चलेंगे, वहीं सांसद अपने-अपने सदन में कुछ अंतर के साथ बैठेंगे.
बीते दिन संसद में कांग्रेस की ओर से पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का मुद्दा उठाया गया था. इसी पर आज भी विपक्ष की ओर से हंगामा किया जा सकता है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी सांसदों ने संसद में इसके लिए स्थगन प्रस्ताव भी दिया है.
वहीं, विधानसभा चुनावों को देखते हुए संसद के बजट सत्र के इस हिस्से को कुछ छोटा किया जा सकता है. वैसे ये सत्र 8 अप्रैल तक चलना है, लेकिन कई विपक्षी दलों ने सत्र छोटा करने की मांग की है. ऐसे में माना जा रहा है कि 27-28 मार्च से पहले ही सत्र समाप्त हो सकता है.