भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर संसद में सोमवार को चर्चा हुई. इस दौरान राज्यसभा में सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) भी स्पीच दिए. चर्चा के दौरान ही वे बीजेपी के एक नेता पर गुस्सा हो गए और खरी-खरी सुना दी. खड़गे ने बीजेपी सांसद नीरज शेखर के द्वारा बीच में बोले जाने पर उन्हें कड़ी फटकार लगाई.
क्या है पूरा मामला?
कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत के मुद्दे पर राज्यसभा में बोल रहे थे. इस दौरान बीजेपी नेता नीरज शेखर ने बीच में टोकते हुए कुछ बोल दिया. इसके मल्लिकार्जुन खड़गे को तेज गुस्सा आ गया. उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा, "तेरे बाप का भी मैं ऐसे ही साथी था. उसे लेकर घूमा. चुप, चुप, चुप बैठ... चुप बैठ."
दरअसल, बीजेपी नेता नीरज शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे हैं. वे साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी में आए और राज्यसभा सांसद बने. इससे पहले वे समाजवादी पार्टी में थे. नीरज शेखर एसपी से राज्यसभा और लोकसभा में सांसद रहे.
यह भी पढ़ें: 'डुबकी मैंने लगाई और ठंड खड़गे जी को लग गई', कांग्रेस अध्यक्ष पर अमित शाह का पलटवार
'संविधान के कारण ही...'
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संविधान के कारण ही 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश करने में सक्षम हुईं, न कि मनुस्मृति के कारण. कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार के 11 साल के शासन पर हमला करते हुए विकास, रोजगार, किसान कल्याण और संघीय ढांचे के मोर्चों पर पूरी तरह फेल होने का आरोप लगाया.
इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बीआर अंबेडकर पर टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि यह उनका "बड़ा अपमान" है और अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.