राज्यसभा के उपसभापति चुनाव के लिए नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी, एनडीए प्रत्याशी हरिवंश का समर्थन करेगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सुबह ही ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की थी. इसके बाद नवीन पटनायक ने हरिवंश का समर्थन करने का ऐलान किया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार सुबह इसी मसले पर केंद्र सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना संक्रमण के आंकड़े इस हफ्ते 50 लाख का पार कर लेंगे और एक्टिव केस भी दस लाख से अधिक हो जाएंगे.
पूरी खबर पढ़ें: राहुल का वार- इस हफ्ते हो जाएंगे 50 लाख कोरोना केस, PM मोर के साथ व्यस्त हैं
देश की संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा में आज (सोमवार) उपसभापति पद के लिए चुनाव है. उप सभापति पद के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. एनडीए की ओर से जेडीयू के हरिवंश नारायण सिंह एक बार फिर से उम्मीदवार हैं. वहीं, विपक्ष की ओर से आरजेडी के सांसद मनोज झा मैदान में हैं. हरिवंश सिंह और मनोज झा दोनों की राजनीतिक पृष्ठभूमि बिहार है.
ये भी पढ़ें- मनोज झा बनाम हरिवंश: जानें राज्यसभा उपसभापति का चुनाव कैसे होता है?
उमर खालिद की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि येचुरी, योगेंद्र यादव, जयति घोष और अपूर्वानंद का नाम लेने के बाद उमर खालिद की गिरफ्तारी ने दिल्ली हिंसा की जांच में दिल्ली पुलिस के कुकृत्य को सामने ला दिया है. यह पुलिस द्वारा जांच की आड़ में शांतिपूर्ण कार्यकर्ताओं को फंसाने की साजिश है.
Umar Khalid's arrest by Delhi police after naming Yechury, Yogendra Yadav, Jayati Ghosh& Apoorvanand, leaves no doubt at all about the malafide nature of it's investigation into Delhi riots. It's a conspiracy by the police to frame peaceful activists in the guise of Investigation
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) September 14, 2020
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीती रात उमर खालिद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उमर खालिद को पूछताछ के लिए तलब किया था. स्पेशल सेल के दफ्तर में रात 11 बजे से 1 बजे तक पूछताछ के बाद उमर खालिद को गिरफ्तार कर लिया गया. इस गिरफ्तारी का कई लोग विरोध कर रहे हैं.