scorecardresearch
 

Monsoon Session 2021: संसद के मॉनसून सत्र में विपक्ष के तीरों से कैसे निपटेगी मोदी सरकार? जानें क्या है तैयारी

विपक्ष को काउंटर करने के लिए सरकार ने अपने मंत्रियों और सांसदों को पूरी तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए हैं. बीजेपी सांसदों को अधिक से अधिक सदन में रहने को कहा गया है. 

Advertisement
X
parliament monsoon session 2021
parliament monsoon session 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मॉनसून सत्र-2021 में 6 ऑर्डिनेंस और 23 बिल आने हैं
  • बीजेपी सांसदों को अधिक से अधिक सदन में रहने को कहा गया है

मॉनसून सत्र (Monsoon Session) आज (19 जुलाई) से शुरू हो रहा है. एक तरफ जहां विपक्षी दल सरकार को घेरने की तैयारी में हैं, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के हमलों को फेल करने के लिए सरकार ने भी बड़ी प्लानिंग की है. सत्र के दो चार दिन भले ही हंगामे में चले जाएं, लेकिन सरकार के पास अपने कामकाज का बड़ा एजेंडा है. 

Advertisement

विपक्ष को काउंटर करने के लिए सरकार ने अपने मंत्रियों और सांसदों को पूरी तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए हैं. बीजेपी सांसदों को अधिक से अधिक सदन में रहने को कहा गया है. 

बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा का मामला

अगर विपक्ष के अपने मुद्दे हैं तो बीजेपी के भी अपने मुद्दे हैं. जनसंख्या नीति की बात हो या फिर बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा का मामला, बीजेपी भी अपने सियासी बारूद के साथ तैयार है. बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कहा है कि बंगाल हिंसा से प्रभावित लगभग 6000 से 7000 लोग दिल्ली में शरण लिए हुए हैं. उनको लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया जा सकता है. 

इन खास विधयकों पर रहेगा सरकार जोर

सरकार डीएनए प्रौद्योगिकी, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए प्रस्तावित कानून, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान और न्यायाधिकरण सुधार से जुड़े विधेयक पारित कराने की कोशिश करेगी. नए विधेयकों में से एक विवादास्पद आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक है जो उस अध्यादेश की जगह लेगा जिसमें रक्षा उत्पादन इकाइयों में प्रोटेस्ट पर बैन लगाया गया है. इसके अलावा एक नया सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक लाने की भी तैयारी है. इस विधेयक पर भी हंगामा छिड़ सकता है.

Advertisement

मॉनसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में विपक्ष से सरकार की मंत्रणा 

पहले दिन ये विधयक पेश करेंगी वित्त मंत्री 

मॉनसून सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फैक्टरिंग रेगुलेशन एक्ट, 2011 में संशोधन करने के लिए लिए फैक्टरिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2020 पेश करेंगी. वहीं, मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद कैबिनेट मंत्री बनाए गए पशुपति कुमार पारस राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान, उद्यमिता और प्रबंधन विधेयक, 2021 पेश करेंगे.

जनसंख्या नियंत्रण पर प्राइवेट मेंबर बिल 

जनसंख्या नियंत्रण कानून कवायद तेज है. 6 अगस्त को प्राइवेट मेंबर बिल (Pvt member bill) पर राज्यसभा में चर्चा होगी. बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा का जनसंख्या नियंत्रण (Population control)  को लेकर प्राइवेट मेंबर बिल पेश हो चुका है. 6 अगस्त को राकेश सिन्हा के प्राइबेट मेंबर बिल पर चर्चा हो सकती है. वहीं, गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला भी जनसंख्या नियंत्रण पर निजी बिल पेश करेंगे.

बता दें कि मॉनसून सत्र 13 अगस्त को खत्म होगा. इस दौरान कामकाज के 19 दिन मिलेंगे. इसमें 6 ऑर्डिनेंस और 23 बिल आने हैं. कई बिल का नोटिस दे दिया गया है. कई बिल अभी प्रोसेस में हैं. 

Advertisement
Advertisement