scorecardresearch
 

बायोमैट्रिक, QR Code और स्मार्ट कार्ड... बजट सत्र के दौरान संसद में विजिटर्स की एंट्री के लिए बदला सिस्टम

दर्शक दीर्घा में प्रवेश के लिए स्मार्ट कार्ड टैप करना होगा और बायोमेट्रिक जांच होगी, उसके बाद ही बैरियर खुलेगा. जाते समय दर्शकों को स्मार्ट कार्ड जमा कराना होगा. अगर कार्ड जमा नहीं कराता है तो उस दर्शक को automatically block blacklist कर दिया जाएगा  और उसकी आगे कभी भी संसद परिसर में एंट्री नहीं होगी.

Advertisement
X
संसद भवन में 13 दिसंबक को हुआ था स्मोक अटैक (फाइल फोटो)
संसद भवन में 13 दिसंबक को हुआ था स्मोक अटैक (फाइल फोटो)

संसद भवन परिसर में दर्शकों के प्रवेश के लिए नई व्यवस्था की गई है. असल में ये बदलाव 13 दिसंबर की घटना के बाद किए गए हैं. सामने आया है कि, संसद में प्रवेश के लिए QR code approval कराना होगा. ये प्रक्रिया तीन स्टेप में होगी.

Advertisement

ऐसे मिलेगा संसद में विजिटर्स को प्रवेश
संसद में प्रवेश के लिए QR code approval कराना होगा. मोबाइल पर क्यूआर कोड आएगा. इसका प्रिंट आउट लाना होगा और साथ में आधार कार्ड भी लाना होगा. इनकी पड़ताल करने के बाद रिसेप्शन पर बायोमेट्रिक होगा और फोटो ग्राफ लिया जाएगा. इसके बाद दर्शक को विजिटर्स गैलरी के लिए स्मार्ट कार्ड जारी होगा. 

जारी किया जाएगा स्मार्ट कार्ड
दर्शक दीर्घा में प्रवेश के लिए स्मार्ट कार्ड टैप करना होगा और बायोमेट्रिक जांच होगी, उसके बाद ही बैरियर खुलेगा. जाते समय दर्शकों को स्मार्ट कार्ड जमा कराना होगा. अगर कार्ड जमा नहीं कराता है तो उस दर्शक को automatically block blacklist कर दिया जाएगा. और उसकी आगे कभी भी संसद परिसर में एंट्री नहीं होगी. एक फरवरी को अंतरिम बजट के लिए दर्शक दीर्घा में प्रवेश के लिए 31 जनवरी शाम चार बजे तक आवेदन हो सकता है. सांसदों से कहा गया कि इस दिन के लिए वे दर्शक दीर्घा के लिए केवल एक ही पास के लिए आवेदन करें.

Advertisement

सांसद के जीवनसाथी को प्राथमिकता दी जाएगी. दर्शक दीर्घा की क्षमता हिसाब से पास बनने पर आगे पास बनना तुरंत बंद कर दिया जाएगा. सांसदों से कहा गया है कि वे अंतरिम बजट के लिए गैलरी पास के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन करें. 

यह भी पढ़िएः 'सदस्यों का निलंबन सदन की गरिमा के लिए, इसका स्मोक अटैक से कोई संबंध नहीं...', ओम बिरला ने लिखी सांसदों को चिट्ठी

13 दिसंबर को संसद में हुआ था स्मोक अटैक
बता दें कि संसद में स्मोक अटैक 13 दिसंबर को हुआ था. इस दौरान शीतकालीन सत्र चल रहा था. इसी दौरान सागर शर्मा और मनोरंजन डी शून्यकाल के दौरान सार्वजनिक गैलरी से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे. उन्होंने वहां पीला धुआं फैला दिया और नारे भी लगाए थे. इसी दौरान सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया. लगभग उसी समय, दो अन्य लोग अमोल शिंदे और नीलम देवी ने संसद परिसर के बाहर "तानाशाही नहीं चलेगी" चिल्लाते हुए भी पीला धुआं छोड़ा था. इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया था और उन पर आतंकवाद का आरोप लगाया गया था.

संसद में स्मोक अटैक के बाद हुआ था हंगामा
इस घटना के बाद विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से संसद में बयान देने की मांग करता रहा, जिसकी वजह से विपक्षी सांसदों ने संसद की मर्यादाओं का उल्लंघन भी किया, जिसको देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा सभापति ने कई विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया था, जिसके बाद विपक्ष की ओर से संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान टीएमसी के एक सांसद ने राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री भी की, जिसके बाद काफी हंगामा मचा.

Advertisement

यह भी पढ़िएः Budget 2024: कप्तान निर्मला सीतारमण के साथ टीम में ये खास चेहरे, जिनके कंधों पर बजट का दारोमदार

1 फरवरी को अंतरिम बजट
अगले सप्ताह 1 फरवरी 2024 को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश करेंगी. हर बार की तरह इस बार भी आम लोगों को बजट से खास उम्मीदें हैं. वित्त मंत्री ने पहले ही साफ कर दिया है कि इस बार कोई बड़ा ऐलान नहीं होगा.
 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement